बीकानेर:जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर, 9 जून। मानसून में संभावित अतिवृष्टि, बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।
जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि यह नियंत्रण कक्ष 15 जून से 30 सितंबर तक (अथवा मानसून समाप्ति तक) संचालित रहेगा। इसके दूरभाष नंबर 0151-2226031 व टोल फ्री नंबर 1077 होगा। पूर्व में संचालित नियंत्रण कक्ष में कार्यरत समस्त अधिकारी, कार्मिक अपनी-अपनी पारी अनुसार जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष का कार्य संपादित करेंगे। उन्होंने बताया कि जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक तथा सहायक प्रभारी अधिकारी उपखंड अधिकारी मीनू वर्मा होंगी।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home