Wednesday, March 15, 2023

अवैध हथियार सहित दो गिरफ्तार व एक नाबालिग को किया पिस्टल सहित निरुद्ध

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। अवैध हथियार तस्कारों के खिलाफ बीकानेर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए दो बदमाश व एक नाबालिग को निरुद्ध किया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद किए है। एएसपी हरीशंकर के नेतृत्व में डीएसटी, कोटगेट, पुलिस ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह जानकारी एएसपी हरीशंकर ने दी। उन्होंने बताया कि फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि वे हथियार किससे से खरीदा और क्यों खरीदा।


पुलिस थाना सदर जिला चुरु के वांछित एच.एस पृथ्वीराज उर्फ सोनू पुत्र श्री रामावतार सोनी जाति सोनी उम्र 28 साल निवासी शिव कॉलोनी वार्ड नम्बर 23, जिला चुरु को धारदार हथियार चाकू सहित व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए गए विशेष अभियान में स्थाई वारंटी संदीप सिंह पुत्र हरिसिंह जाति राजपुत उम्र 38 साल निवासी तिलक नगर, जेएनवीसी बीकानेर को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। तथा आर्म्स एक्ट में प्रभावी कार्यवाही करते हुवे एक नाबालिक को किया हथियार पीस्टल सहित निरुद्ध किया गया है।

Labels: ,

मातृ शक्ति दे रही है ब्राह्मण महापंचायत का पीले चावल देकर निमंत्रण

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर के ब्राह्मण समाज की मातृ शक्ति ने आज नेहरू सारदा पीठ महाविद्यालय में पोस्टर विमोचन किया एवं ब्राह्मण समाज को निमंत्रण पीले चावल बांट कर दिये जा रहे है विप्र सेना की जिलाध्यक्ष वीणा पारीक ने बताया कि बीकानेर से जाने वाली महिलायें केसरिया साफा पहन कर ब्राह्मण महापंचायत में अलग थीम में दिखेगी।इस मौके पर भाजपा देहात महिला मोर्चा महामंत्री विमला उपाध्याय ने बताया कि इस ब्राह्मण महापंचायत में महिलाएं ज्यादा से ज्यादा भाग लेवे इसके लिए रूपरेखा तैयार की जा रही है नेहरू सारदा पीठ महाविद्यालय की अध्यक्षा कृतिका पारीक ने डोर टू डोर प्रचार करने की जिम्मेदारी ली। इस मौके पर बीकानेर महिला मोर्चा प्रभारी सीमा पारीक,शिवांगी,नेहा, विजयश्री आदि मौजूद रहे।


Labels:

उपभोक्ता जागरूक हो, कानून मदद के लिए तैयार- दीन दयाल प्रजापत

बीकानेर बुलेटिन





अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत बीकानेर महानगर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष में आज आयुष शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय बंगला नगर बीकानेर मैं जागरूकता संवाद एवं उपभोक्ता क्लब कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रमुख वक्ता उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बीकानेर के अध्यक्ष दीनदयाल प्रजापत एवं कार्यक्रम अध्यक्ष अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत जोधपुर प्रांत के प्रांत अध्यक्ष  शिवकुमार व्यास रहे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में महानगर अध्यक्ष संपत लाल सोनी ने आगंतुकों का परिचय एवं स्वागत किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं महानगर उपाध्यक्ष एडवोकेट अनिल सोनी ने उपस्थित सम्मानित गण एवं छात्र छात्राओं को खरीदे गए सामान पर एमआरपी एक्सपायरी डेट के साथ गुणवत्ता भी देखने की आदत का विकास करने पर बल दिया।

कार्यक्रम के अतिथि प्रांत सह सचिव  मदन सुरोलिया ने मैक्सिमम रिटेल प्राइस पर बारगेनिंग करने, डिब्बा या पाउच पैक प्रोडक्ट पर कंटेंट देखने इत्यादि की जागरूकता विकसित करने का आह्वान किया।

प्रमुख वक्ता एवं मुख्य अतिथि श्री दीन दयाल प्रजापत ने अपने उद्बोधन में उपभोक्ता आंदोलन के प्रारंभिक इतिहास की जानकारी देते हुए कहा की जॉन एफ कैनेडी ने सर्वप्रथम उपभोक्ता अधिकारों की बात कही तब से अंतरराष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है। उसी प्रकार हमारे देश में सन 1986 में उपभोक्ता कानून पारित किया गया तथा 24 दिसंबर से लागू होने के कारण प्रतिवर्ष 24 दिसंबर को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस मनाया जाता है। अब 2019 में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम में व्यापक परिवर्तन हो चुके हैं।

उपभोक्ता जागरूक रहे कानून सदैव सहायक है :

उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग बीकानेर के अध्यक्ष  दीनदयाल प्रजापत ने छात्रों को कार्यशील रहते हुए सदैव जागरूक रह कर उपभोक्ता कानूनों की जानकारी रखने की बात कही। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया कि किसी भी वस्तु को खरीदते समय उसका बिल अवश्य प्राप्त करें यदि उत्पाद अथवा सेवा में कमी हो तो वह क्रय करने पावती हमें प्रतितोष प्राप्त करने में सबसे अधिक सहायक होती है।

प्रत्येक विद्यालय व महाविद्यालय में उपभोक्ता क्लब हो :

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रांत अध्यक्ष शिव कुमार व्यास ने संगठन की जानकारी दी और साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन आदि मैं होने वाले साइबर फ्रॉड को रोकने व उपभोक्ता कानून के प्रचार प्रसार हेतु प्रत्येक विद्यालय तथा महाविद्यालय में सतत कार्यक्रमों का संचालन करने हेतु एक उपभोक्ता क्लब का गठन किया जाना चाहिए।

साला प्रधानाचार्य चरण सिंह चौधरी ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।



कार्यक्रम में प्रांत सह कोषाध्यक्ष रमेश मालू, महानगर संगठन मंत्री शरद चंद्र स्वामी, भारत सोनी सहित अनेक गणमान्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।



Labels:

गंगाशहर में युवक पर कुल्हाड़ी से वार, काट डाला पैर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में बदमाश ने एक युवक पर कुल्हाड़ी से वार कर उसका पैर काट दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। यह मामला मोहल्ला नायकान राणीसर छोटा बास की है। घायल युवक श्रवण नायक पुत्र जगदीश नायक बताया जा रहा है। इस आशय की रिपोर्ट घायल के भाई विष्णु नायक ने गंगाशहर थाने में दी है। रिपोर्ट में इसी मोहल्ले के मुरली नायक पुत्र आत्माराम नायक को नामजद किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने इसी मोहल्ले में 13 मार्च की शाम को उसके भाई श्रवण को जान से मारने की नियत से उस पर कुल्हाड़ी से वार किया। जिससे उसके बायें पैर में गंभीर चोटें आई है। रिपोर्ट के मुताबिक उसके भाई के बाये पैर की नली में से पैर अलग हो गया। उसको पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Labels: ,

163 पेटी अवैध शराब से भरी पिकअप जब्त, दो गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर.नाल. नाल पुलिस ने मंगलवार अलसुबह नाकाबंदी के दौरान अवैध शराब से भरी पिकअप पकड़ी है। दो आरोपियाें को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सदर सीओ शालिनी बजाज ने बताया कि मंगलवार सुबह एनएच-11 पर थाने के सामने नाल सीआई विक्रमसिंह चारण व उनकी टीम ने नाकाबंदी कर रखी थी। तभी बीकानेर की तरफ से पिकअप गाड़ी आई, जिससे कार्टून भरे हुए थे।

पुलिस ने चेक की, तो उनमें शराब भरी हुई थी। पिकअप से 163 कार्टून शराब के जब्त किए। पिकअप चालक तिलकनगर निवासी सुखदेव सिंह पुत्र बालूराम बिश्नोई एवं लक्ष्मण पुत्र चौखाराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस टीम में एएसआई कालूराम, सिपाही हरवीरसिंह, अजीतसिंह, महेश कुमार, विरेन्द्रसिंह, आदि शामिल थे।



Labels: ,