Wednesday, February 3, 2021

बीकानेर:- महिला के साथ दुष्कर्म, तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




आज के इस युग में तंत्र विद्या के नाम पर डोगी तांत्रिकों का जमावड़ा लगा हुआ है। ऐसे ही एक तांत्रिक के खिलाफ बीकानेर के जयनारायण पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। महिला के साथ बलात्कार करने वाले कथित तांत्रिक के खिलाफ जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। कथित तांत्रिक ने महिला के साथ बलात्कार किया और जातिसूचक गालियां निकाली और किसी को बताने पर बदनाम करने की धमकी भी दी।

इस संबंध में पीडि़ता ने जेएनवीसी पुलिस थाने में कथित तांत्रिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 354 व एससी एसटी के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। मामले की जांच सीओ ओमप्रकाश करेंगे। यह घटना 25 जनवरी की बताई जा रही है।

नयाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाली दो महिला पटेल नगर स्थित कथित तांत्रिक सत्यनारायण शर्मा के पास गई। तांत्रिक ने ताबीज और झाड़ फूंक से उसके पुत्र को ठीक करने के एवज में उस महिला से 10 हजार रूपए लिए और ताबीज दिया। साथ ही दावा किया कि उसके पुत्र को ताबीज पहनाने के 10 दिवस के भीतर वह ठीक हो जाएगा। 10 दिन बाद महिला का पुत्र बीमारी से ठीक नहीं हुआ तो महिला वापिस तांत्रिक के पास गई तब तांत्रिक ने बकरे की बलि देने और 10 हजार रूपए देने की बात कही। इस दरम्यान महिला के साथ एक महिला और साथ गई। इस महिला ने अपने पौते के ताबीज के लिए 10 हजार रूपए दिए। रिपोर्ट में बताया कि 25 जनवरी को महिला 10 हजार रूपए लेकर वापिस तांत्रिक के पास गई तो इस दरम्यान तांत्रिक ने चन्नामत दिया जिससे वह बेहोश हो गई। बेहोशी के दौरान तांत्रिक ने उसके साथ रेप किया। जब उसे होश आया तो वह निवस्त्र थीं। आरोपी तांत्रिक ने उसे धमकी दी कि अगर किसी को इस बारे में बताया कि तो उसे बदनाम कर देगा। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

Labels: ,

कुंड में डूबने से एक महिला की मौत

बीकानेर बुलेटिन



कुंड में डूबने से एक महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नोखा उपखंड के कंवलीसर गांव में एक विवाहिता मीरा देवी पत्नी सुगनाराम जाति जाट उम्र 38 वर्ष जो अपने घर में बने पानी के कुंड से पानी निकाल रही थी, इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वो कुंड में गिर गई। जिससे उसकी मौत हो गई। महिला की मानसिक स्थिति कमजोर बताई जा रही है। नोखा पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच प्रारंभ की।

Labels: ,

अवैध डोडा पोस्त सहित दो आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान के विभिन्न जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है, इसी प्रकार बीकानेर रेंज द्वारा भी नशे के खिलाफ ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा मेडिकेटड नशा, मादक पदार्थों, जुआ-सट्टा, अवैध हथियारों की धरपकड तथा अपराधों की रोकथाम व अपराधियों की धरपकड हेतु विशेष अभियान चला कर कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को विक्रम तिवाडी उनि. थानाधिकारी पुलिस थाना राजियासर ने मय स्टाफ के विजयनगर फांटा के आगे टॉल की तरफ नाकाबंदी के दौरान बीकानेर की तरफ से आई एक सिल्वर रंग की कार से आरोपीगण सांवरलाल पुत्र भंवरलाल जाति बिश्नोई उम्र 27 साल निवासी कूदसू पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर व निहालचन्द पुत्र मोहनलाल जाति बिश्नोई उम्र 22 साल निवासी उदासर पुलिस थाना पांचू जिला बीकानेर सें 02 प्लास्टिक कट्टो में भरा हुआ अवैध डोडा पोस्त कुल 40 किलोग्राम बरामद कर आरोपीगण को गिरफतार किया। आरोपीगण का जैर सवारी वाहन भी जप्त की गई। जिस पर पुलिस थाना राजियासर में मुकदमा नं. 20/2021 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर तफतीश मदनलाल विश्नोई पुनि. थानाधिकारी पुलिस थारा जैतसर को सुपुर्द की गई। गिरफतार आरोपीगण से अनुसंधान जारी है।

