Friday, April 7, 2023

हनुमान जन्मोत्सव के मेले के दौरान हुआ झगड़ा, दर्जनों लोगों ने युवक पर किया लाठियों से हमला

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। लूणकरणसर कस्बे में हनुमान जन्मोत्सव के मेले में आए युवक पर जानलेवा हमला किया गया. आपसी कहासुनी होने पर एक पक्ष के लोगो ने उस पर लाठियो से जनालेवा हमला कर दिया. देर रात घायल युवक को मेले में आए लोग स्थानीय अस्पताल लेकर गए. जहां उनका प्राथमिक उपचार कर पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. लूणकरनसर पुलिस के अनुसार कस्बे के वार्ड नंबर 28 निवासी रोहित पुत्र लक्ष्मणराम वाल्मीकि गुरुवार रात को हनुमान मंदिर में लगे मेले में घूमने आया था. यहां पर उनकी अन्य युवकों से बोलचाल हो गई. एकबारगी लोगों ने बीच-बचाव कर छुड़ा दिया. लेकिन बाद में रोहित व राहुल दोनों भाई अपने घर जाने लगे. तब सोनी मार्केट में उक्त युवकों ने उन्हें रोक लिया और लाठियो मारपीट करनी शुरू कर दी. आरोपियों ने दोनों भाइयों के सिर पर लाठी से वार किया. जिससे वह दोनों गंभीर घायल हो गए. रोहित के सिर में ज्यादा चोट लगी है. झगड़े सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई.

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home