Monday, November 28, 2022

बीकानेर में वुलेन मार्केट में लगी भीषण आग, 4 दमकल मौके पर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में बने एक ऊनी कपड़ों के मार्केट आग के हवाले हो गया। जिसमें बनी दुकानें जलकर खाक हो गई है। बताया जा रहा है कि रतनबिहारी मंदिर के पास बने लुधियाना मार्केट में किसी चिगांरी से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया और कुछ ही देर में पूरा मार्केट राख के ढेर में तब्दील हो गया। आग इतनी भयावह थी कि मार्केट में बनी करीब दस से पन्द्रह दुकानें जलकर स्वाह हो गई और इसमें रखा करोड़ों रूपये का सामान जल गया। जानकारी मिली है कि एक दिसम्बर को इस मार्केट का विधिवत रूप से शुभारंभ होने वाला था। एक दो दिन पहले ही सजे इस मार्केट में आग से सब कुछ तबाह हो गया। आग की सूचना पर अग्नि शमन सेवा की करीब पांच दमकलें मौके पर पहुंची। फिर भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।





Labels:

100 किलो डोडा-पोस्त सहित दो गिरफ्तार, एक कार जब्त

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध डोडा के खिलाफ छतरगढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भारत माला सड़क के चक 2 एडब्ल्यूएम पर यह कार्रवाई की है। जहां पर पुलिस ने एक डीएल-04- सीएई-6814 नम्बर की गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जिस पर पुलिस ने गाड़ी को रोका और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार ओस एक क्विंटल अवैध डोडा मिला। जिस पर पुलिस ने मुक्तसर साहिब के रहने वाले 52 वर्षीय छगन सिंह और 39 वर्षीय संदीप कुमार उर्फ लाड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कार को भी जब्त किया है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पूगल थानाधिकारी विकास विश्रोई को सौंपी है।

Labels:

बीकानेर पुलिस का ऑपरेशन "रोमियो" युवती को कर रहे थे ब्लैकमेल, दो युवकों को दबोचा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। दरअसल एक छात्रा को लड़का कर रहा था ब्लैकमेल, शारीरिक संबंधों के लिए भी बना रहा था दबाव, IG ओमप्रकाश ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुवे सिविल ड्रेस में डीएसपी अंजुम कयाल, सीआई मनोज शर्मा को तैनात किया, IG ने अपने स्टाफकर्मी विमलेश सहित कुछ कांस्टेबल को सादा वर्दी में तैनात किया, छात्रा को कॉल करते हुए पहुंचे 2 रोमियो को धरदबोचा, छात्रा का पिता आईजी और पुलिस को  धन्यवाद दिया दरअसल छात्रा की एक फोटो के जरिए बना रहे थे दबाव, खबर लिखे जाने तक आरोपी पहचान नही हुई।

Labels:

अनियंत्रित पिकअप पलटने से 1 व्यक्ति की मौत, 3 अन्य घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के लूणकरणसर तहसील के ढाणी भोपालाराम फाटा के पास सोमवार दोपहर अचानक एक पिकअप पलट गई। पिकअप तेजी गति से चल रही जिससे पटलने से उसमें सवार लालाल राम पुत्र महावीर कुम्भार निवासी सहजरासर की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसकी बहन रोशनी बुरी तरह से घायल हो गई। एक बालिका को किया बीकानेर रेफर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर हैड कांस्टेबल दुर्गाराम व जयप्रकाश भाभू, राकेश मुंड व गणेश नाथ पहुंचे और शव व घायल को सीएचसी ले जाया गया जहां पर डॉ. रामचंद्रा जांगू व शहनाज अलाम ने गंभीर रूप से घायल की इलाका किया और शव मोर्चरी में रखवा दिया।

Labels:

सीएम अशोक गहलोत मेगा जॉब फ़ेयर में करेंगे शिरकत 30 नवम्बर को करेंगे पॉलीटेक्निक कॉलेज जॉब फ़ेयर का अवलोकन

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। 30 नवम्बर को कुछ ही घंटों के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बीकानेर संभाग का मिनट – टू – मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है । जारी शेड्यूल के अनुसार सीएम गहलोत साढ़े नौ बजे हेलीकॉप्टर से जयपुर से बीकानेर के लिए रवाना होंगे । 11 बजे बीकानेर पहुचेंगे और राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउण्ड में मेगा जॉब फेयर का अवलोकन करेंगे । जिसके बाद साढ़े बारह बजे बीकानेर से सरदारशहर के लिए रवाना हो जाएगें । जहां पर एक बजे के आसपास सरदारशहर के गांधी चौक में जनसभा को सम्बोधित करेंगे । तीन बजे सरदारशहर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे



Labels:

सास ने बहु पर लगाये गंभीर आरोप, मारपीट कर बंद रखती है कमरे में

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। सास के साथ बहु द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सदर पुलिस थाने में भुट्टों का चौराहा निवासी लक्ष्मन कंवर ने अपनी बहु प्रिया शेखावत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना भुट्टों का चौराहा क्षेत्र में 26 नवम्बर की शाम को सात बजे के आसपास की है। इस सम्बंध में प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी उसकी बहु है । प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी बहु उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट करती है और खाना नहीं देती है । प्रार्थिया ने बताया कि आरोपी उसे कमरे में बंद कर देती है। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

स्कूल की क्लास में मीट पार्टी, कार्रवाई नहीं, स्टूडेंट्स क्लास से बाहर कर रहे है नारेबाजी

बीकानेर बुलेटिन



श्रीडूंगरगढ़ के तोलियासर गांव में स्थित सरकारी स्कूल की क्लास में मांस और मीट पार्टी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर स्टूडेंट्स नाराज है। सोमवार को स्टूडेंट्स क्लास से बाहर आ गए और नारेबाजी करने लगे। इसके बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अब मौके पर पहुंच रहे हैं। काफी दबाव के बाद पुलिस ने इस मामले में सोमवार को एफआईआर दर्ज कर ली।

पिछले दिनों स्टूडेंट्स जब क्लास में पहुंचे तो वहां टेबल्स पर मांस के टुकड़े पड़े थे। फर्श पर भी मांस के टुकड़े बिखरे हुए थे। आसपास ही रोटियां भी बिखरी हुई थी। मौका देखने पर लग रहा था कि किसी ने मांस पार्टी की है। आरोप है कि स्कूल के बाहर शराब की बोतलें भी मिली है। ऐसे में स्टूडेंट्स ने अपने अभिभावकों को बुला लिया। उस दिन भी काफी विरोध हुआ तो पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद भी अब तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब सोमवार को स्टूडेंट्स क्लास से बाहर आ गए व नारेबाजी करने लगे।

गांव के युवक व ग्रामीण भी स्कूल के स्टाफ व पुलिस के रवैये ने नाराज है। गांव के लोग सुबह साढ़े नौ बजे स्कूल पहुंचे और ताला लगाने का प्रयास करने लगे। हालांकि स्कूल प्रबंधन के आग्रह के बाद तालाबंदी एक बार टाल दी गई।

आरोप है कि मांस पार्टी के पंद्रह दिन भी काेई कार्रवाई तक नहीं की गई है। सरपंच प्रतिनिधि गिरधारी सिंह राजपुरोहित भी मौके पर पहुंच गए है। उन्होंने भी पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जताई है।

स्कूल में लगे है कैमरे

दरअसल, स्कूल में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, इसके बाद भी जांच नहीं हो पा रही। बताया जा रहा है कि उस समय कैमरे बंद थे। स्कूल कैमरों की देखरेख नहीं कर रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि स्टाफ की ओर से मामले की जांच के लिए थाने में एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई है। पुलिस परिवाद की जांच में लापरवाही बरत रही है।

Labels:

चाईल्ड पोर्न वीडियो सर्च करना, स्टोर करना व सोशल मीडिया पर शेयर करना अपराध है, आरोपी अशोक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्न वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस ने एटीएस और एसओजी की सूचना पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और जांच के दौरान पाया की आरोपी अशोक शर्मा अपने मोबाइल फोन से फेसबुक और मैसेजर के माध्यम से कई लोगों को चाइल्ड पोर्न वीडियो के साथ-साथ अश्लील चैट की। जिस पर पुलिस ने आम्बासर निवासी अशोक शर्मा पुत्र जगदीश कुमार ब्राह्मण को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुछताछ जारी है। पुलिस ने आमजन को आगाह किया है कि फोन में चाइल्ड पोर्न वीडियो सर्च करना, स्टोर करना, सोशल मीडिया पर वायरल करने से बचे अन्यथा कार्रवाई होगी। पुलिस और एजेंसिया लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रख रही है।

Labels: