Friday, June 11, 2021

राजस्थान रीट-2021 परीक्षा स्थगित

बीकानेर बुलेटिन




कोविड-19 महामारी के चलते 20 जून को प्रस्तावित रीट परीक्षा स्थगित कर दी है। नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी। वैसे पिछले कई दिनों से कोविड-19 की भयावह स्थिति को देखते हुए 20 जून को आयोजित होने वाली इस परीक्षा को स्थगित ही माना जा रहा था। परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी नहीं किए गए थे। सरकार भी पिछले कई दिनों से नई परीक्षा तिथि पर मंथन कर रही है। लेकिन गुरुवार को इसे टालने का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने रीट की आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर इस संबंध में नोटिस जारी कर दिया।


 

Labels: ,

बीकानेर:प्रेम का ऐसा रंग चढ़ा करवा दी पति की हत्या अब हवालात में दिन गिनने की बारी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। तीन दिनों पहले जयपुर हाई वे पर सेरुणा थाना क्षेत्र में मिले शव के मामले में सेरुणा पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। मृतक युवक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी और उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवाई थी। हत्या की ये वारदात प्रेम प्रसंग के चलते की गई है।

श्रीडूंगरगढ़ सीओ दिनेश कुमार व सेरुणा थानाधिकारी मनोज कुमार ने न्यूजफास्ट वेब को बताया कि मृतक की शिनाख्त रघुवीरसिंह निवासी लखासर के रूप में की गई थी। मृतक का शव जयपुर हाई वे पर जोधासर पेट्रोल पम्प के सामने पड़ा मिला था। पुलिस ने इस मामलेे में संदेह होने पर गहन अनुसंधान किया तो मामला प्रेम प्रसंग का होना सामने आया।

 जिस पर रेंज आई जी प्रफुल्ल कुमार और पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा ने विशेष टीम गठित कर निर्देश दिए। इन निर्देशों के तहत मुखबिरों को सक्रिय किया गया। आधुनिक तकनीकों का उपयोग करते हुए किए गए अनुसंधान में विशेष टीम ने हत्या को सड़क हादसे का रूप देने वाले मामले का पर्दाफाश किया। हत्या के इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी मृतक की पत्नी संजू कंवर निवासी लखासर, संजू का प्रेमी गणेशसिंह पुत्र नारायणसिंह, गणेशसिंह के दोस्त भवानीसिंह पुत्र हनुमानसिंह, लालसिंह पुत्र मनोहरसिंह व काननाथ पुत्र मामराजनाथ निवासी झंझेऊ हैं। आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है।

ये रही टीम

सुनिल कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, दिनेश कुमार वृताधिकारी वृत श्रीडूंगरगढ़ के सुपरविजन में मनोज कुमार उनि थानाधिकारी मय  शिव कुमार सउनि सुभाष चन्द हैडकानि 3133 भीवाराम कानि 2022 प्यारेलाल कानि 703, विनोद कुमार कानि 2175, सन्दीप कुमार कानि 719,  अशोक कुमार कानि 1597, विकान्त कानि 1692, सुरेन्द्र कुमार कानि 1698  विजय कुमार कानि 459, गुलाम नबी कानि 1988  सहीराम कानि 2008  रामनिवास कानि 2050 पुलिस थाना सेरुणा  दीपक यादव एचसी 261 (साईबर सैल),  दिलीप कानि 1704 (साईबर सैल)






Labels: ,

बीकानेर:18+टीकाकरण के लिये रहे तैयार,आज रात 9 बजे खुलेंगे स्लॉट

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर में पिछले 3 तीनों से बम्फर वैक्सिनेशन सत्र का आयोजन हो रहा था। जिस पर आज फिर विराम लगता दिख रहा है। RCHO डॉ. राजेश गुप्ता से मिली जानकारी अनुसार बीकानेर में शनिवार को 18+ आयु वर्ग के लिए आज रात 9 बजे ऑनलाइन स्लाॅट ऑपन होगा। जो चुनिंदा जगहों पर ही होगा। अब बीकानेर में कोरोना वैक्सीन बहुत कम मात्रा में बचीं हैं जिनको जोड़-तोड़ हिसाब-किताब से डोज का उचित उपयोग किया जाएगा।



Labels:

बीकानेर:वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स, 3 मोबाइल ओपीडी वेन के माध्यम से होगा कोविड टीकाकरण

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 11 जून। बीकानेर शहर में संचालित 3 मोबाइल ओपीडी वेन शिविरों के दौरान अब 45+ आयु वर्ग का कोविड टीकाकरण भी किया जाएगा। जिला कलेक्टर नमित मेहता की पहल पर स्वास्थ्य विभाग ने इस नवाचार के लिए तैयारी कर ली है ताकि आमजन को प्रेरित कर उनके घर के नजदीक टीकाकरण सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके। 

कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ ओ पी चाहर ने बताया की राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जिले में पहले से संचालित कुल 9 मोबाइल ओपीडी वेन में से तीन बीकानेर शहरी क्षेत्र में संचालित है। इनके द्वारा सोमवार से शनिवार प्रातः 8:00 से 2:00 बजे तक प्रतिदिन किसी एक शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आउटरीच ओपीडी सेवाएं दी जाती है। इनमें एक चिकित्सक व एक नर्सिंग स्टाफ रहता है। इनमें से तीन शहरी मोबाइल ओपीडी व्हेन द्वारा शनिवार से ही 45 प्लस आयु वर्ग का टीकाकरण शुरू कर दिया जाएगा। 

आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि दैनिक शिविरों के दौरान ही आशा व क्षेत्रीय पार्षद के सहयोग से आमजन को सूचित कर टीकाकरण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। संबंधित यूपीएचसी पर उस दिन उपलब्ध वैक्सीन का उपयोग इस नवाचार में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मोबाइल ओपीडी वेन द्वारा प्राथमिकता से सब्जी मंडी, अनाज मंडी, पूगल फाटा, उर्मूल सर्किल, कलेक्ट्रेट, अंबेडकर सर्किल, म्यूजियम सर्किल, रेलवे स्टेशन, जेएनवी कॉलोनी मूर्ति सर्किल व गोगा गेट पर 2-2 घंटे आउटरीच वैक्सीनेशन ऑन व्हील गतिविधि संचालित की जाएगी।

Labels:

कोरोना अपडेट:शुक्र है शुक्रवार को दिखी राहत,आज आये संक्रमित इन इलाकों से

बीकानेर बुलेटिन



दिनांक: 11-06-2021

कुल सेम्पल- 1532
पॉजिटिव-  28
रीकवर-.  26
कुल एक्टिव केस- 368
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 170
होम क्वारेन्टइन-198
कन्टेन्टमेंट जोन- 09
19  माइक्रो कंटेनमेंट


शुक्रवार को सुबह की पहली रिपोर्ट में  13 पॉजीटिव केस रिपोर्ट हुए जिससे कोरोना पर पूरी तरह अंकुश की आस दिखती हुई लेकिन शाम को दूसरी रिपोर्ट में 15 और पॉजीटिव केस रिपोर्ट होने से आंकड़ा फिर 28 पर आ गया। 




Labels:

बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं को बीकेईएसएल ने दी राहत

बीकानेर बुलेटिन



बीकेईएसएल के सीओओ शान्तनू भट्टाचार्य ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम के आदेशानुसार कृषि श्रेणी के अलावा अन्य सभी श्रेणी के उपभोक्ता, जिन पर अप्रेल व मई के बिलों की बकाया राशि 20 हजार रुपए तक है, वे अगर 25 जून तक सम्पूर्ण बकाया राशि जमा कराते है तो उन्हें विलम्ब शुल्क में शत-प्रतिशत छूट दी जाएगी। 31 मार्च तक कोई बकाया राशि है तो उस पर यह छूट नहीं दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि कृषि श्रेणी के सभी उपभोक्ताओं द्वारा अप्रैल व मई बिल की पूरी बकाया राशि 25 जून तक जमा कराने पर उन्हें विलम्ब शुल्क में पूरी छूट दी जाएगी। 31 मार्च तक कोई बकाया राशि है तो उस पर विलम्ब शुल्क में छूट नहीं दी जाएगी। इन सभी श्रेणी के उपभोवताओं द्वारा 25 जून तक सम्पूर्ण बकाया एकमुश्त जमा कराने पर विलम्ब शुल्क में छूट की राशि का समायोजन अगले बिलों में किया जाएगा। भट्टाचार्य ने बताया कि इन सभी उपभोवताओं के विद्युत कनेक्शन बकाया राशि के कारण 25 जून तक नही काटे जाएंगे।

Labels:

उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जून तक

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 11 जून। उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2020-21 के लिए विद्यार्थियों द्वारा पेपरलेस आॅनलाईन आवेदन पत्र पंजीकरण कर ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि को 21 जून तक बढ़ाया गया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार ने बताया कि आवेदक को एसएसओ पोर्टल के माध्यम से विभागीय छात्रवृत्ति योजनाओं हेतु आईकन स्कॉलरशिप(एस जे ई) के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी विभागीय वेबसाइट व दूरभाष नं. 1800-180-6127 के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।

Labels:

एज्योर पावर ने भेंट की 30 बाईपैप मशीनें

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर, 11 जून। एज्योर पावर द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी (सीएसआर) के तहत पीबीएम अस्पताल के लिए 30 बाईपैप मशीनें शुक्रवार को जिला कलक्टर नमित मेहता को भेंट की गई।

इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि कोविड संक्रमण के दौर में विभिन्न कारपोरेट सेक्टर्स द्वारा मानव हित में भरपूर सहयोग दिया गया, जो कि सराहनीय है। सरकार और प्रशासन द्वारा इस दिशा में बेहतर प्रबन्धन किया गया। इसमें भामाशाहों, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा कॉरपोरेट सेक्टर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है। इससे महामारी जैसे संकट में मरीजों के त्वरित इलाज में सहयोग मिला है। 

एज्योर पावर के सिक्योरिटी हेड कर्नल मोहन सिंह ने कहा कि एज्योर पॉवर जनहित के कार्यों में सदैव तत्पर रही है। आगे भी इसके सतत प्रयास किए जाएंगे।

नगर निगम आयुक्त एएच गौरी ने कहा कि एज्योर पॉवर की यह पहल दूसरों के लिए प्रेरणादाई रहेगी। 

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) बलदेव राम धोजक, एसपी मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ मुकेश आर्य, जागरुकता अभियान समन्वयक राजेंद्र जोशी, एज्योर पावर के प्रोजेक्ट इंचार्ज अमरेश श्रीवास्तव तथा एडमिन मैनेजर बनेश शर्मा मौजूद रहे।

Labels: ,

राजस्थान:प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट पद्मश्री डॉ. अशोक पनगड़िया का निधन

बीकानेर बुलेटिन



देश-विदेश के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट और पद्मश्री डॉ. अशोक पनगड़िया का शुक्रवार दोपहर करीब 3:50 बजे निधन हो गया। पनगड़िया पोस्ट काेविड बीमारी से जूझ रहे थे और लंबे समय से वे वेंटिलेटर पर थे। उनकी स्थिति ज्यादा खराब होने के बाद दोपहर करीब 2.30 बजे उन्हें जयपुर स्थित EHCC अस्पताल से उनके निवास पर वेंटिलेटर सपोर्ट पर ही लाया गया था, लेकिन करीब सवा घंटे बाद डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। करीब 10 दिन पहले उनकी तबीयत वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद बिगड़ गई थी।

पनगड़िया के करीबी सूत्रों की मानें तो कोरोना के कारण उनके फेफड़े (लंग्स) डेमेज हो चुके थे। 48 दिनों तक कोरोना से लड़ने के बाद आखिरकार डॉ. पनगड़िया जीवन की जंग हार गए। इससे पहले उनकी स्वस्थ्य होने के लिए पूरे देशभर में उनके करीबी और उनसे जुड़े लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआएं कर रहे थे। उनके इलाज के लिए देश-विदेश के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम लगी हुई थी, जिसमें टॉप मोस्ट नेफ्रोलॉजिस्ट, पल्मनोलॉजिस्ट, फिजीशियन शामिल हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत स्वयं भी उनकी तबियत पर लगातार नजर बनाये रखे है।

वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के बाद बिगड़ी तबीयत

पनगड़िया के करीबी की मानें तो उन्होंने इस बीमारी से करीब 10-12 दिन पहले कोवीशील्ड की दूसरी डोज SMS अस्पताल जाकर लगवाई थी। वैक्सीन लगने के बाद कुछ दिन बाद उन्हें कोविड के लक्षण महसूस हुए और उन्होंने जब जांच करवाई तो कोरोना की पुष्टि हुई।

बताया जा रहा है कि वह पिछले एक साल से घर से कहीं ज्यादा नहीं निकलते थे। पिछले साल जुलाई 2020 में उनके पुत्र की शादी के दौरान भी कार्यक्रम में महज 15 लोग ही शामिल हुए थे। उदयपुर में प्रस्तावित शादी समारोह को जयपुर में एक छोटे से आयोजन के तौर पर करवाया था। इसके अलावा डॉ. पनगड़िया ने पिछले एक साल (कोविड जब से शुरू हुआ) तब से मरीजों को देखना भी बंद कर दिया था, केवल ऑनलाइन ही मरीजों को परामर्श दिया करते थे।

Labels:

क्या लोगों को कोरोना वैक्सीन ‘चुंबकीय’ बना रही है ? जानें- वायरल वीडियो की सच्चाई

बीकानेर बुलेटिन




देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द लोगों को वैक्सीनेट किया जाए. इस बीच कोविड-19 वैक्सीन को लेकर एक वीडियो इंटरनेट पर लगातार वायरल हो रहा है. इसमें यह दावा किया जा रहा है कि कोरोना की वैक्सीन लगाने से लोग ‘मैग्नेटिक’ हो सकते हैं. सरकार ने इस बारे में स्पष्टीकरण जारी करते हुए इसे 'निराधार' बताया और लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीन लगाएं.


सर्कुलेट हुए इस वीडियो में वैक्सीन लेने वाले की बांह में मैटल दिखाया जा रहा है कि और इसे खूब वायरल किया जा रहा है. इसके बाद वैक्सीन की सुरक्षा को लेकर अफवाहें तेज हो गईं हैं.


इधर, इस बारे में प्रेस इन्फ्रॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) फैक्ट चेक ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर ये दावे बेबुनियाद है. वैक्सीन की वजह से मानव शरीर में चुंबकीय प्रतिक्रिया नहीं हो सकती है. कोविड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसमें किसी तरह के धातु नहीं मिले हुए हैं.

पीआईबी ने आगे कहा- “कोरोना वैक्सीन लगाने के बाद हल्का सरदर्द, शरीर में दर्द और जहां पर सुई लगाई गई वहां पर हल्का सूजन और बुखार आ सकता है. कोरोना वैक्सीन को लेकर गलत सूचनाओं पर ध्यान ना दें और वैक्सीन लगाएं.”


Labels:

बीकानेर की सूर्यवंशी श्रीमती कमला अनेजा ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष निर्वाचित

बीकानेर बुलेटिन





ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्यवंशी कमल हांडा जी के नेतृत्व में 21 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन सर्व सम्मति से किया गया  तथा नवीन सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई । शपथ ग्रहण कार्यक्रम गूगल मीट एप के माध्यम से बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ ।

इस अवसर पर ऑल इंडिया अरोड़ा खत्री पंजाबी कम्युनिटी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में बीकानेर के तीन सदस्यों को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई जिसमें  राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष के रूप में सूर्यवंशी श्रीमती कमला अनेजा ,राष्ट्रीय संरक्षक के रूप में सूर्यवंशी श्री प्रेमचंद अनेजा एवं राष्ट्रीय संगठन सचिव के रुप में सूर्यवंशी श्री मदन खत्री का चयन कर पद की शपथ दिलाई गई ।

शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न प्रांतों से शामिल सदस्यों ने नवीन चयनित पदाधिकारियों को बधाई दी और संगठन के लिए अच्छा कार्य करने की शुभकामनाएं दी ।
                 

Labels:

एमजीएसयू की डॉ मेघना शर्मा ने किया होली विषयक अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में पत्र वाचन

बीकानेर बुलेटिन






मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर के इतिहास विभाग और इंटरनेशनल रिसर्च फाउंडेशन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में होली : भारतीय मूल्यों और संस्कृति की संरक्षक विषय पर आयोजित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में एमजीएसयू के इतिहास विभाग की डॉ मेघना शर्मा ने पत्र वाचन किया। डॉ शर्मा ने मध्यकालीन इतिहास काल से मुस्लिम नवाबों, पादशाहों व आम समाज में होली मनाने के तथ्यात्मक वर्णन के साथ अपना उद्बोधन दिया। 

मणिपुर की प्रो. हाओपी होकिप की अध्यक्षता में प्रथम दिवस के द्वितीय तकनीकी सत्र में प्रस्तुत अपने पत्र में डॉ मेघना ने गज़नी काल के अल बरूनी, सल्तनत काल के अमीर खुसरो, और मुगल काल के रसखा़न सहित अनेक मुस्लिम इतिहासकारों व लेखकों की लेखनी के माध्यम से उल्लेखित दोहों पंक्तियों के उदाहरण देते हुए तत्कालीन समाज में ईद ए गुलाबी व जश्न ए आब पाशी नाम से होली मनाए जाने के साक्ष्य प्रस्तुत किए।

संगोष्ठी के आयोजन सचिव डॉ. पीयूष भादविया ने बताया कि संगोष्ठी में कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, मॉरीशस, सिंगापुर, अमरीका, वियतनाम आदि राष्ट्रों से भी विद्वानों द्वारा प्रतिभागिता निभाई जा रही है।

Labels:

राजस्थान हाइकोर्ट का लिव इन रिलेशनशिप को लेकर अहम आदेश

बीकानेर बुलेटिन





राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रेमी युगल को सुरक्षा देने से इनकार करते हुए कहा है कि विवाहित और अविवाहित लिव इन रिलेशन में एक साथ नहीं रह सकते हैं. न्यायाधीश पंकज भंडारी ने यह आदेश 29 वर्षीय अविवाहित युवती और 31 वर्षीय विवाहित युवक की संयुक्त याचिका को खारिज करते हुए दिए. 

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि याचिका के तथ्यों से साबित है कि याचिकाकर्ता युवक पहले से ही विवाहित है. ऐसे में वह किसी अविवाहित युवती के साथ लिव इन में नहीं रह सकता है. अदालत ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए यह भी कहा कि लिव इन रिलेशनशिप  के लिए प्रेमी युगल को न केवल पति-पत्नी के तरह रहना चाहिए, बल्कि उसकी शादी करने की उम्र या शादी करने की पात्रता भी होनी चाहिए, जो कि एक विवाहित व अविवाहित के मामले में नहीं हो सकती.


याचिका में कहा गया था कि वे लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं. ऐसे में उन्हें अपने परिजनों से खतरा है. इसलिए उन्हें सुरक्षा दिलाई जाए. याचिका में डीजीपी और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सहित करधनी थानाधिकारी को भी पक्षकार बनाया गया था.




Labels:

अब तक 48 बार बढ़ी हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें,महंगाई पर कांग्रेस का धरना-प्रदर्शन

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर में धरना-प्रदर्शन में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत देश के हर आम नागरिक की जेब पर असर डालती है. आज देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. 100 से ज्यादा जिलों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. पेट्रोल डीजल की अनियंत्रित बढ़ती कीमतों के विरोध में ही आज कांग्रेस पार्टी पेट्रोल पम्पों पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन कर रही है. आखिर क्यों बढ़ रही है पेट्रोल-डीजल की कीमत? सरकारें कितना टैक्स लेती है? इस बारे यहां सबकुछ जानिए.


मई-जून में कितनी बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत
मार्च-अप्रैल में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान पेट्रोल-डीजल की कीमत थमी रहीं. दो मई को चुनाव नतीजे आने के बाद चार मई से दाम बढ़ना फिर शुरू हो गए. मई में कुल 16 बार तेल की कीमतों में इजाफा हुआ. दिल्ली में मई में पेट्रोल 3.83 रुपये और डीजल 4.42 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ. वहीं जून में अबतक 6 बार दाम बढ़ चुके हैं. जून में पेट्रोल 1.66 रुपये जबकि डीजल 1.60 रुपये महंगा हुआ है. साल 2021 में अब तक कीमतें 48 बार बढ़ी हैं. इस दौरान पेट्रोल 12.14 रुपये महंगा हुआ.

पिछले 7 सालों में कितना बढ़ा दाम?

हर साल पेट्रोल-डीजल महंगा ही होता जा रहा है. लेकिन पिछले सात सालों में कीमतों में कुछ ज्यादा ही इजाफा हुआ है. इस दौरान पेट्रोल-डीजल में 30-35 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी देखने को मिली है. 

2014-15- पेट्रोल 66.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 50.32 रुपये प्रति लीटर
2015-16- पेट्रोल 61.41 रुपये प्रति लीटर, डीजल 46.87 रुपये प्रति लीटर
2016-17- पेट्रोल 64.70 रुपये प्रति लीटर, डीजल 53.28 रुपये प्रति लीटर
2017-18- पेट्रोल 69.19 रुपये प्रति लीटर, डीजल 59.08 रुपये प्रति लीटर
2018-19- पेट्रोल 78.09 रुपये प्रति लीटर, डीजल 69.18 रुपये प्रति लीटर
2019-20- पेट्रोल 71.05 रुपये प्रति लीटर, डीजल 60.02 रुपये प्रति लीटर
2020-21- पेट्रोल 76.32 रुपये प्रति लीटर, डीजल 66.12 रुपये प्रति लीटर
11 जून 2021- पेट्रोल 95.85 रुपये प्रति लीटर, डीजल 86.75 रुपये प्रति लीटर

पेट्रोल-डीजल पर कितना टैक्स वसूल रही हैं सरकारें?

सरकार का कहना है कि दाम तो अंतर्राष्ट्रीय कीमतों की वजह से बढ़ रहे हैं. लेकिन असल में एक लीटर पेट्रोल पर केंद्र और राज्य सरकारें आपकी जेब से टैक्स के रूप में पैसा वसूल रही हैं. पेट्रोल पर केंद्र सरकार राज्यों के मुकाबले ज्यादा टैक्स ले रही है. राज्य सरकारों द्वारा पेट्रोल-डीजल पर लगाया गया बिक्री कर या वैट हर राज्य में अलग-अलग होता है. औसतन राज्य सरकारें एक लीटर पेट्रोल पर करीब 20 रुपये और केंद्र सरकार करीब 33 रुपये टैक्स लेती है. यानी कि पेट्रोल-डीजल पर जनता का आधे से ज्यादा पैसा सरकार को टैक्स के रूप में जा रहा है.

Labels: ,

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शिखर धवन को सौंपी गई कप्तानी

बीकानेर बुलेटिन




श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान गुरुवार को कर दिया गया। शिखर धवन को श्रीलंका दौरे के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। ऑल इंडिया सीनियर सलेक्शन कमेटी ने टीम का ऐलान किया। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट टीम 13 से 25 जुलाई के बीच श्रीलंका में तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी।

20 सदस्यीय भारतीय टीम में नीतीश राणा को पहली बार टीम में जगह मिली है। इनके अलावा देवदत्त पडिक्कल और ऋतुराज गायकवाड को भी टीम में जगह मिली है। श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई टीम में सबसे चौंकाने वाला तेज गेंदबाज चेतन सकारिया का है। टीम में ऑलराउंडर कृष्णा गौतम को भी शामिल किया गया है। टीम इंडिया ने 4 नेट बॉलरों को भी श्रीलंका दौरे के लिए चुना है। इशान पोरेल, संदीप वारियर, अर्शदीप सिंह, साई किशोर और सिमरनजीत सिंह को नेट बॉलर के तौर पर टीम में चुना गया है। 

भारतीय टीम 13 जुलाई को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। वहीं टी 20 सीरीज की शुरुआत 21 जुलाई से होगी। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है। उसे वहां 18 जून से 22 जून तक न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। इसके बाद टीम अगस्त में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सिरीज खेलेगी। इसी वजह से भारत ने श्रीलंका दौरे के लिए दूसरी टीम भेजी है  

भारत बनाम श्रीलंका वनडे सीरीज शेड्यूल
पहला वनडे - 13 जुलाई
दूसरा वनडे -16 जुलाई
तीसरा वनडे -18 जुलाई

भारत बनाम श्रीलंका टी-20 सीरीज शेड्यूल
पहला टी-20 मैच -21 जुलाई
दूसरा टी-20 मैच - 23 जुलाई
तीसरा टी-20 मैच - 25 जुलाई

Labels: ,