Monday, September 12, 2022

कोचिवेली से बीकानेर जा रही गाड़ी से हुआ हादसा, ट्रेन में बुजुर्ग का पैर फिसला...

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर । ट्रेन में चढ़ते समय बुजुर्ग का पैर फिसल जाने की खबर सामने आयी है । घटना नोखा रेलवे स्टेशन से जुड़ी है । जहां पर कोचिवेली से श्रीगंगानगर जा रही गाड़ी में चढ़ते समय बुजुर्ग का पैर फिसल गया । जिससे वह गिर गया । रेलवे स्टेशन पर मौजूद लोगो की मदद से करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद घायल व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाला गया । जिससे आसपास के लोगों के सहयोग से बागड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया गया । मिली जानकारी के अनुसार करनू गांव निवासी भीखाराम मेघवाल अपनी पत्नी के साथ ट्रेन में चढ़ रहा था । इसी दौरान पैर फिसलने से गिर गया ।

Labels:

आवासीय परिसरों में कोचिंग चलाने वालों और बिना फायर एनओसी संचालित कोचिंग संस्थानों के विरूद्ध होगी कार्यवाही

बीकानेर बुलेटिन




जिला कलक्टर ने नगर निगम को दिए निर्देश

बीकानेर, 12 सितम्बर। बीकानेर नगरीय क्षेत्र में आवासीय परिसरों का वाणिज्यिक उपयोग करते हुए कोचिंग संस्थान अथवा ट्यूशन सेंटर चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया है।

जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने सोमवार को आपदा प्रबंधन से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा करते हुए बताया कि शहरी क्षेत्र के किसी भी आवासीय परिसर का वाणिज्यिक उपयोग करते हुए यहां कोचिंग संस्थान अथवा ट्यूशन सेंटर का संचालन किया जा रहा है, तो उसके खिलाफ नगर निगम द्वारा कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे संस्थान जहां बड़ी संख्या में विद्यार्थी आते हैं, लेकिन इन संस्थानों का संचालन फायर एनओसी के बिना किया जा रहा है, तो इनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए भी नगर निगम को निर्देशित किया गया है।

Labels:

इस क्षेत्र मे मिला युवक का शव

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जिले के नाल थाना इलाके में एक युवक के शव मिला है। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। फिलहाल पोस्टमार्टम प्रक्रिया चल रही है। जयमलसर निवासी 30 वर्षीय सुमेर सिंह पुत्र उम्मेदसिंह 06 सितंबर से लापता था। जिसका फोन भी लगातार बंद आ रहा था। परिजन अपने स्तर पर तलाश कर रहे थे। आज सुबह मृतक का भाई अपने खेत गया, जहां पड़ोस के खेत दुर्गंध आने पर जाकर देखा तो उसके भाई सुमेर सिंह का शव पड़ा था। पुलिस के अनुसार मृतक अविवाहित था जो शराब का आदी था। प्रथमदृष्टया यह माना जा रहा है कि अत्यधिक शराब का सेवन करने से मौत हुई।

Labels:

नालों से हटेंगे अतिक्रमण, मिशन मोड पर होगा नालों की सफाई का काम, जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर 12 सितंबर। शहर के समस्त बड़े नालों की सफाई का काम अगले तीन-चार दिनों में मिशन मोड पर किया जाएगा।  
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शहर के समस्त मुख्य नालों की सफाई के लिए नालों पर स्थित अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में इस संबंध में निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि नालों की सफाई के लिए निगम द्वारा मिशन मोड पर विशेष अभियान चलाया जाए।  उन्होंने कहा कि आमजन स्वयं अतिक्रमण हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा सख्ती से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।
 जिला कलक्टर कहा कि ड्रेनेज सिस्टम को सुचारू बनाने के लिए समस्त नालों की साफ सफाई छोटे-छोटे पैकेज में नालों को खोलकर करवाई जाएगी।
जिला ने कहा कि पेचवर्क, सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था सहित आमजन की सुविधा से जुड़े समस्त कार्य तेजी से पूरे किए जाएं । उन्होंने निगम को बेसहारा पशु धन को गौशाला भिजवाने ,सिंगल यूज प्लास्टिक जब्ती कार्रवाई में तेजी लाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी क्रेडिट कार्ड योजना में नये आवेदन लिए जाएं। साथ ही इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना में भी जॉब कार्ड बनाने की प्रक्रिया में और तेजी लाएं। जिला कलक्टर ने सड़क, पानी, बिजली सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्य की गुणवत्ता में बनाए रखते हुए समयबद्ध कार्य पूरा करवाने की बात कही। उन्होंने कहा कि निगम पट्टे देने की कार्रवाई में तेजी लाएं । साथ ही लम्पी डिजीज से मृत होने वाले पशुओं का मृत शरीर का समुचित गाइडलाइन के अनुसार निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाए। सीवरेज से बकाया घरों का कनेक्शन सुनिश्चित करवाने के लिए ठेकेदार को नोटिस जारी किया जाए। 
जिला कलक्टर ने कहा कि बीकेईएसएल शहर के मुख्य मार्गों पर तारों का अंडरग्राउड करने के लिए नगर विकास न्यास के साथ समन्वय करते हुए कार्य करें।  उन्होंने यूआईटी के विकास के कार्यों की भी समीक्षा की और कहा कि निर्धारित समय में डीपीआर प्रस्तुत की जाए। 

 बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सिटी पंकज शर्मा, यूआईटी सचिव यशपाल आहूजा, निगम उपायुक्त सुमन शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Labels:

रोजगार का सुनहरा मौका:दसवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी डायरेक्ट एजेंट व फील्ड ऑफिसर की भर्ती

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर न्यूज: भारतीय डाक विभाग मे डायरेक्ट एजेंट व फील्ड ऑफिसर की भर्ती 

देश की सबसे पुरानी जीवन बीमा योजनाओं में से एक डाक जीवन बीमा योजना 1-फरवरी-1884 से चल रही है। यह योजना कर्मचारियों, पेशेवरों व ग्रामीण जनता में काफी लोकप्रिय है। सीताराम खत्री, अधीक्षक डाकघर, बीकानेर ने बताया कि बीकानेर मंडल में डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा के डायरेक्ट एजेंट व फील्ड ऑफिसर नियुक्त किए जाएंगे।

18 से 50 वर्ष तक के दसवीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी डायरेक्ट एजेंट हेतु व 65 वर्ष तक की आयु के सेवानिवृत्त कार्मिक फील्ड ऑफिसर हेतु आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन बीकानेर मुख्य डाकघर में दिनांक 14-09-2022 को प्रातः 11:00 बजे होने वाले वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से होगा। इच्छुक आवेदक इसकी संपूर्ण जानकारी मुख्य डाकघर बीकानेर या किसी भी नजदीकी डाकघर से प्राप्त कर सकते हैं 

Labels:

बीकानेर में नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने में कक्षा 12वीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा है कि पीडि़त के परिजनो ंने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लाछड़सर निवासी श्रवणराम जाट है। आरोपी 10 सितंबर की रात को ढाणी में घुस गया और 12वीं कक्षा की में पढऩे वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता नाबालिग होने के कारण पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels:

ट्रेन से कटने से युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन



अभी अभी बाबुलाल पुलिया के नीचे ट्रेन से कटने से युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान रामपुरा गली नंबर 4 निवासी 30 वर्षीय मनोज जनागल के रूप में हुई बताते हैं। प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। युवक के शरीर के दो टुकड़े हो गए। पेट के नीचे का भाग अलग हो गया। 

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पीबीएम पहुंचाने व मोर्चरी में शिफ्ट करवाने की प्रक्रिया में खादिम खिदमतगार सोसायटी के हाजी जाकिर, सोएब, असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खड़गावत व ताहिर हुसैन योगदान दे रहे हैं।

Labels:

ज्ञानवापी केस पर अहम फैसला आज, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बीकानेर बुलेटिन



ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी विवाद में वाराणसी कोर्ट आज अहम फैसला सुनाएगा। जिला अदालत यह तय करेगी कि ज्ञानवापी मस्जिद के कैंपस में मौजूद श्रृंगार गौरी मंदिर में पूजा की अनुमति देने वाली याचिका पर सुनवाई की जाए या नहीं। वाराणसी के जिला जज एके विश्वेश ने पिछले महीने हुई सुनवाई के बाद 12 सितंबर तक फैसला सुरक्षित रख लिया था।

बेहद संवेदनशील माने जा रहे इस केस में कोर्ट के आदेश के मद्देनजर आस-पास के इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है। शहर में हिंदू-मुस्लिमों की मिली-जुली आबादी वाले इलाके में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। पुलिस ने कुछ इलाकों में बीती रात से ही गश्त बढ़ा दी है, ताकि आदेश के बाद कानून-व्यवस्था के हालात न बिगड़ें।

ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी से जुड़ा केस क्या है?
पांच हिंदू महिलाओं ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मौजूद हिंदू देवी-देवताओं की पूजा की अनुमति मांगी है। इन महिलाओं ने खासतौर पर श्रृंगार गौरी की हर दिन पूजा करने की इजाजत चाही थी। कोर्ट के आदेश पर मस्जिद में सर्वे भी किया गया था। सर्वे के बाद हिंदू पक्ष ने दावा किया था कि मस्जिद के तहखाने में शिवलिंग मौजूद है, जबकि मुस्लिम पक्ष ने इसे फव्वारा बताया था। केस में अब तक क्या हुआ, 3 पॉइंट्स में समझिए...

  • 18 अगस्त 2021 को 5 महिलाएं ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मां श्रृंगार गौरी, गणेश जी, हनुमान जी समेत परिसर में मौजूद अन्य देवताओं की रोजाना पूजा की इजाजत मांगते हुए हुए कोर्ट पहुंची थीं। अभी यहां साल में एक बार ही पूजा होती है।
  • इन पांच याचिकाकर्ताओं का नेतृत्व दिल्ली की राखी सिंह कर रही हैं, बाकी चार महिलाएं सीता साहू, मंजू व्यास, लक्ष्मी देवी और रेखा पाठक बनारस की हैं।
  • 26 अप्रैल 2022 को वाराणसी सिविल कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में श्रृंगार गौरी और अन्य देव विग्रहों के सत्यापन के लिए वीडियोग्राफी और सर्वे का आदेश दिया था।

Labels:

प्रदेश में जमकर हुई बारिश, खाजूवाला में देर रात तक बरसते रहे बादल

बीकानेर बुलेटिन



राजस्थान के कई जिलों में रविवार को भी जमकर बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में बांसवाड़ा के जगपुरा में 3 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। रविवार को बरसात श्रीगंगानगर में 34.0 मिमी हुई।

बीकानेर शहर में जहां रविवार शाम रिमझिम बारिश हुई, वहीं भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे खाजूवाला में शाम को झमाझम बारिश हुई। करीब दो से तीन घंटे तक अलग अलग क्षेत्रों में बारिश होती रही। रुक-रुककर हो रही इस बारिश के पानी से खाजूवाला के मोहल्ले एक बार फिर दरिया की तरह बहने लगे। रात में बारिश होने से आवागमन तो कम बाधित हुआ लेकिन प्रशासन काफी परेशान रहा। कच्ची बस्तियों में पानी जमा होने से मकानों के गिरने का खतरा इस क्षेत्र में बना रहता है। खाजूवाला कस्बे के अलावा आसपास के गांवों में भी तेज बारिश हुई है।

मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भी बीकानेर के कुछ एरिया में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बीकानेर , बाडमेर, जैसलमेर, जालौर, कोटा जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का दौर होने की संभावना है।

Labels: