Wednesday, June 9, 2021

बीकानेर:जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 9 जून। मानसून में संभावित अतिवृष्टि, बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। 

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष 15 जून से 30 सितंबर तक (अथवा मानसून समाप्ति तक) संचालित रहेगा। इसके दूरभाष नंबर 0151-2226031 व टोल फ्री नंबर 1077 होगा। पूर्व में संचालित नियंत्रण कक्ष में कार्यरत समस्त अधिकारी, कार्मिक अपनी-अपनी पारी अनुसार जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का कार्य संपादित करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक तथा सहायक प्रभारी अधिकारी उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा होंगी।

Labels:

टीकाकरण सर्टिफिकेट में अशुद्धि है तो अब खुद सुधारें नाम, लिंग और जन्म तारीख

बीकानेर बुलेटिन





 

को-विन सोफ्टवेयर में आया नया अपडेटँ 
 
बीकानेर, 9 जून। कोविड टीकाकरण के रजिस्ट्रेशन के दौरान यदि नाम, लिंग या जन्म तारीख में कोई गलती हो गई है तो आप Cowin पोर्टल पर लॉगिन करके उसमें सुधार कर सकते हैं। सर्टिफिकेट में हुई किसी गलती को एक बार सुधारने के लिए कोविन पोर्टल में अब Raise an Issue का विकल्प मिलेगा। यूएनडीपी के परियोजना अधिकारी योगेश शर्मा ने जानकारी दी कि यदि आपके वैक्सीन सर्टिफिकेट में लिंग, जन्म तारीख, नाम आदि को लेकर कोई गलती है तो सुधारने के लिए सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कोविन पोर्टल   https://selfregistration.cowin.gov.in/  पर लॉगिन करना होगा, उसके बाद उस आईडी को सेलेक्ट (मल्टीपल रजिस्ट्रेशन की स्थिति में) करना होगा जिसमें सुधार करना है। उसके बाद आपको उस आईडी के नीचे Raise an Issue का विकल्प दिखेगा। Raise an Issue पर क्लिक करने के बाद आपको लिंग, जन्म तारीख, नाम आदि सुधारने के विकल्प मिलेंगे। कई देशों और राज्यों की यात्रा के लिए वैक्सीन सर्टिफिकेट अनिवार्य हो गया है। ऐसे में सर्टिफिकेट में कोई गलती आपको मुसीबत में डाल सकती है। आपके पहचान पत्र और वैक्सीन सर्टिफिकेट में एक ही जानकारी होनी चाहिए। 

Labels:

जिला कलक्टर मेहता और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने किया दुर्घटना स्थल का निरीक्षण

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 09 जून। जिला कलक्टर नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा बुधवार को रायसर पहुंचे और मंगलवार को यहां पैट्रोल पम्प के पास हुए सड़क हादसा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सीओ सदर पवन भदौरिया व नापासर एसएचओ जगदीश पाण्ढर से दुर्घटना के कारणों पर चर्चा की।

जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियन्ता को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राज मार्ग पर ऐसे पोईन्ट चिन्हित करे, जहां पर जैबरा क्रास बनाए जा सकते हों। साथ ही उन्होंने दुर्घटना स्थल पर जैबरा क्रोस बनाने तथा वाहनों की स्पीड को लेकर साईनेज बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन दूर से  साफ दिखाई दे, इसके लिए कीकर व झाड़ियों को हटाया जाएं।

Labels:

बीकानेर:18+के लिये अच्छी खबर, आज 9 बजे रहे तैयार

बीकानेर बुलेटिन



18+
गुरुवार (10.6.2021) को होगा 18 प्लस आयु वर्ग (18 से 44 वर्ष) का होगा बंपर कोविड टीकाकरण।

पीबीएम, पीएमआर बिल्डिंग, जिला अस्पताल, सेटेलाइट गंगाशहर, सभी यूपीएचसी-डिस्पेंसरी, ग्रामीण सीएचसी व चुनिंदा पीएचसी पर लगेंगे बूथ।

Labels:

बीकानेर:रोट्रेक्ट क्लब द्वारा ट्रैफ़िक पुलिस सुरक्षा कर्मियों के लिए वितरित किए फ़ेस मास्क

बीकानेर बुलेटिन




रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर द्वारा ममता इंडस्ट्रीज नापासर के सौजन्य से ट्रैफ़िक पुलिस सुरक्षा कर्मियों के लिए वितरित किए फ़ेस मास्क

छोटीकाशी बीकानेर को सेठों एवं भामाशाह की नगरी कहा जाता है और इसी बात को चरितार्थ करते हुए ममता इंडस्ट्रीज नापासर के उद्योगपति श्री मनमोहन मोहता ने स्वप्रेरणा से प्रेरित होकर राजस्थान में पुलिस कर्मियों को अब तक 2,50,000 कॉटन के मास्क वितरित कर दिए हैं।

रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर के अध्यक्ष गौरव मुंधड़ा एवं सचिव प्रशांत कल्ला ने बताया की इसी कड़ी में क्लब साथियों ने ममता इंडस्ट्रीज के सहयोग से ट्रैफ़िक पुलिस, थाना बीकानेर के श्री शेर सिंह मीणा को ट्रैफ़िक पुलिस कर्मियों हेतु मास्क सुपुर्द किए।

प्रकल्प संयोजक गौरव चौधरी ने बताया की दिन रात 24 घंटे निरंतर सेवा में तत्पर पुलिस कर्मियों को कोरोना महामारी से बचाने हेतु लेज़र नैनोकट टेक्नॉलजी से बने मास्क, क्लब सदस्यों द्वारा सुपुर्द किए गए एवं ट्रैफ़िक इंचार्ज श्री प्रदीप सिंह ने इस अनूठे प्रकल्प हेतु रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर का धन्यवाद दिया एवं आभार व्यक्त किया।

विदित रहे कि ममता इंडस्ट्रीज के सहयोग से कोरोना की प्रथम लहर में रोट्रेक्ट क्लब, बीकानेर 20,000 से अधिक मास्क पूर्व में अनेक स्थानों पर वितरित किए जा चुके हैं।

Labels:

कोरोना अपडेट:400 से नीचे हुवे एक्टिव केस,पर पॉजिटिव की आंकड़े..

बीकानेर बुलेटिन






कुल सेम्पल- 1453
पॉजिटिव-  30
रीकवर-.  55
कुल एक्टिव केस- 395
कोविड-केयर सेंटर- 05
हॉस्पिटल- 191
होम क्वारेन्टइन-199
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
19  माइक्रो कंटेनमेंट

बुधवार को आई पहली सूची में कोरोना 13 के नए मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की थी वही अभी आई दूसरी सूची में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए है। अभी आये संक्रमित मरीज कानासर ,एसआर हॉस्टल लूणकरणसर खारिया पतवान कोलायत,मढ कोलायत, थारूसर पूगल, दंतोर, खाजूवाला आदि क्षेत्रो से है।

Labels: ,

केंद्र सरकार का देश के किसानों को राहत,MSP में की बढ़ोतरी

बीकानेर बुलेटिन




मोदी सरकार ने एक बार फिर किसानों को राहत देते हुए खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने का फैसला किया है. इसका फैसला बुधवार को कैबिनेट की बैठक में लिया गया. कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि धान पर एमएसपी में 72 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है. जिसके बाद 1868 रुपये प्रति क्विंटल से धान अब 1940 रुपये प्रति क्विंटल हो गया. इसके साथ ही, बाजरा पर एमएसपी बढ़ाकर 2150 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 2250 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है.


रेलवे यातायात सुरक्षित करने के लिए 4G के 5 MHz स्पेक्ट्रम का आवंटन 


इधर, केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि किसानों को खरीफ़ सीजन के लिए एमएसपी पर फ़ैसला किया गया है. खरीफ सीजन के पहले ही MSP घोषित की है और उसे बढ़ाया भी गया है. उन्होंने कहा कि रेलवे यातायात ज्यादा सुरक्षित करने के लिए 4G स्पेक्ट्रम का रेलवे को ज्यादा आवंटन किया गया है. अब तक रेलवे 2G स्पेक्ट्रम का उपयोग करती थी. रेलवे यातायात सुरक्षित करने और संचार व्यवस्था को सुधारने के लिए 4G के 5 MHz स्पेक्ट्रम का आवंटन किया गया है.

