Friday, April 7, 2023

बीकानेर जेल में बैठे भी करते हैं आर्म्स सप्लाई,नाबालिग को सप्लाई की थी पिस्टल

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। कोटगेट पुलिस ने एक हथियार सप्लायर को जेल से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम जयमलसर हाल बाबा रामदेव मंदिर के पास, नयाशहर थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय सुरेंद्र सिंह पुत्र रणजीत सिंह बताया जा रहा है। थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया कि आरोपी आर्म्स के मामले में ही जेल में बंद था। कोटगेट थाने में दर्ज एक मामले में पूर्व में एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया था। सुरेंद्र सिंह ने इस नाबालिग को हथियार सप्लाई किया था। उसे कोर्ट से प्रॉडक्शन वारंट लेकर जेल से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ पहले से आर्म्स एक्ट के दो व 2 मारपीट के मुकदमें दर्ज है। वह हथियार सप्लायर है। अब उससे अनुसंधान किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि एसपी तेजस्वनी गौतम व एएसपी सिटी हरिशंकर के निर्देशन व सीओ सिटी आरपीएस दीपचंद सहारण के सुपरविजन में गोविंद सिंह चारण मय टीम ने कार्रवाई की है। टीम में हैड कांस्टेबल प्रवीण कुमार, कांस्टेबल अनिल कुमार, संपत्तलाल व सुभाष शामिल थे।

Labels: ,

बीकानेर में बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, आज मिले एक दर्जन से अधिक पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में कोरोना मरीजों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। जंहा आज अभी आई रिपोर्ट में फिर एक साथ 14  मरीज सामने आए है जिसकी पुष्टि CMHO डॉ अबरार ने की है।

CMHO ने बताया कि एक चूरु,एक सियासर चौगान,एक दुलचसार,एक नोखा & बाक़ी बीकानेर के है। एक रोगी की उड़ीसा व एक कोविड पॉजिटिव की जयपुर की ट्रैवल हिस्ट्री है। सभी के कोविड वैक्सीन लगी हुई है। CMHO ने बताया इनमे से 4 मरीज पीबीएम में भर्ती है और 8 घर पर ही आइसोलेटेड है। सिर्फ़ चार के हल्के लक्षण है व आठ के कोई लक्षण नहीं है। इसके साथ ही बीकानेर में एक्टिव केसो की संख्या अब 32 हो गई है।

Labels: ,

गंगाशहर में निजी स्कूल में परिजनों ने किया हंगामा परिजनों ने लगाया गुमराह करने का आरोप

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। गंगाशहर के घड़सीसर स्थित एक निजी स्कूल ने मासिक शुल्क में 6000 रुपये अतिरिक्त बढ़ोतरी कर दी। इसके खिलाफ अभिभावकों ने मोर्चा खोल दिया। अचानक हुई फीस वृद्धि से नाराज़ अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर शुल्क बढ़ाने के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नाराजगी जताई। हंगामा बढ़ते देखकर स्कूल प्राचार्य ने अभिभावकों को मुलाकात करने के लिए सोमवार का समय दिया है। स्कूल प्रशासन द्वारा अचानक मासिक शुल्क बढ़ाने की खबर को लगी तो अभिभावक स्कूल परिसर पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूल के प्राचार्य से मुलाकात करनी चाही। मुख्यद्वार पर तैनात सुरक्षा कर्मचारी ने स्कूल में कोई न होने की बात कहकर उन्हें अंदर नहीं आने दिया। जिससे गुस्साए परिजन जबरन स्कूल में घुस गए और स्कूल प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। अभिभावकों का कहना है कि स्कूल की ओर से बार-बार वर्दी बदली जा रही है साथ ही किताबें भी अधिक मूल्य पर दी जा रही है। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की पुस्तकें न लगाकर प्राइवेट पब्लिशर्स की पुस्तकें लगाई जा रही हैं। जिसके चलते मासिक शुल्क में बेतहाशा वृद्धि हो गई है।एक साथ हुई इस फीस वृद्धि से हमारा बजट गड़बड़ा गया है। अगर स्कूल प्रशासन अपनी हठधर्मिता नहीं छोड़ता है तो आने वाले दिनों अभिभावक बड़ा आंदोलन करेंगे।

Labels:

रुपये लौटने जा रहे युवक पर जानलेवा हमला, चाकू घोंपने का आरोप

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीकानेर में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा हैl हालांकि पुलिस अपना काम कर रही है फिर भी अपराधी अपराध को अंजाम दे देते हैl आज सामने आए मामले में एक युवक ने कोटगेट थाने में मामला दर्ज करवाया हैl जानकारी के अनुसार बडी जस्सोलाई निवासी विजय जनागल (22 ) पुत्र ओमप्रकाश ने कोटगेट थाने मे मारपीट का मामला दर्ज कराया है। विजय का आरोप है कि वह 5 अप्रेल को रात 10ः30 बजे करीब बंटी पठान को रूपए देने के लिए जा रहा था, इस दौरान केईएम रोड पर विक्की पठान से कहासुनी हुई, तो विक्की ने चाकू निकालकर उसके पैर में घौंप दिया और रास्ता रोककर मारपीट की। पुलिस मामला दर्ज कर जांच दीपचंद वृत्ताअधिकारी को सौंपी।

Labels: ,

हनुमान जन्मोत्सव के मेले के दौरान हुआ झगड़ा, दर्जनों लोगों ने युवक पर किया लाठियों से हमला

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। लूणकरणसर कस्बे में हनुमान जन्मोत्सव के मेले में आए युवक पर जानलेवा हमला किया गया. आपसी कहासुनी होने पर एक पक्ष के लोगो ने उस पर लाठियो से जनालेवा हमला कर दिया. देर रात घायल युवक को मेले में आए लोग स्थानीय अस्पताल लेकर गए. जहां उनका प्राथमिक उपचार कर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. लूणकरनसर पुलिस के अनुसार कस्बे के वार्ड नंबर 28 निवासी रोहित पुत्र लक्ष्मणराम वाल्मीकि गुरुवार रात को हनुमान मंदिर में लगे मेले में घूमने आया था. यहां पर उनकी अन्य युवकों से बोलचाल हो गई. एकबारगी लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़ा दिया. लेकिन बाद में रोहित व राहुल दोनों भाई अपने घर जाने लगे. तब सोनी मार्केट में उक्त युवकों ने उन्हें रोक लिया और लाठियो मारपीट करनी शुरू कर दी. आरोपियों ने दोनों भाइयों के सिर पर लाठी से वार किया. जिससे वह दोनों गंभीर घायल हो गए. रोहित के सिर में ज्यादा चोट लगी है. झगड़े सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

Labels: ,

घर पर फायरिंग और अवैध हथियार सप्लाई करने के मामले में एक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। घर पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई नया शहर पुलिस ने की है। पुलिस ने 24 जनवरी को परिवादि श्यामसुंदर द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। परिवादिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि 24 जनवरी को आरोपी देवकिशन टाक, लक्की गहलोत एवं मुकेश विश्नोई मोटरसाईकिल पर आये आते ही जान से मारने की नियत से हमारे घर के उपर फायरिंग की तथा जान से मारने की धमकी देकर भाग गये वगैरा वगैरा बताया  पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और वारदात को अंजाम देने के लिए एक अवैध पिस्टल व तीन कारतुस की सप्लाई करने वाले अभियुक्त इन्द्रजीत उर्फ विराट शर्मा पुत्र मुनिराम शर्मा निवासी गुसाईसर छोटा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से पुछताछ कर रही है।

Labels: ,

ये बने थे फर्जी टीटी, अब खायँगे जेल की हवा

बीकानेर बुलेटिन


बीकानेर।  ट्रेन संख्या 04768 श्रीगंगानगर -हनुमानगढ़ स्पेशल जब सादुलशहर पहुंची तो ट्रेन में श्रीमती नाजू अरोड़ा/ टीटी -बीकानेर को कुछ यात्रियों ने बताया कि एक अन्य टीटी भी ट्रेन में टिकट चेकिंग कर रहा है। नाजु अरोड़ा ने यात्रियों की मदद से उस फर्जी टीटी को पकड़ा तो उसने गलती मानते हुए स्वीकार किया कि वो टिकेट चेक कर रहा था। उस व्यक्ति ने अपना नाम दयाशंकर पुत्र वेद प्रकाश निवासी घड़साना बताया। उसके पास ट्रेन के अटेंडेंट का आईडी कार्ड मिला। उसे ट्रेन संख्या 14602 फिरोजपुर-श्रीगंगानगर ट्रेन से श्रीगंगानगर आकर जीआरपी को सौंप दिया गया तथा एफआईआर दर्ज कर श्रीगंगानगर भेजा गया।

Labels: ,