Monday, November 28, 2022

बीकानेर पुलिस का ऑपरेशन "रोमियो" युवती को कर रहे थे ब्लैकमेल, दो युवकों को दबोचा

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। दरअसल एक छात्रा को लड़का कर रहा था ब्लैकमेल, शारीरिक संबंधों के लिए भी बना रहा था दबाव, IG ओमप्रकाश ने इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुवे सिविल ड्रेस में डीएसपी अंजुम कयाल, सीआई मनोज शर्मा को तैनात किया, IG ने अपने स्टाफकर्मी विमलेश सहित कुछ कांस्टेबल को सादा वर्दी में तैनात किया, छात्रा को कॉल करते हुए पहुंचे 2 रोमियो को धरदबोचा, छात्रा का पिता आईजी और पुलिस को  धन्यवाद दिया दरअसल छात्रा की एक फोटो के जरिए बना रहे थे दबाव, खबर लिखे जाने तक आरोपी पहचान नही हुई।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home