Sunday, April 9, 2023

रविवार को आए 21 कोविड पॉजिटिव,लगातार बढ़ रहा है ग्राफ

बीकानेर बुलेटिन




1 दिन में आए 21 कोविड पॉजिटिव,  जिले में कुल 57 एक्टिव केस

सभी का स्वास्थ्य ठीक परंतु आमजन को एहतियात बरतने की सलाह

बीकानेर, 9 अप्रैल। देशभर सहित बीकानेर में कोविड पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को एक साथ 21 व्यक्तियों के सैंपल कोविड पॉजिटिव पाए गए। इसे मिलाकर वर्तमान में जिले में कुल 57 कोविड एक्टिव केस हो गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि सभी के वैक्सीन लगी हुई है,  2 व्यक्ति पीबीएम अस्पताल में पहले से अन्य बीमारी की वजह से भर्ती है, बाक़ी सब घर पर ही आइसोलैटेड है। 2 हरिद्वार से, 2 सालासर व एक जयपुर से लौटे है। डॉ अबरार ने बताया कि यद्यपि सभी कोविड पॉजिटिव बिना लक्षण या फिर बहुत ही सामान्य सर्दी जुकाम के लक्षणों के साथ हैं परंतु आमजन को इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए मास्क, सैनिटाइजर और 2 गज की दूरी के नियम को सख्ती से पालना करनी चाहिए। जिसे भी सर्दी जुकाम बुखार के लक्षण हो वह स्वयं को अलग कमरे में आइसोलेट कर लेवे तथा चिकित्सक की सलाह लेवे।

Labels:

लापता व्यापारी का शव रेल पटरियों पर कई टुकड़ो में कटा हुआ मिला

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के लूणकरनसर कस्बे में शनिवार शाम से लापता युवक का शव आज रविवार सुबह ट्रेन की पटरियों पर कटा हुआ मिला है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई। घटना के बाद मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव स्थानीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मर्ग दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। ये पता लगाया जा रहा है कि युवक ने सुसाइड किया है या फिर कोई और घटनाक्रम है।


टाइगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ के अनुसार उन्हें रविवार को सुबह सूचना मिली थी कि बिजली बोर्ड के सामने रेल पटरियों पर युवक का शव बिखरा पड़ा है। मौके पर पुलिस के साथ पहुंचे और शव को एकत्रित कर एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। पटरियों पर मिले मोबाइल से मृतक की पहचान बनवारी कुकणा उम्र 26 वर्ष निवासी धीरेरा के रूप में हुई है।

आढ़त की दुकान करता था

ये युवक वर्षों से अनाज मंडी में मुनीम का काम करता था और उन्होंने 15-20 दिन पहले ही अनाज मंडी में आढ़त की दुकान की थी। दुकान अभी काम की गति पकड़ ही रही थी कि उसने ये कदम उठा लिया।

दोस्त के यहां गया था

शनिवार शाम को दोस्त के कमरे पर गया था। वहां से अचानक बिना बताए बाहर चला गया तो उन्होंने इधर उधर तलाश भी की लेकिन कोई पता नहीं चला। रात एक बजे तक मोबाइल चालू था। उसके बाद मोबाइल बंद आने लगा। संभवतः रात्रि में किसी ट्रेन से कटा है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी है उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Labels:

रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हुवे दोनों युवक 24 घँटे में गिरफ्तार, नशे के लिए देते थे वारदात को अंजाम

बीकानेर बुलेटिन





नयाशहर थाना पुलिस ने ऑटो ड्राइवर के साथ हुई लूट का 24 घंटे में खुलासा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों नशे के आदी हैं और नशे की खरीद के लिए ही उन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया था। एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 8 अप्रैल को दूध सप्लाई करने के बाद कैश कलेक्शन कर लौट रहे ऑटो ड्राइवर सोनू के साथ सर्वोदय बस्ती में लूट की घटना संबंधी रिपोर्ट नयाशहर थाने में दर्ज हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। इसमें दो आरोपी थैला लेकर भागते दिखाई दे रहे थे।


पुलिस की स्पेशल टीम ने शनिवार को सर्वोदय बस्ती निवासी समीर पुत्र शफीक मोहम्मद तथा समीर दीन पुत्र रहसूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने नशे की खरीद के लिए ऑटो ड्राइवर का थैला लूटा था। पुलिस ने बताया कि आरोपियों से लूटी गई राशि की बरामदगी होनी शेष है। दोनों आरोपी प्रवेश चौहान उर्फ परमेश्वर माली, अरमान अली, विजय मेघवाल, नबी, शोहेब, असगर, साहिल पठान आदि गैंग के सदस्य हैं। थाने के एएसआई सुरेश कुमार, हेड कांस्टेबल नरेश सिंह, कांस्टेबल धर्माराम तथा विजय ने शनिवार को लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया।



Labels: ,