Sunday, December 13, 2020

राजस्थान नगर निकाय चुनाव: नतीजों का हुआ एलान, जानें कांग्रेस - बीजेपी में किसने जीतीं ज्यादा सीटें

 


जयपुर: राजस्थान के 12 जिलों के 50 नगर निकायों में 1775 वार्ड सदस्यों यानी पार्षद के लिए शुक्रवार को हुए मतदान के परिणाम रविवार को घोषित किए गए जिसके मुताबिक कांग्रेस ने 544 सीटों पर और भाजपा ने 468 सीटों पर जीत दर्ज की है. राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता के अनुसार रविवार को घोषित 50 नगर निकायों के परिणामों में कांग्रेस के 544 उम्मीदवार, भाजपा के 468, बसपा के सात, भाकपा और माकपा के दो-दो उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की हैं.

प्रवक्ता के मुताबिक 12 जिलों की 50 निकायों में 43 नगर पालिका और सात नगर परिषदों में 1775 वार्ड हैं. मतदान के लिए यहां 2,622 मतदान केंद्र बनाए गए थे और कुल 14 लाख 32,233 मतदाता पंजीकृत हैं.पार्षदी के लिए कुल 7,249 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. इन निकायों में अध्यक्ष या सभापति पद के लिए 14 दिसंबर को लोक सूचना जारी होगी. अध्यक्ष का 20 दिसंबर को व उपाध्यक्ष का 21 दिसंबर को निर्वाचन होगा. 

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home