प्रदेश में जमकर हुई बारिश, खाजूवाला में देर रात तक बरसते रहे बादल
बीकानेर बुलेटिन
राजस्थान के कई जिलों में रविवार को भी जमकर बारिश हुई। पिछले 24 घंटे में बांसवाड़ा के जगपुरा में 3 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। रविवार को बरसात श्रीगंगानगर में 34.0 मिमी हुई।
बीकानेर शहर में जहां रविवार शाम रिमझिम बारिश हुई, वहीं भारत-पाकिस्तान सीमा से सटे खाजूवाला में शाम को झमाझम बारिश हुई। करीब दो से तीन घंटे तक अलग अलग क्षेत्रों में बारिश होती रही। रुक-रुककर हो रही इस बारिश के पानी से खाजूवाला के मोहल्ले एक बार फिर दरिया की तरह बहने लगे। रात में बारिश होने से आवागमन तो कम बाधित हुआ लेकिन प्रशासन काफी परेशान रहा। कच्ची बस्तियों में पानी जमा होने से मकानों के गिरने का खतरा इस क्षेत्र में बना रहता है। खाजूवाला कस्बे के अलावा आसपास के गांवों में भी तेज बारिश हुई है।
मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को भी बीकानेर के कुछ एरिया में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि बीकानेर , बाडमेर, जैसलमेर, जालौर, कोटा जिलों और आसपास के क्षेत्रों मे कहीं-कहीं मेघगर्जन व आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम वर्षा का दौर होने की संभावना है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home