Monday, November 28, 2022

चाईल्ड पोर्न वीडियो सर्च करना, स्टोर करना व सोशल मीडिया पर शेयर करना अपराध है, आरोपी अशोक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर।सोशल मीडिया पर चाइल्ड पोर्न वायरल करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नोखा पुलिस ने की है। पुलिस ने एटीएस और एसओजी की सूचना पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और जांच के दौरान पाया की आरोपी अशोक शर्मा अपने मोबाइल फोन से फेसबुक और मैसेजर के माध्यम से कई लोगों को चाइल्ड पोर्न वीडियो के साथ-साथ अश्लील चैट की। जिस पर पुलिस ने आम्बासर निवासी अशोक शर्मा पुत्र जगदीश कुमार ब्राह्मण को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पुछताछ जारी है। पुलिस ने आमजन को आगाह किया है कि फोन में चाइल्ड पोर्न वीडियो सर्च करना, स्टोर करना, सोशल मीडिया पर वायरल करने से बचे अन्यथा कार्रवाई होगी। पुलिस और एजेंसिया लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नजर रख रही है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home