Monday, November 28, 2022

अनियंत्रित पिकअप पलटने से 1 व्यक्ति की मौत, 3 अन्य घायल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के लूणकरणसर तहसील के ढाणी भोपालाराम फाटा के पास सोमवार दोपहर अचानक एक पिकअप पलट गई। पिकअप तेजी गति से चल रही जिससे पटलने से उसमें सवार लालाल राम पुत्र महावीर कुम्भार निवासी सहजरासर की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसकी बहन रोशनी बुरी तरह से घायल हो गई। एक बालिका को किया बीकानेर रेफर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर हैड कांस्टेबल दुर्गाराम व जयप्रकाश भाभू, राकेश मुंड व गणेश नाथ पहुंचे और शव व घायल को सीएचसी ले जाया गया जहां पर डॉ. रामचंद्रा जांगू व शहनाज अलाम ने गंभीर रूप से घायल की इलाका किया और शव मोर्चरी में रखवा दिया।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home