Friday, October 21, 2022

फाइनेंस कर्मचारी से लूट मामले में तीन युवक पुलिस गिरफ्त में, कार भी जब्त

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर के खाजूवाला में गुरुवार रात फाइनेंस कर्मचारी को लूट लिया गया। उसके पास करीब सवा दो लाख रुपए थे जो लूट लिए गए। इसके बाद से शुक्रवार सुबह तक पुलिस जगह-जगह छापेमारी करती रही, तीन युवकों को हिरासत में लिया गया है। ये तीनों लूट के बाद आसपास के खेतों में छिप गए थे, जिन्हें पुलिस ने दबोच लिया। लूट में काम ली गई एक कार भी जब्त की गई है।

जानकारी के अनुसार भारत फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी दीपाराम करीब सवा दो लाख रुपए लेकर लौट रहा था। लूट करने वाले बदमाशों को पहले से उसके बारे में जानकारी थी। बाइक पर आ रहे दीपाराम के आगे कार लगाकर कुछ युवकों ने रोक लिया। उसके कलेक्शन से भरे बैग को छीनकर भाग गए। बदमाशों ने पीड़ित की जेब मे रखे उसके खुद के 6 हजार रुपए भी लूट लिए। घटना के तुरंत बाद उसने पुलिस को सूचना दी। तब तक क्षेत्र में अंधेरा हो चुका था। इसके बाद भी सीओ विनोद कुमार व सीआई अरविंद सिंह शेखावत मौके पर पहुंचे। तुंरत क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई। रावला क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों के भागने की आशंका थी। ऐसे में इस मार्ग पर ज्यादा पुलिस तैनात की गई। इसके अलावा खाजूवाला, पूगल व दंतौर पुलिस भी बदमाशों के पीछे तलाश में जुटी। अब पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। इनके पास से एक कार भी जब्त की गई है। हालांकि पुलिस ने अभी पूरे मामले से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन माना जा रहा है कि लूट में कार के साथ बाइक का भी उपयोग किया गया था।

खाजूवाला थानाधिकारी अरविंद सिंह शेखावत ने बताया कि 8 केवाईडी में डिजायर कार ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी। दीपाराम मोटरसाइकिल सहित नीचे गिर गया। फिर कार में बैठे बदमाशों ने उसका बैग छीना और भाग गए। सीआई शेखावत ने बताया कि कलेक्शन एजेंट के अनुसार कार में चार बदमाश थे। इस मामले पर त्वरित कार्रवाई में सीओ के गनमैन पवन सिंह राठौड़ और ड्राइवर रेशम सिंह की विशेष भूमिका रही।

कुछ हिरासत में

बताया जा रहा है कि पुलिस ने दो-तीन युवकों को हिरासत में लिया है। ये लूट में शामिल है अथवा नहीं? इस बारे में पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस सख्ती के साथ पूछताछ कर रही है। लूट पीड़ित ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी है।

Labels:

बाइक चोरों पर पुलिस पर शिकंजा, 3 बाइक चोर पकड़े, 18 बाइक्स बरामद, 5 छीने हुए मोबाइल किए बरामद

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर शहर के अलग- अलग थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चुराने के तीन आरोपियों को नयाशहर पुलिस ने दबोचा है। जिनसे 18 बाइक बरामद की है। नशे की लत के चलते आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया। थानाधिकारी वेदपाल ने बताया कि पुलिस व डीएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही में मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी अक्षय जोशी,सारण पेट्रोल पंप के पीछे रहने वाले दिनेश कुमार व नायकों के मोहल्ला निवासी पवन को पकड़ा है। गहन अनुसंधान व मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। मुल्जिमानों द्वारा 14 अक्टूबर की रात्रि के समय राम मंदिर पार्क के पास स्थित सरस डेयरी बुथ से चोरी करना स्वीकार किया, जिसमें मुल्जिमानों को गिरफतार किया गया। मुल्जिमानों द्वारा बीकानेर शहर में अलग-अलग जगह पर मोटर साईकिल चोरी व राह चलते लोगों से मोबाईल व पैसे छीनने व अन्य चोरी की बड़ी वारदातें करना स्वीकार किया है ।


इस तरह देते थे वारदातों को अंजाम
मुल्जिम अक्षय जोशी, दिनेश कुमार, पवन नशे के आदी हैं व नशे के लिये रूपये नहीं होने पर मोटरसाइकिल चोरी व अन्य चोरी की वारदातों को लगातार अंजान देते थे, विशेष रूप से भीडमाड़ वाले इलाके जैसे अस्पताल के पास बड़े शोरूम, गाडी स्टेण्ड के पास खड़े रहते मोटरसाइकिल की रैकी करते व चिन्हित कर लेते। सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिये अपना मुंह कपड़े से ढक कर रखते व अपनी पहचान छुपाकर वारदात को अंजाम देते, ये अपने पास मास्टर चाबी रखते, जैसे ही मोटरसाइकिल में मास्टर चाबी लगती, मोटरसाइकिल चुराकर फरार हो जाते कुछ समय तक अपने पास मुख्य स्थान पर मोटरसाइकिल छुपाकर रखते फिर ग्राहक की तलाश कर मोटरसाइकिल बेच देते, इसी तरह राह चलते लोगों से मोबाइल व पैसे छीनने की घटना को अंजाम देते। मुल्जिमान से गहन पूछताछ की जा रही है, पूछताछ में मोटरसाइकिल कम दाम में बेचना स्वीकार किया है, जिनका पता लगाया जाकर कार्यवाही की जा रही हैं।

कार्यवाही में यह टीम शामिल
कार्यवाही में पुलिस निरीक्षक मनोज शर्मा,महेन्द्र दत्त शर्मा,वेदपाल,सउनि रामकरण सिंह,सुरेश यादव,हैड कानि अब्दुल सत्तार,कानदान,महावीर,दीपक यादव,दलीप सिंह,साहब राम डूडी,कानि लखविन्द्र सिंह,देवेन्द्र,रघुवीर,सूर्य प्रकाश पूनमचंद की भूमिका अहम रही।

Labels:

ससुराल वालों तंग आकर महिला ने की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर । झूठे मुकदमे और अपने ससुराल वालों तंग आकर महिला ने की आत्महत्या शव का पोस्टमार्टम होगा दुबारा । आज लुणकनसर थाने में शंकरलाल पुत्र लिखमाराम मेघवाल उम्र 29 वर्ष निवासी मोलानीया पीएस जामसर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई मेरी बहन मंजू की शादी दिनांक 26 जून 2007 को खेड़ा निवासी बृजलाल पुत्र कालूराम मेघवाल उम्र 38 वर्ष के साथ हुई । शादी के बाद मेरी बहन को परेशान करते थे । परेशान करने वालों में उसकी सास शांति देवी देवर बनवारी लाल और उसकी पत्नी सुमन रोज टॉर्चर करते थे और घर से बेदखल करने की नियत रखते थे । इन तीनों ने मिलकर मेरी बहन और उसके पति और देवर मुखराम के खिलाफ झूठा मुकदमा कर दिया । मुकदमे के साथ – साथ घर से बेदखल कर और घर पर कब्जा कर लिया । इस प्रकरण से दुखी होकर मेरी बहन ने पानी के कुंड में कूदकर आत्महत्या कर ली । लाश के साथ सुसाइड नोट ही मिला जिसमें उसने लिखा हुआ था झूठे मुकदमे के कारण मैं आत्महत्या कर रही हूं । मृतका की दोबारा पोस्टमार्टम जांच करवाई जा रही है । मामले की जांच लूणकरणसर पुलिस वृत्त अधिकारी नानकराम कर रहे हैं

Labels:

डांडिया में चाकूबाजी के चर्चित मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। डांडिया खेलकर निकले गंगाशहर निवासी मधुसूदन मोदी को रेलवे ग्राउंड के सामने चाकू मारने के चर्चित मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम धोबी तलाई निवासी 20 वर्षीय जुबेर खान पुत्र शहजाद खान बताया जा रहा है। जांच अधिकारी एएसआई लक्ष्मण राम ने बताया कि 1 अक्टूबर को मधुसूदन रेलवे ग्राउंड में डांडिया खेलने गया था। यहां आरोपियों व मधु के बीच मामूली कहासुनी हुई थी। जिसके बाद आरोपियों ने योजना बनाकर रेलवे ग्राउंड के सामने वाली गली में बाइक लेने गए युवक मधुसूदन के पेट में चाकू मारा। मामले में पहले समीर पठान, अनस व एक नाबालिग गिरफ्तार हो चुका है। अब नामजद आरोपी जुबेर के गिरफ्तार कर लिया गया है।

जुबेर वारदात के बाद फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार वह नागौर व अजमेर में छुपता फिर रहा था। बाद में बीकानेर लौट आया। आज वह वापिस बाहर जाने के लिए स्टेशन गया। पुलिस को देखकर भागने लगा मगर पुलिस ने उसको पकड़ लिया।

Labels:

दूसरे दिन भी देर रात 20 जुओंरियो को एक साथ पुलिस ने दबोचा, कैश भी किया बरामद

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। दीपावली से ठीक पहले जुए के खिलाफ बीकानेर पुलिस एक्शन मोड पर है। कुछ देर पहले नयाशहर थाना इलाके में चल रहे झंडी-मंडी जुआ घर पर एसपी योगेश यादव की स्पेशल टीम ने धावा बोल दिया। टीम ने 20 जुआरियों को धर दबोचा है। वहीं 36 हजार रूपए नकद भी बरामद किए बताते हैं।

स्पेशल टीम के एएसआई सुभाष यादव‌ के अनुसार वैद्य मघाराम कॉलोनी की एक दुकान में यह जुआ घर चल रहा था। यहां परदे पर षष्टकोण गोटियां खेली जा रही थी। इस जुए का नाम झंडी मंडी बताया जा रहा है। वहीं कहीं कहीं इसे झंडी मुंडी भी कहा जाता है।

Labels: