Sunday, December 13, 2020

बीकानेर :- ठंडी हवाओं के कारण ठंडक बढ़ी और लोगों को ठिठुरा दिया

 


बीकानेर। बीकानेर में रविवार को सुबह देर तक बादल छाए रहे। इस दौरान चली ठंडी हवाओं के कारण ठंडक बढ़ी और लोगों को ठिठुरा दिया। रविवार सुबह हल्का कोहरा रहा और सुबह नौ बजे तक बादल छाए रहे। इस दौरान चली सर्द हवाओं के कारण सडक़ें सूनी सूनी नजर आई और लोग घरों में ही दुबके रहे। सुबह सूरज के दर्शन भी देरी से ही हुए। चाय की थडिय़ों व चायपट्टी की कचौड़ी पकौडी की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी गई। सुबह नौ बजे करीब सूरज की हल्की किरणें नजर आई। इसके बाद लोगों ने घरों से निकलना शुरू किया और सडक़ों पर भी चहल पहल देखी गई।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home