Labels: ,

अधिस्वीकृत पत्रकारों को कैशलैस मेडिक्लेम सुविधा के आवेदन 10 फरवरी तक

बीकानेर बुलेटिन



जयपुर, 3 फरवरी। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए वर्ष 2021-22 के लिए कैशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी हेतु आवेदन लिए जा रहे हैं। सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त श्री महेन्द्र सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार अस्थाई रूप से अधिस्वीकृत पत्रकारों को भी इस वर्ष से कैशलैस मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी सुविधा का लाभ दिया जाएगा। आवेदन पत्र फोरमेट डीआईपीआर की साइट पर दिए गए लिंक http://www.dipr.rajasthan.gov.in/content/dipr/en/cms.html  से डाउनलोड किया जा सकता है।

श्री सोनी ने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग से अधिस्वीकृत पत्रकारों के लिए लागू की गई कैशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी की अवधि 28 फरवरी 2021 को समाप्त होने जा रही है। ऎसे सभी स्थाई एवं अस्थाई रूप से अधिस्वीकृत पत्रकारों को निर्धारित फोरमेट में (उपरोक्त वेबलिंक पर उपलब्ध) कैशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी के लिए अपना आवेदन मय वांछित दस्तावेजों को जिला जनसम्पर्क कार्यालय में 10 फरवरी तक जमा करवाना होगा। ऎसे पत्रकार जिन्हें पूर्व में भी कैशलैस बीमा पॉलिसी का लाभ मिल रहा था, उन्हें भी यह फॉर्म भरना आवश्यक है। 

सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त ने बताया कि कैशलैस मेडिक्लेम पॉलिसी के लिए सम्बन्धित पत्रकार पर आश्रित माता-पिता जिनकी आय 2000 रुपए प्रतिमाह से कम हो एवं  21 वर्ष से कम आयु के दो बच्चे पात्र होंगे। सम्बन्धित पत्रकार को आश्रितों की जन्म तिथि सम्बन्धी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। इसके अलावा वर्तमान या स्थायी पते सम्बन्धी फोटो आईडी प्रस्तुत करनी होगी। पत्रकार का स्वयं एवं आश्रितों का वार्षिक आय प्रमाण पत्र भी आवश्यक है। यदि पूर्व में कोई बीमारी है तो उस स्थिति में सम्बन्धित डॉक्टर का प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा।

Labels: ,

संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा और जिला कलेक्टर नमित मेहता गुरुवार को कोवीशील्ड वैक्सीन लगवाएंगे

बीकानेर बुलेटिन




संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा और जिला कलेक्टर नमित मेहता गुरुवार को पीबीएम हॉस्पिटल के जिरियाट्रिक सेंटर में सुबह 10:30 बजे कोवीशील्ड वैक्सीन लगवाएंगे। साथ ही जिले के उपखंड मुख्यालय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिन्हित उपखण्ड अधिकारी सहित राजस्व कार्मिक कोवीशील्ड वैक्सीन लगवाएंगे।

Labels: ,

सात साल से फ़रार शराब तस्करी का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

बीकानेर बुलेटिन



पुलिस थाना महाजन 299 सीआरपीसी में वांछित मुल्जिम गिरफतार पुलिस थाना महाजन द्वारा 299 सीआरपीसी में वांछित मुल्जिम को किया गिरफतार । मुल्जिम को लाभु का तला पीएस रामसर जिला बाडमेर से किया गिरफतार । > शराब तस्करी के प्रकरण में सात सालों से फरार चल रहा था आरोपी । – पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों कि गिरफतारी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान के तहत कारवाई । महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर , जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा आईपीएस द्वारा एक वर्ष से अधिक पेंडिग पुराने प्रकरणों के निस्तारण व वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर श्री सुनिल कुमार व वृताधिकारी वत लूणकरणसर श्री गिरधारी लाल ढाका व श्री जरनेलसिह के निकट सुपर विजन में थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा पुनि के नेतृत्व में श्री कालूराम कानि 1573 , श्री विकास कानि 1672 , श्री दीपचंद कानि 451 की टीम द्वारा पिछले करीब सात साल से फरार चल रहे आबकारी अधिनियम व धोखाधडी के प्रकरण में 299 सीआरपीसी वारंटी तथा वृत लूणकरणसर व पुलिस थाना महाजन के टोप 10 वांछित अपराधियों में शामील अपराधी शेराराम पुत्र चोखाराम जाति जाट उम्र 31 साल निवासी लाभु का तला खड़ीन पुलिस थाना रामसर जिला बाड़मेर को आज दिनांक 03.02.2021 को गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान पेश अदालत किया अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी के भय से राजस्थान से बाहर उड़िसा चला गया तथा वहीं पर ट्रक ड्राईवरी करने लग गया । मुल्जिम को उड़िसा से लगातार ट्रेस करते हुए मुम्बई होते हुए राजस्थान पहुंचते ही टीम द्वारा दस्तयाब कर लिया गया । मुल्जिम करीब 07 वर्षों से फरार था

Labels: ,

अवैध देशी शराब सहित एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



पुलिस थाना नापासर ने अवैध देशी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना नापासर ने कारवाई करते हुए आरोपी के कब्जा से देशी शराब के 48 पव्वे बरामद। पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत कारवाई।

प्रफुल्ल कुमार महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर व प्रीति चन्द्रा पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर द्वारा मादक पदार्थ व अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 02.02.2021 को गोकुलचन्द एचसी 254 मय टीम द्वारा अभियुक्त सोहनलाल पुत्र चुन्नाराम जाति राव (भाट) उम्र 40 साल निवासी लाछडसर पुलिस थाना राजलदेसर जिला चुरु के कब्जा से अवैध देशी शराब के 48 पव्वे जब्त कर आरोपी सोहनलाल को गिरफ्तार किया। आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है ।

Labels: ,

जलदाय मंत्री के निर्देश ,करीब 80 हजार की आबादी को होगा फायदा

बीकानेर बुलेटिन

बीकानेर शहर में पुरानी पाइपलाईन बदलने के लिए 90.21 लाख रुपये मंजूर*

पीएचईडी ने जारी की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति


जयपुर/बीकानेर, 03 फरवरी। जलदाय मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की पहल और प्रयासों से बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के शहरी क्षेत्र में पुरानी एवं खराब हो चुकी पानी की पाइपलाईनों को बदलने के लिए 92 लाख 21 हजार रुपये की राशि मंजूर की गई है। डॉ. कल्ला के निर्देश पर इस कार्य के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की ओर से प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी गई है।

जलदाय मंत्री डॉ. कल्ला ने बताया कि इस कार्य से बीकानेर शहरी क्षेत्र में मुक्ताप्रसाद नगर, नत्थूसर बास, नयाशहर, करमीसर, सुजानदेसर, श्रीरामसर, गंगाशहर और भीनाशहर और आसपास के क्षेत्र के करीब 80 हजार लोगों को पर्याप्त प्रेशर के साथ अधिक मात्रा में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति की सुविधा मिलेगी।

जलदाय मंत्री ने बताया कि प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी होने के बाद बीकानेर में विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता को इस सम्बंध में अग्रिम कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण करते हुए कार्य को आरम्भ करने के निर्देश दिए गए है ताकि इन क्षेत्रों के लोगों को जल्द से जल्द इसका फायदा मिल सके।

Labels:

आगामी जनगणना अभियान में मातृभाषा राजस्थानी अंकित हो, राजस्थानी युवा लेखक संघ, बीकानेर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर 3 जनवरी 2021 आगामी दिनों में देश की जनगणना अभियान में पूरे देश में रह रहे राजस्थानी भाई-बहनों के साथ प्रदेश के तमाम मातृभाषा जनगणना के दौरान राजस्थानी के सपूत मातृभाषा के काॅलम में ‘राजस्थानी भाषा’ अंकित करवाने का अनुरोध संस्था द्वारा किया गया है, ताकि गत जनगणना के बाद प्रदेश व देश में मातृभाषा राजस्थानी के बोलने वालों की संख्या का सही अनुमान लग सके। जिससे राजस्थानी भाषा की संवैधानिक मान्यता एवं प्रदेश की दूसरी राजभाषा के साथ-साथ नई शिक्षा नीति के तहत प्राथमिक स्तर पर शिक्षा का माध्यम राजस्थानी भाषा हो सके। जो कि करोड़ों लोगों की जनभावना एवं अस्मिता है।
   
आगामी जनगणना महाअभियान को ध्यान में रखते हुए गत जनगणनाओं के समय राजस्थानी युवा लेखक संघ द्वारा जो राजस्थानी अंकित कराने के प्रति चेतना का अभियान चलाया था। उसी तरह इस बार भी संस्था आगामी जनगणना अभियान में अपनी भूमिका का निवर्हन कर रही है।

संस्था के प्रदेशाध्यक्ष एवं राजस्थानी मान्यता आंदोलन के प्रवर्तक कमल रंगा ने बताया कि पहले भी राजस्थानी भाषा के लोगों द्वारा अपनी मातृभाषा राजस्थानी बताने के उपरान्त भी उसे हिन्दी की उपभाषा में जोड़ दिया गया। जो ठीक नहीं था, क्योंकि राजस्थानी एक स्वतंत्र एवं समृद्ध भाषा तो है ही साथ ही भाषा वैज्ञानिक दृष्टि से भी वो संपूर्ण मानक पूर्ण करती है। 
रंगा ने केन्द्र सरकार से मांग की है कि आगामी जनगणना में राजस्थानी मातृभाषा का काॅलम स्पष्ट रूप से राजस्थानी भाषा बोलने वालों के आकड़ों में शामिल किया जाए न कि किसी अन्य की उपभाषा बताई जाए।

Labels:

हत्या प्रकरण के दो आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



जामसर पुलिस ने हाकम अली हत्याकांड के दो और हत्यारों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने हत्याकांड के चार आरोपियों को गिरफ्तार जेल भिजवा चुकी है। जामसर थानाधिकारी गौरव खिडिया के अनुसार हाकम अली हत्याकांड में वांछित आरोपी नुरसर निवासी मोहम्मद सलीम पुत्र बसु खां व जालवाली निवासी फीदा हुसैन पुत्र रमजान खां को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे। इससे पहले इस हत्याकाण्ड में शामिल नूरसर निवासी मोहम्मद युसुफ पुत्र नौरंगखां, जालवाली निवासी फिरोजखां पुत्र दुल्लेखां, नूरसर निवासी नूरमोहम्मद पुत्र बस्सुखां व नूरसर निवासी असकर पुत्र बस्सुखां को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा चुका है।

ज्ञात रहे कि 29 जनवरी को नूरसर रोही में निर्माणाधीन अवादा सौलर पावर प्लांट में हाकम अली व उसके भाई मुराद खान पर नूरसर सरपंच प्रतिनिधि फारुख व उसके साथियों ने मिलकर लाठी-सरिये से हमला कर दिया था। इस हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान हाकम अली की मौत हो गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मुराद खान की रिपोर्ट पर हत्या की धारा जोड़कर जांच शुरू की थी। वर्तमान में इस प्रकरण की जांच सीओ द्वारा की जा रही है।

Labels: ,

Big Boss के पूर्व कंटेस्टेंट Swami Om का निधन

बीकानेर बुलेटिन



टीवी रिएलिटी शो बिग बॉस में नज़र आ चुके स्वामी ओम का आज निधन हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ समय से उनकी तबियत खराब चल रही थी. वो एम्स में भर्ती भी हुए थे और आज उनका निधन हो गया. स्वामी ओम 63 साल के थे


सूत्रों के मिली जानकारी के मुताबिक वो पैरालेसिस का शिकार थे और इसका असर उनके आधे शरीर पर था.


स्वामी ओम ज्यादातर विवादों की वजह से सुर्खियों में रहे.


आपको बता दें कि स्वामी ओम 2017 में बिग बॉस में नज़र आए थे. इस सीजन में उनकी वजह से काफी विवाद हुआ था. इस शो में वो कई बार अपनी लिमिट क्रॉस करते दिखे. उन्होंने बिग बॉस के सीजन 10 में अपने प्रतिद्वंदी रोहम मेहरा और बानी जे पर यूरीन फेंक दिया था. यही वजह थी कि उन्हें घर से जबरदस्ती बाहर निकाला गया था. उन्होंने बाद में दावा किया था  कि उन्होंने सलमान खान को थप्पड़ मारा था.

बिग बॉस में जाने के बाद कई हिंदू संगठनों ने स्वामी ओम का बहिष्कार भी कर दिया था.


2019 में चुनाव लड़े थे


स्वामी ओम ने 2019 के लोकसभा चुनाव में नई दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव भी लड़े थे. उन्होंने कहा था कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हिंदू विरोधी रवैये के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है.


बता दें कि स्वामी ओम का जन्म 24 दिसंबर 1957 को हुआ था.  उन्होंने एस्ट्रोलॉजी में Ph. D. की थी. टीवी चैनल पर एक इंटरव्यू के दौरान स्वामी ओम ने एक एस्ट्रोलॉजर को थप्पड़ मार दिया था. इस पर काफी विवाद हुआ था.

Labels:

दिल्ली हिंसा मामले में दखल से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, CJI ने कहा- कानून अपना काम करेगा

बीकानेर बुलेटिन





नई दिल्ली: केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में पिछले करीब दो महीनों से किसान आंदोलन कर रहे है. 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा की जांच के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने साफ कर दिया है कि वह इस मामले में कोई भी दखल नहीं देगा. चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने कहा है कि सरकार मामले को देख रही है और कानून अपना काम करेगा.


इस मामले में आप सरकार को ज्ञापन दें- चीफ जस्टिस


मामले की सुनवाई के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी बयान देखा है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. कानून अपना काम करेगा, इसलिए हम दखल नहीं देना चाहते. इस मामले में आप सरकार को ज्ञापन दें.’’


याचिकाओं में क्या कहा गया था?


बता दें कि हिंसा के मामले पर सुप्रीम कोर्ट के सामने पांच याचिकाएं लगी थीं. किसी में इसे देश विरोधी तत्वों की साज़िश बताया गया है, किसी में सरकार और पुलिस की लापरवाही. कुछ याचिकाओं में सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में आयोग के गठन की मांग की गई. कुछ याचिकाओं में कहा गया है कि इसमें अंतरराष्ट्रीय साज़िश की आशंका के मद्देनजर जांच NIA को सौंपी जानी चाहिए.


हिंसा करने वालों पर पुलिस ने कसा शिकंजा


गौरतलब है कि लाला किले पर हुई हिंसा के आरोपियों पर दिल्ली पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह समेत चार लोगों पर एक-एक लाख का इनाम घोषित किया है. ये लोग लाल किला पर धार्मिक झंडा फहराने और लोगों को हिंसा के लिए उकसाने में शामिल थे. इतना ही नहीं पुलिस ने हिंसा में शामिल चार अन्य लोगों पर 50-50 हजार का इनाम रखा है. दिल्ली पुलिस ने हिंसा की जांच के लिए ज्वाइंट कमिश्नर बीके सिंह के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (SIT) का गठन किया है. एसआईटी टीम में तीन अन्य डीसीपी जॉय तुर्की, भीषण सिंह और मोनिका भारद्वाज भी शामिल है.


Labels:

सोशल साइट से अश्लील मैसेज व धमकियों से परेशान युवती पहुँची गंगाशहर थाने

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में युवती द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है कि एक युवक सोशल साइट इंस्टाग्राम से अश्लील मैसेज व धमकियों से परेशान कर रहा है। थानाधिकारी राणीदान चारण ने बताया कि अनिल वैष्णव नाम की इंस्टाग्राम आईडी से युवती को अश्लील फोटो, मैसेज आदि भेजे जा रहे हैं। आरोपी द्वारा युवती को बदनाम करने की धमकी भी दी जा रही है। प्राथमिक जांच में युवक बिहार का मालूम हुआ है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच थानाधिकारी राणीदान चारण कर रहे हैं।

Labels:

क्या किसान आंदोलन में मारे गए लोगों के परिवारों मुआवजा मिलेगा?

बीकानेर बुलेटिन



नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 70वां दिन है. किसान आंदोलन के समाधान के लिए सरकार और किसान संगठनों के बातचीत को लेकर तस्वीर धुंधली है. वहीं दिल्ली की तीन सीमाओं पर जहां किसानों का आंदोलन चल रहा है वहां पुलिस की सख्ती बढ़ाई जा रही है. इस बीच किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को लेकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बड़ा बयान दिया है. कृषि मंत्री ने कहा है कि प्रदर्शन के दौरान मारे किसानों के परिवार वालों को मुआवजा देने का कोई विचार नहीं है.


कृषि मंत्री ने यह बात लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में कही. कृषि मंत्री से पूछा गया था कि क्या सरकार का विचार उन किसानों के परिवारों को मुआवजा देने का है जिनकी उक्त प्रदर्शन के दौरान मृत्यु हो गई तथा यदि हा, तो तत्संबंधी व्यौरा क्या है? इस सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने सीधा जवाब दिया कि जी नहीं.



इसके साथ ही कृषि मंत्री से पूछा गया कि क्या सरकार ने प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ कोई वार्ता शुरू की है तथा किसान के साथ की गई बैठकों की संख्या और ब्यौरा क्या है तथा समाधन के प्रयासों के क्या निष्कर्ष रहे हैं?


इस सवाल के जवाब में कृषि मंत्री ने कहा, ''जी, हां. मुद्दों के समाधान के लिए सरकार और आंदोलनकारी किसानों की यूनियनों के बीच अब तक 11 दौर की बैठकें हो चुकी हैं. सरकार ने कृषि कानूनों में संशोधन के लिए एक के बाद एक प्रस्ताव रखे. आंदोलनकारी किसान यूनियनों की मांगें तीन कृषि अधिनियमों अर्थात "कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) अधिनियम 2020, "कृषक (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेवा पर करार अधिनियम, 2020" और आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम, 2020", से संबंधित थीं.



Labels: