Friday, June 11, 2021

राजस्थान हाइकोर्ट का लिव इन रिलेशनशिप को लेकर अहम आदेश

बीकानेर बुलेटिन





राजस्थान हाईकोर्ट ने प्रेमी युगल को सुरक्षा देने से इनकार करते हुए कहा है कि विवाहित और अविवाहित लिव इन रिलेशन में एक साथ नहीं रह सकते हैं. न्यायाधीश पंकज भंडारी ने यह आदेश 29 वर्षीय अविवाहित युवती और 31 वर्षीय विवाहित युवक की संयुक्त याचिका को खारिज करते हुए दिए. 

अदालत ने अपने आदेश में कहा कि याचिका के तथ्यों से साबित है कि याचिकाकर्ता युवक पहले से ही विवाहित है. ऐसे में वह किसी अविवाहित युवती के साथ लिव इन में नहीं रह सकता है. अदालत ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए यह भी कहा कि लिव इन रिलेशनशिप  के लिए प्रेमी युगल को न केवल पति-पत्नी के तरह रहना चाहिए, बल्कि उसकी शादी करने की उम्र या शादी करने की पात्रता भी होनी चाहिए, जो कि एक विवाहित व अविवाहित के मामले में नहीं हो सकती.


याचिका में कहा गया था कि वे लिव इन रिलेशनशिप में रहते हैं. ऐसे में उन्हें अपने परिजनों से खतरा है. इसलिए उन्हें सुरक्षा दिलाई जाए. याचिका में डीजीपी और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सहित करधनी थानाधिकारी को भी पक्षकार बनाया गया था.




Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home