Monday, November 28, 2022

100 किलो डोडा-पोस्त सहित दो गिरफ्तार, एक कार जब्त

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध डोडा के खिलाफ छतरगढ़ पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान भारत माला सड़क के चक 2 एडब्ल्यूएम पर यह कार्रवाई की है। जहां पर पुलिस ने एक डीएल-04- सीएई-6814 नम्बर की गाड़ी आती हुई दिखाई दी। जिस पर पुलिस ने गाड़ी को रोका और पुछताछ की। पुछताछ के दौरान संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार ओस एक क्विंटल अवैध डोडा मिला। जिस पर पुलिस ने मुक्तसर साहिब के रहने वाले 52 वर्षीय छगन सिंह और 39 वर्षीय संदीप कुमार उर्फ लाड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कार को भी जब्त किया है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पूगल थानाधिकारी विकास विश्रोई को सौंपी है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home