Wednesday, March 15, 2023

गंगाशहर में युवक पर कुल्हाड़ी से वार, काट डाला पैर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर के गंगाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में बदमाश ने एक युवक पर कुल्हाड़ी से वार कर उसका पैर काट दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। यह मामला मोहल्ला नायकान राणीसर छोटा बास की है। घायल युवक श्रवण नायक पुत्र जगदीश नायक बताया जा रहा है। इस आशय की रिपोर्ट घायल के भाई विष्णु नायक ने गंगाशहर थाने में दी है। रिपोर्ट में इसी मोहल्ले के मुरली नायक पुत्र आत्माराम नायक को नामजद किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने इसी मोहल्ले में 13 मार्च की शाम को उसके भाई श्रवण को जान से मारने की नियत से उस पर कुल्हाड़ी से वार किया। जिससे उसके बायें पैर में गंभीर चोटें आई है। रिपोर्ट के मुताबिक उसके भाई के बाये पैर की नली में से पैर अलग हो गया। उसको पीबीएम अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home