Sunday, March 5, 2023

होली का त्यौहार मनाने से पहले युवक की हुई अकाल मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ अंचल में गांव गांव होली का उत्साह व उल्लास नजर आ रहा है और ऐसे में गांव गुसाईंसर बड़ा से दुखद हादसे की खबर आई है जिसमें एक युवा ने अपने प्राण गंवा दिए है। 26 वर्षीय युवक गोपीराम गोदारा सूरत से होली का त्योहार मनाने गांव आया था। आज सुबह युवक अकाल मौत का शिकार हो गया और परिवार में त्योहार से एक दिन पहले मातम छा गया है। युवक गोपीराम पुत्र मानाराम सुबह ट्रेक्टर पर अपने खेत के लिए निकला था। गांव से पूर्व दिशा की ओर रोही में एक किलोमीटर दूर वह असंतुलित होकर ट्रेक्टर से गिर गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक ट्रेक्टर के नीचे आ गया और परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित क दिया है। पुलिस को इत्तला दे दी गई है और इस खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

Labels:

थोड़ी देर में आ रहे नरेन्द्र मोदी बीकानेर, साथ होंगे बागेश्वर धाम बाबा

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। 5 मार्च को बीकानेर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,नरेन्द्र मोदी,गौतम अडाणी,बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र शास्त्री, जयाकिशोरी, सिद्धार्थ कियारा आडवाणी,योगी आदित्यनाथ, एवं फिल्मी स्टारों में आलिया भट्ट,कैटरीना कैफ,रणवीर कपूर, सलमान खान, शाहरुख खान आदि भी बीकानेर पहुंच रहे हैं। इतना मत चौंकें उक्त सभी शख्सियतों का स्वांग धरकर बीकानेर के ही कुछ होली प्रेमी फागणिया फुटबॉल मैच में शामिल होंगे।
आयोजन सचिव सीताराम कच्छावा ने बताया कि फागणिया फुटबॉल मैच 5 मार्च रविवार को दोपहर 4:00 बजे धरणीधर मैदान में खेला जाएगा। इस मैच में भाग लेने के लिए 40 प्रविष्टियां अब तक प्राप्त हो गई है। विभिन्न फिल्म बॉलीवुड एवं टॉलीवुड हीरो- हीरोइन, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय राजनेता, धर्म प्रचारक, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, देवी-देवताओं, भूत-प्रेतों के विभिन्न किरदार के लिए लोगों ने प्रविष्टियां दी है। मैच में परिवार सहित महिलाओं के बैठने की व्यवस्था की गई है। धरणीधर मैदान में मैच की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।




Labels: ,

अपराधियों से सांठ-गांठ पर SP तेजस्वनी गौतम सख्त, दो कांस्टेबल, एक हैड कांस्टेबल निलंबित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर. नोखा थाने में दर्ज हुए मादक पदार्थ तस्करी के मामले में दो कांस्टेबलों की भूमिका संदिग्ध लगने पर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने दोनों को निलंबित कर दिया है। वहीं इस मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) हरीशंकर को सौंपी है। साथ ही कोटगेट थाने के हेडकांस्टेबल द्वारा एक अन्य कांस्टेबल के साथ दुर्व्यवहार करने पर निलंबित कर दिया है। इस मामले की जांच सीओ (सिटी) दीपचंद को सौंपी है।पुलिस अधीक्षक ने आदेश में पांचू थाने में पदस्थापित सिपाही श्रवणराम एवं नोखा थाने में पदस्थापित सिपाही ओमप्रकाश को निलंबित किया है। दोनों सिपाहियों की नोखा थाने में शुक्रवार रात को बाप-बेटे पर दर्ज हुए मादक पदार्थ तस्करी के मामले में भूमिका संदिग्ध मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। मामले की जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) हरीशंकर को सौंपी गई। जांच प्रभावित न हो, इसलिए इन्हें निलंबित किया गया है।

सिपाही से दुर्व्यवहार की जांच सीओ सिटी करेंगे

पुलिस अधीक्षक गौतम ने बताया कि कोटगेट थाने में पदस्थापित सिपाही ओमप्रकाश के साथ थाने के हेडकांस्टेबल मुकेश ने दुर्व्यवहार किया। दोनों के बीच थाने में ही बहस हुई। इसकी शुक्रवार देररात को सूचना मिली। इस पर हेडकांस्टेबल को निलंबित कर मामले की जांच सीओ सिटी दीपचंद को सौंपी गई है।


नोखा पुलिस ने शुक्रवार रात को डीएसटी के साथ मिलकर दावा हाल नोखा निवासी गणपतराम जाट एवंं उसके बेटे सुनील 22 को एक किलो 10 ग्राम अफीम के साथ पकड़ा था। इस संबंध में शुक्रवार देररात को नोखा थाने में मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज हुआ। इस मामले में नोखा थाने के सिपाही ओमप्रकाश व पांचू थाने के सिपाही श्रवणराम की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। इसलिए पुलिस अधीक्षक ने इन्हें निलंबित किया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को कोटगेट थाना परिसर में सिपाही ओमप्रकाश और एक कंपनी के सेल्समैन के बीच वार्तालाप हो रहा था। इस दरम्यान हेडकांस्टेबल मुकेश वहां आया। उसने ओमप्रकाश के साथ ऊंची आवाज में बात की। उसने कहा कि इस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करनी है तो कर, अन्यथा माहौल क्यों खराब कर रहा है। इस पर ओमप्रकाश और मुकेश के बीच गहमागहमी हो गई। सिपाही ओमप्रकाश ने कोटगेट थानाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को शिकायत कर दी। इस पर एसपी ने हेडकांस्टेबल को निलंबित कर दिया।

Labels: ,