Labels: ,

राजस्थान: प्रदेश कांग्रेस करेगी 11 जून को विरोध प्रदर्शन

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि पूरे देश में केन्द्र सरकार की गलत नीतियों के कारण मॅंहगाई बेलगाम हो गई है तथा पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित सभी आवश्यक वस्तुओं के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है जिसके खिलाफ 11 जून को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना गाईडलाइन्स की पालना करते हुए पेट्रोल पम्पों के सामने विरोध प्रदर्शन किये जायेंगे।

इन विरोध प्रदर्शनों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारीगण, विधायकगण, सांसदगण, विधायक प्रत्याशीगण, सांसद प्रत्याशीगण, कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यगण, सभी जप्रतिनिधिगण, प्रमुख कांग्रेसजन, जिला एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के निवर्तमान पदाधिकारीगण भाग लेंगे।


गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि अप्रैल, 2014 में जब देश में डॉ. मनमोहन सिंह जी की सरकार का शासन था उस वक्त अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 108 डॉलर प्रति बैरल थे तथा देश में पेट्रोल के दाम 71 रूपये प्रति लीटर व डीजल के दाम 57 रूपये प्रति लीटर थे, किन्तु आज जून माह में अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 61 डॉलर प्रति बैरल होने के बावजूद भी पेट्रोल के दाम 102.82 रूपये प्रति लीटर है तथा डीजल के दाम 95.96 रूपये प्रति लीटर हो गये हैं। उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार के समय डीजल पर वेट 3.56 रूपये था जो अब 32 रूपये हो गया है।

Labels: ,

बीकानेर:मनरेगा के तहत जिले में लगाए जाएंगे दो लाख से अधिक पौधे

बीकानेर बुलेटिन




जिला कलक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

बीकानेर, 9 जून। महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत जिले में दो लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। इसकी कार्ययोजना के संबंध में बुधवार को जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर ने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मानसून के दौरान वृहद एवं व्यवस्थित पौधारोपण किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक विभाग द्वारा किए जाने वाले पौधारोपण की जानकारी शीघ्र उपलब्ध करवाई जाए तथा इसकी पूर्व तैयारियां भी कर ली जाएं। उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, राजीव गांधी ई-सेवा केंद्रों, पंचायत भवनों, उप स्वास्थ्य केंद्रों, खेल मैदानों सहित सड़कों के किनारे, वन विभाग की भूमि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने मकानों के पास तथा जलग्रहण क्षेत्रों में सघन पौधारोपण किया जाएगा। प्रत्येक विभाग इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दें तथा पौधारोपण के साथ उनकी देखभाल की योजना भी बनाई जाए।

ब्लॉक वार विकसित होगी नर्सरी

जिला कलक्टर ने बताया कि प्रत्येक पंचायत समिति द्वारा संबंधित ब्लॉक क्षेत्रों में एक-एक तथा वन विभाग द्वारा दो से तीन नर्सरी क्षेत्र विकसित किए जाएंगे। वहीं आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण वाटिकाएं बनाई जाएंगी। इनमें पोषण के लिए उपयोगी फलदार, सब्जियों तथा औषधीय प्रकृति के पौधे लगाए जाएंगे। वन विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र में सघन वन क्षेत्र ‘अरबन फॉरेस्ट’ विकसित किया जाएगा।

शहरी क्षेत्र में ही नगर निगम और नगर विकास न्यास द्वारा पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने इसकी कार्य योजना शीघ्र बनाने के निर्देश दिए, जिससे कि मानसून की शुरुआत के साथ ही पौधारोपण का कार्य किया जा सके। इसके साथ ही ‘हर घर, एक पौधा’ के संबंध में भी चर्चा हुई।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश ने पौधारोपण अभियान की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर जिले की कार्य योजना बनाई जाएगी तथा प्रत्येक क्षेत्र में सघन पौधारोपण किया जाएगा। इसमें जनप्रतिनिधियों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा पर्यावरण संरक्षण से जुड़े लोगों को भी शामिल किया जाएगा।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) अरुण प्रकाश शर्मा, नगर विकास न्यास सचिव नरेंद्र सिंह पुरोहित, नगर निगम आयुक्त ए. एच. गौरी, प्रशिक्षु आईएएस सिद्धार्थ पलनिचामी, नापासर के कन्हैयालाल लखाणी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Labels:

राजस्थान में फिर आया कैमिकल युक्त पानी, मुख्य सचिव ने पंजाब के अधिकारियों से की वार्ता

बीकानेर बुलेटिन





राजस्थान की नहरों में प्रदूषित जल की समस्या मुख्यमंत्री के निर्देश पर मुख्य सचिव ने पंजाब के अधिकारियों से की वार्ता


जयपुर, 08 जून। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने इन्दिरा गांधी नहर, गंगनहर एवं भाखड़ा सिंचाई प्रणाली में पंजाब से आ रहे दूषित जल पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य को इस समस्या के समाधान के लिए पंजाब सरकार के उच्चाधिकारियों से वार्ता करने के निर्देश दिए हैं। 

उल्लेखनीय है कि प्रदूषित पानी के पंजाब से राजस्थान में प्रवाहित होने का विषय मुख्यमंत्री ने 25 जुलाई 2019 को अपने चंडीगढ प्रवास के दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री के समक्ष रखा था और पंजाब सरकार ने सतलुज नदी में मिलने वाले घरेलू तथा औद्यौगिक अपशिष्ट को समयबद्ध तरीके से ट्रीट करने के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की थी। इसी परिपेक्ष्य में श्री गहलोत ने मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य को निर्देश दिए हैं कि वे पंजाब के मुख्य सचिव से वार्ता कर इस कार्य को धरातल पर पूरा करने के लिए सतत समन्वय करें। साथ ही खासतौर पर प्रदूषित बुढ्ढा नाला की समस्या का समाधान करने के लिए कहा है। श्री गहलोत के निर्देश पर मुख्य सचिव ने पंजाब के मुख्य सचिव से प्रदूषित जल की रोकथाम के लिए शीघ्र कार्यवाही करने का आग्रह किया है और इस संबंध में पत्र लिखकर राजस्थान की चिंताओं से अवगत कराया है।

मुख्य सचिव ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के दिशा-निर्देशों का हवाला देते हुए पंजाब के अधिकारियों से इस मामले में उचित कार्यवाही कर प्रदूषण रोकने के लिए प्रभावी निगरानी तंत्र विकसित करने का अनुरोध किया है। मुख्यसचिव ने पंजाब के मुख्य सचिव को अवगत कराया है कि शोभा सिंह बनाम पंजाब सरकार प्रकरण में एनजीटी ने 20 जनवरी 2021 को पंजाब सरकार को सतलज एवं ब्यास नदियों में प्रदूषण की रोकथाम के लिए सख्त एवं प्रभावी कदम उठाने के लिए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दे रखे हैं।उन्होंने कहा कि पंजाब इस संबंध में बनाए गए एक्शन प्लान के अनुरूप जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराने का प्रयास करे।

पंजाब के अधिकारियों ने अवगत कराया कि लुधियाना शहर के बुडढ़ा नाला तथा जालंधर, नकोदर एवं फगवाड़ा के सीवरेज तथा औद्योगिक अपशिष्ट के प्रवाह के कारण इंदिरा गांधी नहर में प्रदूषित जल की समस्या आती है।पंजाब प्रदूषण नियंत्रण मण्डल ने केन्द्रीय प्रदूषण मण्डल को इस समस्या के समाधान के लिए एक्शन प्लान तैयार कर दिया हुआ है। जिसके तहत पंजाब द्वारा समयबद्ध रूप से एसटीपी और ईटीपी लगाने का काम किया जा रहा है। वहां के अधिकारियों ने बताया कि नहरबंदी के दौरान रोपड हैडवक्र्स से दिए जाने वाले पानी की मात्रा लगभग नगण्य होती है। इस दौरान औद्योगिक अपशिष्ट एवं सीवरेज का पानी नदी के तल में जमा होता रहता है। इस कारण नहरबंदी के बाद प्रारंभ के कुछ दिनों में छोड़े जाने वाले पानी में प्रदूषण की मात्रा बढ़ जाती है
नहरबंदी के बाद हरिके हैड पर आए प्रदूषित जल की प्रतिदिन निगरानी, जांच एवं पर्यवेक्षण के लिए अधिशाषी अभियंता राजस्थान कैनाल खण्ड फिरोजपुर को तैनात किया गया है। मंगलवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिके हैड पर पानी की गुणवत्ता में अपेक्षाकृत सुधार हुआ है। इससे राजस्थान सीमा में प्राप्त पानी की गुणवत्ता में भी सुधार देखा गया है। पंजाब से प्राप्त हो रहे पानी के नमूनों की जांच भी करवाई जा रही है।

Labels:

बीकानेर:महापौर ने ली शहरी पथ विक्रेताओं की सुध,ठेला रेहड़ी वालों का हुआ टीकाकरण

बीकानेर बुलेटिन





बाजार अनलॉक होने के बाद खरीददारों की भीड़ से कोरोना संक्रमण के पुनः फैलने का खतरा बन गया है। ऐसे में महापौर सुशीला कंवर ने स्वतः संज्ञान लेते हुए निर्देश देकर शहर के सभी फुटकर पथ विक्रेता ठेला रेहड़ी वालों के टीकाकरण हेतु विशेष टीकाकरण कैंप लगाने की व्यवस्था की गई है। रतन बिहारी पार्क के पास मोहता भवन में आयोजित इस टीकाकरण कैंप में आज 250 के लक्ष्य के साथ टीकाकरण प्रारंभ हुआ। महापौर तथा उपायुक्त पंकज शर्मा ने भी टीकाकरण स्थल पर पहुंच कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।


महापौर ने बताया की निगम शहरी पथ विक्रेताओं के लिए हमेशा संवेदनशील रहा है ।आमजन सब्जी या अन्य फुटकर सामान खरीदने के लिए इनसे संपर्क में आते हैं ऐसे में सभी के स्वास्थ्य दृष्टिकोण से यह आवश्यक था की सभी पथ विक्रेताओं का टीकाकरण हो। डे एनयूएलएम द्वारा आज यह शिविर लगवाया गया है हमारी कोशिश रहेगी कि हम शत प्रतिशत पथ विक्रेताओं का टीकाकरण करवा सकें।

डे एनयूएलएम प्रबंधक बृजकिशोर राणा तथा नीलू भाटी ने जानकारी देते हुए कहा की लगभग 4900 पथ विक्रेता शहर में कार्य कर रहे हैं । लगातार फोन तथा अन्य संचार माध्यम से सभी पथ विक्रेताओं से बात कर टीकाकरण से वंचित पथ विक्रेताओं का टीकाकरण सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। महापौर एवं आयुक्त महोदय के निर्देशन में आगामी दिनों में शत प्रतिशत पथ विक्रेताओं का टीकाकरण किया जाएगा।

इस दौरान डे एनयूएलएम सामुदायिक संगठक पंकज पीपलवा,राकेश छींपा,मणिशंकर हर्ष,शरद किराड़ू,मंगतूराम मीणा,महेश तंवर,संतोष शर्मा, पथ विक्रेता यूनियन से मुरलीधर सरवटे, इनायत अली तथा  मोहीनुद्दीन चौहान मौजूद रहे।

Labels:

बीकानेर-पुरी सहित इन रूटों पे फिर से रेल सेवा चालू

बीकानेर बुलेटिन




देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर धीमी हो गई है. इसी बीच अब भारतीय रेलवे एक बार फिर ट्रेन सेवाएं शुरू करने जा रहा है यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने बीकानेर मंडल की निम्नलिखित 16 स्पेशल  रेलसेवाओं का आगामी आदेश तक कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करवाते हुए पुनः संचालन का निर्णय किया है। 


आगामी दिनों में इन रूटों पर 

 1 गाड़ी संख्या 02981 कोटा-श्रीगंगानगर स्पेशल सप्ताह में चार दिन, दिनांक 11.06.21 से आगामी आदेश तक
2 गाड़ी संख्या 02982  श्रीगंगानगर-कोटा स्पेशल सप्ताह में चार दिन, दिनांक 13.06.21 से आगामी आदेश तक
3 गाड़ी संख्या 02997  
 झालावाड़-श्रीगंगानगर स्पेशल सप्ताह में तीन दिन, दिनांक 13.06.21 से आगामी आदेश तक
4 गाड़ी संख्या 02998  
 श्रीगंगानगर- झालावाड़ स्पेशल सप्ताह में तीन दिन, दिनांक 12.06.21 से आगामी आदेश तक
5 गाड़ी संख्या 09807
 कोटा- हिसार  वाया लुहारू स्पेशल सप्ताह में चार दिन, दिनांक 09.06.21 से आगामी आदेश तक
6 गाड़ी संख्या 09808
 हिसार-कोटा वाया लुहारू स्पेशल सप्ताह में चार दिन, दिनांक 10.06.21 से आगामी आदेश तक
7 गाड़ी संख्या 09813
 कोटा- हिसार  वाया चूरू स्पेशल सप्ताह में तीन दिन, दिनांक 10.06.21 से आगामी आदेश तक
8 गाड़ी संख्या 09814
 हिसार-कोटा वाया चूरू स्पेशल सप्ताह में तीन दिन, दिनांक 11.06.21 से आगामी आदेश तक
9 गाड़ी संख्या 02455
 दिल्ली-बीकानेर वाया श्रीगंगानगर स्पेशल प्रतिदिन दिनांक 14.06.21 से आगामी आदेश तक
10 गाड़ी संख्या 02456
  बीकानेर-दिल्ली वाया श्रीगंगानगर स्पेशल प्रतिदिन दिनांक 15.06.21 से आगामी आदेश तक
11 गाड़ी संख्या 04021
 दिल्ली-जयपुर वाया लुहारू स्पेशल सप्ताह में तीन दिन, दिनांक 15.06.21 से आगामी आदेश तक
12 गाड़ी संख्या 04022
   जयपुर-दिल्ली वाया लुहारू स्पेशल सप्ताह में तीन दिन, दिनांक 16.06.21 से आगामी आदेश तक
13 गाड़ी संख्या 04525 अम्बाला-श्रीगंगानगर प्रतिदिन दिनांक 14.06.21 से आगामी आदेश तक
14 गाड़ी संख्या 04526    श्रीगंगानगर-अम्बाला प्रतिदिन दिनांक 14.06.21 से आगामी आदेश तक

इसी तरह गाड़ी संख्या 04709 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 12 जून से संचालित होगी. 16 जून से गाड़ी संख्या 04710 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सेवा देगी.

Labels:

बीकानेर:ब्लैक फंगस से एक और मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में ब्लैक फंगस का कहर बढ़ता जा रहा हैं और लगातार इसके मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को सात नए केस और सामने आए हैं। पीबीएम हॉस्पिटल में ब्लैक फंगस से एक और मौत हुई है। इस बीमारी से अब तक 12 मरीजों की जान जा चुकी है।

पीबीएम हॉस्पिटल में मंगलवार को पांच मरीजों की सर्जरी की गई है। इनमें से एक मरीज का जबड़ा निकालना पड़ा। कुल 45 मरीजों की सर्जरी हो चुकी है। ईएनटी विभाग के प्रोफेसर डॉ. गौरव गुप्ता ने बताया कि सात नए मरीज और सामने आए हैं। ब्लैक फंगस के अब तक कुल 78 केस रिपोर्ट हुए हैं। 

Labels: