Tuesday, July 26, 2022

घर से सोने चांदी के जेवरात के साथ ही नगद रुपए चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




शहर में लगातार बढ़ रही चोरियां और नकबजनी के बीच एक सफलता नयाशहर पुलिस को लगी है। मुरलीधर व्यास कॉलोनी में पिछले दिनों हुई एक चोरी के अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चोरी हुए सामान की बरामदगी भी हो गई है। कलक्टरी में नियुक्त मनोज कुमार व्यास के मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित मकान में पिछले दिनों चोरी हो गई थी। मनोज के घर से सोने चांदी के जेवरात के साथ ही नगद रुपए भी चोर ले गए। 21 जुलाई को हुई इस चोरी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। इसमें एक युवक की पहचान हुई, जिसकी तलाश की गई। पुलिस ने सुमित स्वामी s/oमहेश कुमार स्वामी को गिरफ्तार किया है। वो नत्थूसर बास में ओमजी की चक्की के पास रहता है। पुलिस ने उसके कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात भी जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने इस मामले में तकनीकी सहयोग लिया। चोरी करने वाले युवक की पहचान करने के बाद लगातार उसकी रैकी गई। पता लगाया गया कि वो कहां-कहां गया था। चोरी किया माल बेचने की फिराक में था, लेकिन इससे पहले पुलिस ने उसे दबोच लिया।मनोज व्यास ने कुछ दिन पहले ही अपने नए मकान में प्रवेश किया था। मकान बनाने के बाद यहीं रहते थे लेकिन पारिवारिक कारणों से बाहर गए हुए थे, तो पीछे से चोर ने हाथ साफ कर लिया।

कल्ला के घर चोरी का सुराग नहीं

उधर, शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला के भतीजे नरेंद्र कल्ला के घर हुई चोरी का सुराग अब तक नहीं लगा है। शहर के बीच स्थित इस मकान से लाखों रुपए का सामान चोरी हो गया था। पुलिस को एक व्यक्ति पर शक भी हुआ लेकिन पुख्ता सबूत के अभाव में कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।



Labels:

भारत माता के जयकारों से गूंजी धर्मनगरी बीकानेर, भाजयुमो ने निकाली तिरंगा यात्रा

बीकानेर बुलेटिन



कारगिल विजय दिवस पर मंगलवार को धर्मनगरी भारत माता के जयकारों से गूंज उठी। शहर में जगह-जगह कार्यक्रम किए गए। भारतीय जनता युवा मोर्चा ने बीकानेर शहर में तिरंगा प्रभात फेरी निकालकर बलिदानियों के बलिदान को याद किया।

-भाजयुमो ने प्रभातफेरी में बलिदानियों को किया याद

भाजपा जिलाध्यक्ष वेद व्यास ने जूनागढ़ से तिरंगा प्रभात फेरी को रवाना किया। उन्होंने इसकी अगुवाई की और यह शहीद स्मारक पर आकर संपन्न हुई। वेद व्यास ने यात्रा के सफल आयोजन पर भाजयुमो के  कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी। वेद व्यास ने कहा कि कारगिल विजय की जंग में अपना बलिदान देने वाले जवानों के बलिदान को देश सदैव याद रखेगा।

सोशल मीडिया जिला संयोजक विक्रम सिंह राजपुरोहित ने कहा की कारगिल का युद्ध भारतवर्ष के गौरव का प्रतीक है। जिसमें हमारे जाबांज सैनिको ने दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिए थे । उन्होंने कहा कि कारगिल में सैनिकों के बलिदान पर देश को गर्व है। बलिदानी सैनिकों के सम्मान में यह तिरंगा प्रभातफेरी निकाली गई है। 

आज के कार्यक्रम में उपाध्यक्ष हेमन्त कछावा, जितेंद सिंह भाटी, मंत्री गिरीराज खत्री,मनोज भाटी, गजेंद्र सिंह भाटी, धीरज पंडित,मंडल अध्यक्ष नथमल लिम्बा, राजेंद्र जालप,गोविंद सारस्वत,रविन्द्र जाजड़ा,भव्य दत्त भाटी, ऋषि पारीक, विमल स्वामी, यशपाल गहलोत,, दुर्गेश सोनी,सूर्य सोनी , मुकुल स्वामी, विक्रम कुमावत, ,शुभम भोजक,अमन सिंह राजपुरोहित, अर्जुन पंवार, अजय खत्री, जितेंद्र सिंह राजपुरोहित, युवराज व्यास, यशपाल गहलोत, हर्षवर्धन आचार्य, विनीत तंवर, देवेश भाटी, त्रिलोक सिंह, कपिल स्वामी, विष्णु सोलंकी, विनीत सिंह सोढा, केशव आचार्य, अमन राजपुरोहित, आयुष्मान सिंह चौहान, देवेंद्र सिंह भाटी, नवल सिंह बडगूजर, विकास पंवार, मूलचंद देवत, गगन, रजत सिंह,  आदि रहे ।

Labels:

प्रशासन शहरों के संग अभियान:पट्टे के लिए गंगाशहर में कटवा रहे है चक्कर,फाइलें कर रही निस्तारण की आशा

बीकानेर बुलेटिन




निगम द्वारा अभी प्रशासन शहरों के संग अभियान चल रहा है इसी के तहत पट्टे बनाने का कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं इसी संदर्भ में आज गंगा शहर नगर निगम कार्यालय में पट्टा बनाने का का कैंप लगा हुआ था।

उपमहापौर राजेंद्र पवार आज पट्टा शिविर मे औचक निरीक्षण करने पहुंचे तो राजेंद्र पवार ने पाया कि कैंप की व्यवस्था और वहां का वातावरण एकदम बिखरा हुआ व निराशाजनक था ।

उपमहापौर ने कार्यलय के प्रभारी व कर्मचारियों से बातचीत की तो सभी ने आधे अधूरे वह असन्तोषजनक जवाब दिए। उपमहापौर ने बताया कि राज्य सरकार चाहती है अधिक से अधिक पटे बने किंतु कर्मचारी व अधिकारी जनता को भ्रमित कर रहे हैं और जनता को सिर्फ चक्कर कटवा रहे हैं तथा महीनो से लगी फाईलो का भी निस्तारण नहीं कर रहे हैं

पंवार ने कर्मचारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि जनहित के कार्य करें तथा अधिक से अधिक पट्टे बनवाएं वरना भविष्य मेआप के विरुद्ध की गई कार्रवाई की जिम्मेदारी आप सबकी होगी।इस औचक निरीक्षण में पवार के साथ पार्षद अनूप गहलोत व अशोक कुमार भी थे।

Labels:

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 2 लाख 41 हजार शिक्षकों और विद्यार्थियों ने किया शहीदों को नमन,

बीकानेर बुलेटिन




संभागीय आयुक्त की पहल पर 2 हजार 329 स्कूलों में हुए कार्यक्रम

बीकानेर, 26 जुलाई। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मंगलवार को जिले के 2 लाख 30 हजार 500 विद्यार्थियों और 11 हजार 445 अध्यापकों सहित 2 लाख 41 हजार से अधिक लोगों ने मातृभूमि के लिए शहीद हुए बीकानेर जिले के 22 वीर सपूतों को नमन किया।

संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन की पहल पर संभाग के सभी जिलों की स्कूलों में प्रातः 11.11 बजे कार्यक्रम आयोजित हुए। इस दौरान दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं एक साथ राष्ट्रगान का गायन किया गया। इस दौरान स्कूलों में जिले के सभी 22 शहीदों की वीरगाथा और कारगिल युद्ध इतिहास की जानकारी दी गई। संभागीय आयुक्त के निर्देशानुसार प्रत्येक स्कूल में 22 शहीदों के चित्र लगाए गए। इस दौरान 13 से 15 अगस्त तक आयोजित होने वाले हर घर तिरंगा अभियान के बारे में भी बताया गया।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. राजकुमार शर्मा ने बताया कि बीकानेर के 439 स्कूलों में 3 हजार 215 अध्यापकों एवं कार्मिकों तथा 74 हजार 930 विद्यार्थियों, खाजूवाला में 350 स्कूलों में 1 हजार 250 कार्मिकों एवं 24 हजार 672 विद्यार्थियों, कोलायत के 508 स्कूलों में 1 हजार 853 कार्मिकों एवं 27 हजार 896 विद्यार्थियों, लूणकरणसर के 324 स्कूलों में 1 हजार 265 कार्मिकों एवं 27 हजार 992 विद्यार्थियों, नोखा के 295 स्कूलों में 1 हजार 719 कार्मिकों और 28 हजार 635 विद्यार्थियों, पांचू के 234 स्कूलों में 886 कार्मिकों एवं 20 हजार 19 विद्यार्थियों तथा श्रीडूंगरगढ़ के 183 स्कूलों में 1 हजार 257 कार्मिकों एवं 16 हजार 256 विद्यार्थियों सहित कुल 2 हजार 329 स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
बलिदान के प्रति पीढ़ियां कृतज्ञ
मेजर पूर्ण सिंह राजकीय फोर्ट उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मेजर पूर्णसिंह के जीवन पर आधारित शिलालेख का लोकार्पण किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा ने कहा कि देश और देशवासियों की रक्षा के लिए सैनिक अपनी जान की बाजी लगा देते हैं। हमें इनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के साथ देश के विकास में अपना योगदान देने का संकल्प लेना चाहिए। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील बोड़ा  ने मेजर पूर्ण सिंह के पराक्रम एवं शौर्य गाथा का वृतांत सुनाया। इस अवसर पर प्राचार्य उमराव कंवर, संजय सांखला, गोपीकृष्ण व्यास, विजय शंकर पुरोहित शहजाद अली सहित अन्य शिक्षक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
शहीद मेजर जेम्स थॉमस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधाानाचार्य नाजिमा अजीज ने की। मुख्यअतिथि के रूप में शहीद मेजर जेम्स थॉमस के भाई राजू थॉमस मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एनसीसी प्रभारी मनिता रेवाड़ ने किया। शाला प्रभारी जितेन्द्र सिंह पुरोहित ने आभार जताया।

Labels:

शक्ति अभियान के तहत आयोजित हुआ ‘एक पौधा सुपोषित बेटी के नाम’ कार्यक्रम, घर के आगे लगेगी बेटी के नाम की पट्टिका, बधाई संदेश भी सौंपा

बीकानेर बुलेटिन



जिले भर में मनाया 6 हजार 758 बेटियों का जन्मोत्सव

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल की अभिनव पहल, बेटी के परिजन को दिया सहजन फली का

बीकानेर, 26 जुलाई। मार्च से लेकर अब तक जिले में जन्मी 6 हजार 758 बेटियों का जन्मोत्सव मंगलवार को मनाया गया। जिले के 1 हजार 502 आंगनबाड़ी केन्द्रों के अलावा उपखण्ड एवं जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रमों में बेटी जन्म पर खुशियां मनाई गईं और इन बेटियों के परिजनों को सहजन फली का पौधा, जिला कलक्टर का बधाई संदेश और घर की नाम पट्टिका भेंट की गई।

जिले में बेटियों को आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक माहौल उपलब्ध करवाने के लिए चल रहे शक्ति अभियान के ‘एक पौधा सुपोषित बेटी के नाम’ के तहत आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल थे। उन्होंने कहा कि जिले में जन्म के समय घटता लिंगानुपात और किशोरियों में खून की कमी चिंताजनक है। तीन वर्ष पूर्व तक बीकानेर में एक हजार बेटों पर 983 बेटियां जन्म लेती थी, जो कि इस वर्ष मार्च तक घटकर 955 रह गया। इसी प्रकार नेशनल फैमिली हैल्थ सर्वे के मुताबिक जिले की 59.4 प्रतिशत महिलाएं और 46.4 प्रतिशत गर्भवतियां एनिमिक पाई गई हैं। इसके मद्देनजर बेटी जन्म को प्रोत्साहन और इन्हें आगे बढ़ने के लिए बेहतर वातावरण मिले, इसके मद्देनजर यह जिले में शक्ति अभियान चलाया जा रहा है।
जिला कलक्टर ने कहा कि बेटे और बेटी में किसी प्रकार भेद नहीं हो तथा दोनों को आगे बढ़ने के समान अवसर मिले, जिससे क्षेत्र की बेटियां भी अच्छा मुकाम हासिल कर सकें। बेटियां सुपोषित और स्वस्थ हों, अभियान के तहत ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शक्ति अभियान के तहत स्कूलों में आईएम शक्ति काॅर्नर एवं वाॅल बनाए जा रहे हैं। शक्ति ई-मैगजीन का प्रकाशन किया जा रहा है। स्कूलों और काॅलेजों में गुड टच-बैड टच तथा माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में बताया जा रहा है। इसी श्रृंखला में किशोरियों को एनिमिया मुक्त बनाने की दिशा में भी कार्य किया जा रहा है।

माताओं में दिखी आत्मविश्वास की झलक
कार्यक्रम के दौरान नवजात बेटियों की माताओं में आत्मविश्वास देखने को मिला। बेटी जन्मोत्सव का यह क्षण उनके लिए गर्व की अनुभूति करवाने वाला था। जिला कलक्टर ने बेटियों के पास पहुंचकर सहजन फली का पौधा, बधाई संदेश और नाम पट्टिका सौंपी। ‘म्हारे नाम सूं म्हारो घर’ लिखी हुई पट्टिका पर बेटी का नाम लिखकर इसे अपने-अपने घर के बाहर लगाने का आह्वान किया, जिससे बेटियों के प्रति सम्मान की भावना बढ़े।

पोषक तत्वों से भरपूर है सहजन फली का पौधा
 जिला कलक्टर ने बताया कि सहजन फली का पौधा पोषक तत्वों से भरपूर है। इसमें कार्बोहाइड्रेड, प्रोटीन, कैल्सियम, मैग्नीशियम, विटमिन ए, बी काॅम्पलेक्स और सी  प्रचुर मात्रा में है। सहफन फली में दूध की तुलना में चार गुना कैल्सियम और दो गुना प्रोटीन पाया जाता है। वात, उदरशूल, नेत्र रोग, मोच और गठिया रोग के निदान में उपयोगी है। इसका निरंतर उपयोग कुपोषण को दूर करने वाला होता है। जिला कलक्टर ने प्रत्येक घर में कम से कम चार-चार पौधे लगाने का आह्वान किया।

इन्होंने रखे विचार

उप वन संरक्षक रंगास्वामी ई. ने बताया कि पूरे वर्ष जन्म लेने वाली बेटियों की संख्या के आधार पर पर्याप्त मात्रा में सहजन फली के पौधे तैयार करवाए गए हैं। भविष्य में आवश्यकता के अनुसार इन पौधों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन ने स्वागत उद्बोधन दिया और शक्ति अभियान के तहत अब तक किए गए कार्यों की जानकारी दी।

इस दौरान जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के., महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बीएल मीणा अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।

Labels:

आधार नामांकन ऑपरेटर के लिए आवेदन आमंत्रित

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 26 जुलाई। जिले के पंचायत समिति, नगरीय क्षेत्र व ग्राम पंचायत एवं समस्त शहरी क्षेत्र में आधार नामांकन व अद्यतन केंद्र स्थापित करने के लिए पात्र व्यक्तियों से आवेदन मांगे गए हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश ने बताया कि आधार नामांकन एवं अद्यतन का कार्य करने हेतु रजिस्ट्रार (सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग) के अधीन नामांकन एजेंसी (राजकॉम इन्फोसिस्टमरू नि०) द्वारा ऑपरेटर को यूआईडीएआई नई दिल्ली से आधार (पंजीकरण एवं अपडेट) विनियम 2016 अनुसार कार्य हेतु आईडी या क्रिडेंशियल जारी कराया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन ऑनलाईन स्वयं की एसएसओ आईडी के माध्यम से राजआधार पोर्टल पर 24 अगस्त तक भेज सकता है। त्रुटिपूर्ण आवेदनों को निरस्त कर दिया जायेगा। आवेदनों का अंतिम चयन जिला स्तरीय समिति करेगी। ऑफलाईन आवेदन पत्र विभाग के किसी भी कार्यालय में जमा नहीं होंगे। आधार केन्द्र के लिए आवेदक की फाईल यूआईडीएआई नई दिल्ली से एक्टिव होने के अगले 15 दिवस में आधार ऑपरेटर्स को 30 हजार रुपये की पेनल्टी सिक्योरिटी राशि राजकॉम्प, जयपुर के बैंक अकाउण्ट में जमा करनी होगी। पात्रता एवं अन्य शर्तें व आधार केन्द्रों हेतु चिन्हित सरकारी परिसरों की सूचना जिले की वेबसाईट पर देखी जा सकती है।

Labels:

पुलिस की बर्बरता: शिकायत से खफा थाना प्रभारी ने उधेड़ दी चमड़ी

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। लूणकरणसर में नाबालिग समेत एक युवक को बबर्रता से पीटने का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी समेत पुलिस कर्मियों ने दोनों को पीट पीट कर उनकी चमड़ी उधेड़ दी। पुलिस की इस बर्बता से लूणकरणसर के लोगों में आक्रोश की लहर व्याप्त है। दोनों पीड़ितों के परिजनों ने सोमवार को रैंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश पासवान के समक्ष परिवाद पेश कर पीड़ितों के शरीर पर पुलिस की बबर्रता के निशान दिखाये। आईजी ने इस मामले को लेकर सीओ लूणकरणसर नारायण बाजिया को जांच के आदेश दिये है। हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस ने दोनों पीड़ितों पर महज इस लिये कहर बरपाया, क्योंकि दोनों ने अपने गांव के ठेके में देर रात तक शराब की अवैध बिक्री को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत से खफा हुईं थाना प्रभारी सुमन पड़िहार गत शुक्रवार की दोपहर सिपाही नेतराम के साथ स्कार्पियों में सवार होकर धीरेरा पहुंची और मनीराम गोदारा के घर में घुस कर नाबालिग विष्णु पुत्र सतपाल विश्नोई तथा उसके साथी युवक अनिल अनिल रोझ को जबरन गाड़ी में डालकर थाने ले आई। थाने में लाने के बाद थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों ने दोनों को निवस्त्र करके अमानवीय तरीके से मारपीट कर चमड़ी उधेड़ दी। बताया जाता है कि पीड़ितो ने कुछ दिन पहले गांव के ठेके में देर रात तक शराब की अवैध बिक्री को लेकर ठेकेदार ओमसिंह के खिलाफ लूणकरणसर थाने में शिकायत दर्ज करवा दी थी। इस मामले में पुलिस ने शराब ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने के बजाय शिकायत करने वाले नाबालिग विष्णु और उसके दोस्त अनिल रोझ को अपनी रडार में ले लिया।


इस घटना को लेकर सोमवार को आईजी ऑफिस में पेश हुए पीड़ितों और उनके परिजनों की ओर से दिये गये ज्ञापन में लूणकरणसर थाना प्रभारी सुमन पड़िहार समेत थाना पुलिस के कांस्टेबल नेतराम, सुरेश मीणा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाये है। ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि थाना प्रभारी ने बबर्रता दिखाते हुए पुलिस कर्मियों से कहा कि नाबालिग की उम्र अट्ठारह साल दर्ज कर दोनों की इस तरह फिटनेस करो कि शराब ठेकेदार ओमसिंह के खिलाफ शिकायत करना भूल जाये। ठेकेदार हमें मंथली देता और तुम लोग उसकी शिकायत करते हो। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि थाना प्रभारी ने पीड़ितों को धमकी भरे लहजे में कहा कि मैं तुम दोनों की जान से भी मार दूं तो मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा, सीएम गहलोत का लड़का वैभव गहलोत मेरा रिश्तेदार है। रातभर थाने में अमानवीयता से मारपीट के बाद पुलिस ने हम दोनों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार दिखा कर बिना मेडिकल मुआयना कराये एडीएम के समक्ष पेश कर दिया। पीड़ितों ने ज्ञापन के साथ पुलिस की बबर्रता के फोटों भी पेश किये है। जानकारी में रहा कि लूणकरणसर एसएचओ सुमन पड़िहार का अभी हाल ही में रेंज स्तर पर जारी हुई तबादला सूचि में चुरू लगाया गया है। जो फिलहाल रिलिव नहीं हुई है, इस बीच सोमवार को जिला मुख्यालय से जारी तबादल सूचि में सुमन पड़िहार को लाईन में तैनाती दी गई है। वहीं दूसरी ओर पीड़ित अनिल पर भी आरोप लगाए जा रहे हैं। आरोप है कि अनिल ने ठेकेदार से पैसे मांगता था। सात दिन पहले भी पुलिस मौके पर गई थी। चार माह पूर्व राजियासर में भी अनिल पर हमला हुआ था। कुछ युवकों ने उसे बुरी तरह पीटा। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ। अनिल ने राजियासर थाने में कालू नाथ आदि के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया।



Labels:

पैदल कावड़िये के साथ मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने छीना मोबाइल

बीकानेर बुलेटिन



शहर के नयाशहर थाना क्षेत्र में एक शिवभक्त कावड़िये के साथ लूट की घटना सामने आई है। जंहा अज्ञात लुटेरों ने कावड़िये का मोबाईल व रुपए लूट लिए और फरार हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नत्थूसर बास निवासी मूलचंद सांखला कोलायत से बीकानेर कावड़ यात्रा में कावड़ लेकर आया। कावड़ का जल सोमवार को सुबह पास के शिव मंदिर में अर्पण करना था, इसलिए वह सुबह के इंतजार में वो रविवार रात को करीब 3 बजे नत्थूसर बास कुवें के पास पीपल के गट्टे पर आराम करने लगा।

थकावट की वजह से मूलचंद को नींद आ गयी, तो करीब 4 बजे के आसपास 2 युवक मोटरसाइकिल पर आये और सो रहे मूलचन्द की जेब से मोबाइल निकाल कर तुरंत वहाँ से भाग गए, थोड़ी देर बाद जब मूलचंद की आंख खुली तो उसने मोबाइल अपनी जेब में नहीं पाया। फिर आसपास पता किया मोबाइल नहीं मिला उसके बाद में वहां पर लगे CCTV कैमरे में देखा तो दो युवक मूलचंद के पास आकर मोबाइल लेकर भाग रहे हैं।


Labels:

स्कूल में जाकर युवक ने लगाई फांसी

बीकानेर बुलेटिन



सरकारी स्कूल में जाकर युवक द्वारा फांसी लगाने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल की है। जहां पर स्कूल के बरामदे में कर युवक ने हुक से लटकर फांसी लगा ली। युवक की पहचान संदीप विश्रोई के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर बागड़ी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। फिलहाल फांसी लगाने के कारण का पता नहीं चल पाया है।

Labels:

गन्ने की मशीन से 7 साल के बच्चे का हाथ कटा, जयपुर रेफर

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर के लूणकरनसर में सोमवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। गन्ने का ज्यूस बेचकर घर चलाने वाला मजदूर जैसे ही घर पहुंचा। वहां खड़े सात साल के बेटे ने गाड़े पर चढ़ने का प्रयास किया। इस दौरान वो फिसल गया और ज्यूस निकालने वाली मशीन के कटर में उसका हाथ आ गया। जिससे हाथ कटकर अलग हो गया। उसे तुरंत बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर किया गया, जहां से अब जयपुर के लिए रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार लूणकरणसर कस्बे के कुम्भाणा बास में सोमवार शाम को 7 साल का विष्णु का हाथ गन्ना ज्यूस मशीन के फैन बेल्ट में फंसने से कटकर अलग हो गया। टाइगर फोर्स के अध्यक्ष महिपाल सिंह राठौड़ ने बताया कि कुम्भाणा बास निवासी कुलदीप बावरी बाजार में गाड़ा लगाकर गन्ने का ज्यूस बेचने काम करता है।सोमवार शाम सात बजे कुलदीप बाजार से रेहड़ा लेकर अपने घर गया और रेहड़ा को घर के अंदर खड़ाकर गेट बंद करने लगा। तभी कुलदीप का 7 वर्षीय पुत्र विष्णु गाड़े पर चढने लगा। उसका हाथ गन्ने की मशीन के फैन बेल्ट में आने से कट गया। उसे लूणकरणसर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बीकानेर रेफर किया गया। बीकानेर में भी हाथ को वापस जोड़ने का प्रबंधन नहीं हो पाया तो जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया

Labels: