Wednesday, October 13, 2021

गंगाशहर:नोखा रोड़ पर सड़क दुर्घटना में महिला की मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर:गंगाशहर के नोखा रोड़ पर सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटना आज शाम को नोखा रोड़ की है। जहां पर महिला अपने जानकार के साथ रिश्तेदार के यहां जा रही थी। इसी दौरान बाइक स्लिप हो गयी और महिला बुरी तरीके से जख्मी हो गयी। जहां से महिला को पीबीएम ले जाया गया जहां पर चिकित्साकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया महिला की पहचान गंगाशहर निवासी कौशल्या पत्नी विरेन्द्र के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार शव पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया गया है।

Labels: , ,

बीकानेर के RTI कार्यकर्ता राजपुरोहित नागौर में सम्मानित

बीकानेर बुलेटिन





सूचना के 16 वी वर्ष गांठ पर नागौर में होने वाले राष्ट्रीय स्तरीय सम्मेलन में बीकानेर के कोलायात निवासी सूचना सिपाही दलीपसिंह राजपुरोहित को सस्था  ने प्रसिशन पत्र देकर सम्मानित किया ।

राजपुरोहित पिछले एक वर्ष से बीकानेर जिले के भृष्ट अधिकारियों से कानून की लड़ाई लड़ रहे है है उन्होंने कई भृष्ट अधिकारियों के खिलाफ आयोग में अपीलें करके सुनवाई कर रहे है कुछ अधिकारियों के खिलाफ लोकायुक्त से पत्राचार करके कार्यवाही करवाई है सूचना के अधिकार के सम्बंद में सम्मेलन में बताया कि भृष्ट अधिकारियों की नींद उड़ाने का एक ही अधिकार सूचना का अधिकार इसको जनता की भलाई के लिए प्रयोग में लेना चाहिये।

दिनांक  12.10.2021 को सूचना के अधिकार RTI ACT के 16 वें वर्षगाँठ पर नागौर किसान छात्रावास में हुए RTI सेमिनार में अखिल भारतीय एक्टिविस्ट मंच द्वारा  दलीपसिंह राजपुरोहित को सम्मानित किया गया...


राजपुरोहित को वरिष्ठ RTI कार्यकर्ता श्री राव धनवीर सिंह जी  बालोतरा से सुमेर गौड़ सीकर से पी एस जाट ,जोधपुर से आर एन चौधरी  ने  प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया व दलीपसिंह के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ भी दी...

डॉ वीरेंद्र राजपुरोहित ने बताया कि राजपुरोहित बीकानेर के सक्रिय युवाओं में से एक है और निस्वार्थ भाव से लगातार जनता की सेवा के लिए अधिनियम का उपयोग कर रहे है बिना किसी डर के इन्होंने लगातर कार्य जारी रखा 
हिंदुओ की आस्था कपिलसरोवर के लिए सचिवालय से 1 करोड़ 50 लाख की स्वीकृति करवाई और सरोवर के पायतन के लिए लड़ाई जारी रखी।

Labels: ,

बीकानेर:सीएमएचओ पहुंचे नापासर थाने, डेंगू के 26 नए केस के साथ कुल संख्या पहुंची 290

बीकानेर बुलेटिन




डेंगू के विरुद्ध जागरूकता: जिले में सैंकड़ों स्थानों पर हुई एन्टी लार्वल गतिविधियां


महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका



सीएमएचओ पहुंचे नापासर थाने, करवाई कार्मिकों की स्वास्थ्य जांच
बीकानेर, 13 अक्टूबर। जिला कलक्टर नमित मेहता के निर्देश पर डेंगू के खिलाफ जागरूकता और एंटी लार्वल गतिविधियों को बुधवार से और अधिक गति मिली। स्वास्थ्य विभाग की एएनएम व महिला सीएचए ने जिले भर में 1 हजार 138 स्थानों पर रुके हुए पानी के स्रोतों या पात्रों का सफाया किया गया। जिले भर में 431 स्थानों पर साईफेनोथ्रीन कीटनाशक का स्प्रे किया गया। सर्वोदय बस्ती, इंदिरा कॉलोनी, रामपुरा बस्ती, लालगढ़, गुरुद्वारा कॉलोनी, गंगाशहर, भुट्टों का बास, सुभाष पुरा व शहरी परकोटा सहित बीकानेर शहर के कुल 28 स्थानों पर फोगिंग की कार्यवाही की गई। आमजन को डेंगू संबंधी सावधानियां व रोकथाम संबंधी जानकारी देते हुए कुल 661 जनजागरण गतिविधियां आयोजित की गई। 

सीएमएचओ डॉ. ओ. पी. चाहर व डॉ. अनिल वर्मा स्वास्थ्य दल के साथ नापासर थाने पहुंचे। वहां कबाड़ में बड़ी संख्या में मच्छर पाए गए, जिन्हें साफ करवाया गया। सभी कार्मिकों के स्वास्थ्य जांच की गई। थाने के परिवेश व आसपास के दुकानों घरों में भी सर्वे की कार्यवाही की गई। 

डेंगू के 26 नए केस के साथ कुल संख्या पहुंची 290
डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ. लोकेश गुप्ता ने बताया कि बुधवार को 330 एलिजा टेस्ट हुए जिसमें कुल 26 व्यक्ति डेंगू पॉजिटिव पाए गए। इस प्रकार जिले में डेंगू पॉजिटिव का आंकड़ा 290 तक पहुंच गया है।  प्रत्येक केस को केंद्र में रखते हुए आसपास के 50 घरों में एंटी लारवा एक्टिविटी व सर्वे की गतिविधियां की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि शहरी डिस्पेंसरियों द्वारा उनके क्षेत्र में एंटीजन पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों को भी डेंगू संदिग्ध मानते हुए एंटी लारवा गतिविधियां व सर्वे कार्य किया जा रहा है।

Labels: ,

बीकानेर:चेतावनी के बाद हरकत में शिक्षा विभाग, दीपावली पर स्कूलों में अवकाश को लेकर आदेश जारी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर: दीपावली पर होने वाले अवकाश को लेकर शिक्षा विभाग ने आज एक आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार दीपावली अवकाश की तिथियों में बदलाव किया है।


 शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने यह अवकाश 29 अक्टुबर से 7 नवम्बर तक करने के संशोधित आदेश निकाले है। आपको बता दें। दीपावली पर होने वाले अवकाश को लेकर शिक्षक संगठनों के आन्दोलन की चेतावनी के बाद हरकत में आ गया।

शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने यह अवकाश 29 अक्टुबर से 7 नवम्बर तक करने के संशोधित आदेश निकाले है। साथ ही शिविरा पंचाग निर्दिष्ट अवकाशों के अतिरिक्त संस्था प्रधान सत्र में दो दिवसों का अवकाश घोषित करने को भी कहा है। प्रधान मार्गदर्शिका के अनुसार एक मध्यावधि अवकाशसे पहले एवं दूसरा माध्यवधि अवकाश के बाद ये अवकाश किये जाने के निर्देश दिए है। यहीं नहीं शैक्षिक सम्मेलन कोरोना गाइडलाईन के अनुसार प्रशासन की अनुमति पश्चात जारी होने वाले शिविरा पंचाग के अनुसार किये जाने के आदेश निकाले


Labels: ,

उच्च शिक्षा मंत्री ने दासौड़ी में एक करोड़ रुपये से अधिक राशि के विकास कार्यों का किया लोकार्पण

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर,13 अक्टूबर। उच्च शिक्षा मंत्री भँवर सिंह भाटी ने बुधवार को दासौड़ी गांव में 1 करोड़ रुपये से अधिक राशि के कार्यों का लोकार्पण किया। उच्च शिक्षा मंत्री ने ओसियां से बीकानेर वाया आउ दासौड़ी-झझू सड़क का लोकार्पण किया। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इस पर 70.78 रुपये व्यय किए गए हैं। इसी प्रकार भाटी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, दासौड़ी में समग्र शिक्षा की ओर से नाबार्ड आरआईडीएफ योजना के तहत 26.06 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित तीन हॉल और बरामदे का लोकार्पण किया। 
इस मौके पर दासौड़ी सरपंच मोहनदान रतनू, पूर्व सरपंच रामदयाल रतनू और जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने उच्च शिक्षा  मंत्री भंवर सिंह भाटी के व्यवहार और सामाजिक सरोकारों की चर्चा करते हुए कहा कि सब की भलाई की चिन्ता करने वाले  ऐसे लोग विरले ही होते हैं। उन्होंने
 मंत्री से जुड़े संस्मरण साझा करते हुए उनके सरल व्यक्तित्व पर अपनी राय दी और कहा कि उनका व्यवहार और व्यक्तित्व हर किसी के लिए मिसाल है। जो भी इनसे मिलता है, उसे वे अपना बना लेते हैं। इससे उनसे जुड़ने वालों का हौसला बढ़ता है अधिक ऊर्जा के साथ काम करते हैं। वक्ताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री को साफ दिल का इंसान बताया और मंत्री भाटी की सराहना की।
अभिनंदन से अभिभूत उच्च शिक्षा मंत्री ने  तमाम लोगों का शुक्रिया व आभार व्यक्त किया और विकास के हर काम के लिए अपने आपकी भावनाओं पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि खुद के घर में अपनों के बीच मिला सम्मान व्यक्ति के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि वे सदैव नेक नीयत के साथ सबको साथ लेकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कोलायत विधान सभा क्षेत्र में उच्च शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, सड़क निर्माण के क्षेत्र में हुए विकास कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देशनोक को उपतहसील, बज्जू को उपखण्ड एवं पंचायत समिति बनाने अलावा चार काॅलेज, दो बालिका महाविद्यालय खोले गए है। उन्होंने कहा कि गत ढाई साल में राजस्थान में 123 नवीन काॅलेज खोले गए हैं। साथ ही 32 बालिका काॅलेज प्रारम्भ किए गए हैं। 
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में काॅलेज शुरू होने से हमारी बेटियों को नजदीकी क्षेत्र में उच्च शिक्षा का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि जलजीवन मिशन के तहत घर-घर जल कनेक्शन दिये जा रहे हैं। इसके बाद कोलायत विधानसभा के सभी गांवों की पेयजल समस्या का समाधान हो जायेगा।
उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि दासौड़ी से ओसियां तक 98 किलोमीटर रोड को स्टेट हाई वे बनाने का प्रयास चल रहा है जबकि दासौड़ी से बीकानेर तक 104 किलोमीटर रोड हाई वे घोषित हो  गई है। भाटी ने दासौड़ी में सामुदायिक भवन बनाने की मांग पर विधायक निधि कोष से बीस लाख रूपये स्वीकृत करने की घोषणा की।
जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल ने कहा कि मंत्री भाटी ने गत ढाई साल में कोलायत विधानसभा क्षेत्र में चार काॅलेज खुलवाकर ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा इस दौरान इस इलाके कायाकल्प हुआ है। उन्होंने कहा कि दासौड़ी में सीवर लाइन डालने कार्य जिला परिषद द्वारा करवाया जायेगा।
सरपंच मोहनदान रतनू ने टेल के इस गांव की पेयजल समस्या का समाधान करवाने, सीवर लाइन डलवाने में सहयोग करने, गांव में सामुदायिक भवन बनवाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करवाने, गांव के दो प्राथमिक विद्यालयों को उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करवाने, सीनियर उ मा वि में पांच नवीन कक्षा कक्ष बनवाने की आवश्यकता जताई।
दासौड़ी के पूर्व सरपंच रामदयाल चारण ने कहा कि जो गांव व आमजन के काम के प्रति समर्पित रहता है, आमजन उसी का साथ देते है। उन्होंने कहा कि भाटी सभी को साथ लेकर चलने की खूबी रखते हैं। मिलनसारिता उनकी सबसे बड़ी खूबी है। 
*पंचायत की ओर से किया मंत्री भाटी का भव्य स्वागत*
दासौड़ी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिसर में ग्राम पंचायत द्वारा उच्च शिक्षा मंत्री भाटी का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला प्रमुख मोडाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रेवंतराम, दासौड़ी सरपंच मोहनदान, झंवरलाल सेठिया, उपखण्ड अधिकारी प्रदीप चाहर, उपायुक्त (आबकारी) अजीत सिंह राजावत, तहसीलदार सुल्तान सिंह राठौड़, कैलाश बड़गुजर, विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी, जिला परिषद सदस्य मदन लाल चौहान, मोहनदान मंडाल, पंचायत समिति सदस्य खेमाराम, घेवर सिंह, सीबीईओ कोलायत मूल सिंह, देशनोक नगर पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश मूंधड़ा, पूर्व सरपंच रामदयाल सहित पंचायतराज के जनप्रतिनिधियों ने मंत्री भाटी का माला  पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पृथ्वीराज रत्नू ने किया।

Labels: ,

बीकानेर:तोड़फोड़ कर जबरन रास्ता निकालने का प्रयास, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर,12 अक्टूबर 2021। श्रीडूंगरगढ़ में हाइवे पर स्थित मोदी फार्म हाऊस के सामने तोड़ फोड़ कर जबरन रास्ता निकालने का आरोप लगाते रामचंद्र मोदी ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मोमासर बास निवासी रामचन्द्र मोदी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि हमारा पैतृक खातेदारी का खेत खसरा नम्बर 382 रोही श्रीडूंगरगढ़ में स्थित है। इस भूमि का मेरे व मेरे भाई लक्ष्मीनारायण के नाम से औद्योगिक प्रयोजनार्थ रूपान्तरण करवा रखा है और हमारे खेत की भूमि के पूर्वी तरफ सीमेन्ट के पीलरों व सीमेन्ट की पट्टिया लगाकर सीमांकन कर रखा है तथा नेशनल हाईवे की तरफ व उतरी पश्चिमी तरफ तार पट्टियों से सीमांकन कर रखा है। हमारे इस खेत के उत्तरी ओर भगवानमल पुत्र कुनणमल सोनी निवासी श्रीडूंगरगढ़ की संयुक्त खातेदारी का खेत खसरा नम्बर 381 स्थित है। प्रार्थी ने बताया कि हमने अपने इस खेत में हम सीमेन्ट के बिलिया, पीलर व पट्टिया, बजरी खण्डा आदि विक्रय का कार्य करते है तथा खेत में चाय की होटल भी कर रखी है। 9.10.2021 शनिवार को मैं एक मजदूर के साथ खेत में था तभी रात्रि करीब 11 बजे भगवानमल सोनी अपने साथ हरीराम व 20-25 आदमियों के साथ जे.सी.बी. मशीन, दो पिकअप गाड़ी व दो कार आदि में सवार होकर आए व अपने साथ जेई, चौसंगी, फावड़ा आदि लेकर खेत पर आए। आरोपियों ने कहा कि खेत हमने बेच दिया है और इस खेत के रास्ता नहीं है इसलिए रास्ता हम कायम करेंगे। इन लोगों ने जे.सी.बी. मशीन को लगाकर मेरे खेत में नेशनल हाईवे तरफ व खेत के पूर्वी तरफ लगे सीमेन्ट के पीलर व पट्टियों को उखाड़ने लगे व तोड़ने लगे। हमने मना किया तो जान से मारने की धमकी देते हुए मेरे खेत में सीमांकन के रूप में लगे सीमेन्ट के पीलर, पट्टियों को तोड़ दिया। सीमेन्ट के बिलियां, साईन बोर्ड को तोड़ दिया एवं प्रार्थी की वेगन-आर गाड़ी जो खेत में साईड में खड़ी थी को जे.सी.बी. से टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया तथा नेशनल हाईवे नम्बर 11 से दक्षिणी तरफ प्रार्थी की सीजराल रेस्टोरेन्ट के गेट को भी तोड़ने की भी कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।

Labels: , ,

बीकानेर:संवित धनुर्वेद संस्थान ने जीते स्वर्ण व रजत पदक

बीकानेर बुलेटिन






संवित धनुर्वेद संस्थान ने जीते स्वर्ण व रजत पदक
एम एम ग्राउंड में आयोजित जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता (सबजूनियर वर्ग) में संवित धनुर्वेद संस्थान ने परचम लहराया। कोच आशीष आचार्य व दीपक रांकावत ने बताया कि संस्थान के खिलाडी देवेंद्र पुनिया ने 676 अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता और विष्णु दत्त ने 674 अंक प्राप्त कर रजत पदक जीता। ये खिलाड़ी हनुमानगढ़ में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बीकानेर का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके अतिरिक्त देवेंद्र पुनिया जूनियर वर्ग में भी बीकानेर का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Labels: ,

बीकानेर:अश्लील वीडियो की आड़ में किया दुष्कर्म, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर शहर के नापासर थाना क्षेत्र में एक दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता ने नापासर थाने में इस बात का मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी ने नहाते वक्त वीडियो बनाया और उसे वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म किया थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि आरोपी रामस्वरूप गॉट के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Labels: , ,

बीकानेर:विधायक पुत्री वीडियो वायरल प्रकरण में SOG ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



खाजूवाला विधायक गोविंद राम मेघवाल की पुत्री के कथित वीडियो वायरल करने के मामले में एसओजी ने आज एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है आरोपी नोखा निवासी राम रतन कड़वासरा पुत्र गोवर्धन कड़वासरा है बताया जा रहा है कि आरोपी ने इस आपत्तिजनक वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल किया था आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया गया इस मामले में अब तक 19 लोग नामजद हो चुके हैं जिनमें अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है नोखा के राम रतन का नाम आने के बाद एसओजी ने नोखा पुलिस को पत्र लिखा इसके बाद नोखा के एसएचओ ईश्वर प्रसाद ने आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को एसओजी के सुपुर्द कर दिया है।

Labels: ,

प्रदेश के विद्यालयों में छुट्टियों पर लगी रोक,दीपावली पर नहीं होगी मिड टर्म की छुट्टी

बीकानेर बुलेटिन




राजस्थान के शिक्षा विभाग ने बड़ा निर्णय करते हुए इस बार दीपावली के आसपास होने वाले मिड टर्म अवकाश को समाप्त कर दिया है। दीपावली पर सरकार की ओर से तय छुटि्टयां होंगी, लेकिन मिड टर्म अवकाश के रूप में दस-पंद्रह दिन की छुटि्टयां इस बार नहीं होंगी। कोरोना काल में स्कूल बंद रहने के कारण स्टूडेंट्स की पढ़ाई नहीं हुई है। विभाग का कहना है कि लर्निंग लॉस को कम करने के लिए यह निर्णय किया गया है।

संभवत: पहली बार ऐसा हो रहा कि प्रदेश के सरकारी व प्राइवेट स्कूल में मिड टर्म अवकाश नहीं हो रहे। आमतौर पर दीपावली से पहले पंद्रह दिन की छुटि्टयां स्कूल में होती रही हैं। माना जा रहा था कि तीन से तेरह नवम्बर तक राज्य के स्कूल में छुट्‌टी रहेगी। इस बीच माध्यमिक शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी ने आदेश जारी करके स्पष्ट किया है कि मध्यावधि अवकाश नहीं होंगे।

शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश।

दीपावली पर सरकारी अवकाश

दीपावली पर इस बार सरकारी अवकाश ही होंगे। दीपावली चार नवम्बर की है। ऐसे में चार से छह नवंबर तक ही अवकाश है। तीन नवंबर तक बच्चों को स्कूल जाना होगा। चार नवंबर को दीपावली है, पांच नवंबर को गोवर्धन पूजा और छह नवंबर को भैया दूज पर अवकाश रहेगा।

शनिवार को अवकाश नहीं

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि राजपत्रित अवकाश के दिन स्कूल में छुट्‌टी रहेगी, लेकिन शनिवार को ऐसी छुट्‌टी स्कूल में नहीं होगी। ऐसे में तीन नवंबर को दीपावली से एक दिन पहले भी स्कूल में छुट्‌टी नहीं होगी।

ये अवकाश भी नहीं

  • राज्य में कहीं भी कोई शैक्षिक सम्मेलन नहीं होगा। आमतौर पर जिला व राज्य स्तर के शैक्षिक सम्मेलन के नाम पर होने वाली चार छुटि्टयां भी इस बार नहीं होगी।
  • प्रिंसिपल पावर की दो छुटि्टयां भी इस बार नहीं होंगी।











Sours:DB

Labels: ,