Sunday, August 7, 2022

महिला से साढे ग्यारह लाख रुपये हड़पे सदमे से पति की मृत्यु हुई

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर।अंजुमन पत्नी अबरार हुसैन सम्मा निवासी धोबी तलाई बीकानेर की रहने वाली है। उसके पति अबरार हुसैन के जानकार सुनील पांडिया पुत्र श्री मोहनलाल पांडिया निवासी धोबी मोहल्ला सोनगिरी कुआं बीकानेर ने एक कृषि भूमि दिलाने की बात कही की उचित दामों में अच्छी कृषि भूमि दिला दूंगा।  परिवादिया के वकील एडवोकेट ललित घारू ने बताया कि परिवादिया व उसके पति ने सुनील पांडिया से कृषि भूमि दिखाने को बोला कि तुम हमें और हमारे परिवार को कृषि भूमि दिखा दो फिर हम आपस में बैठकर भूमि की लेनदेन पर बात कर लेंगे एक-दो दिन बाद सुनील पांडिया ने कानदास पुत्र श्री बिशनदास साध नामक व्यक्ति को परिवादिया के घर धोबी तलाई बीकानेर लेकर आया जहां परिवादिया व उसके पति से मुलाकात कराई तब कानदास ने कहा मेरी कृषि भूमि कोलायत क्षेत्र में है। जिसे मैं बेचना चाहता हूं। सुनील पांडिया व कानदास ने कहा आप हमें एक बार 150000 रुपए दे दो फिर हम कृषि भूमि देखने चलेंगे। सुनील पांडिया विश्वासपात्र व्यक्ति होने के कारण परिवादिया ने सुनील पांडिया व कानदास को रुपए दे दिए। कुछ दिनों बाद कानदास व सुनील पांडिया परिवादिया के निवासी स्थान धोबी तलाई बीकानेर आये परिवादिया व उसके पति से कहा हमें कुछ रूपयों की जरूरत है। आप हमें दे दो क्योंकि कुछ दिनों बाद हमें जमीन बेचनी ही है। झूठा आश्वासन देकर परिवादिया व उसकी पति से ₹500000 धोखाधड़ी से हड़प लिये और दो-चार दिन में जमीन दिखाने का कहकर चले गए परिवादिया द्वारा बार-बार जमीन दिखाने का दबाव बनाया तो कोलायत क्षेत्र में परिवादिया को किसी और की जमीन दिखायी।‌ उसके 10-15 दिनो बाद परिवादिया व उसके पति कृषि भूमि के एवज में दिए गए रूपयो का इकरारनामा कराने को कहा तो सुनील पांडिय व कानदास ने परिवादिया व उसके पति को कहा आप कुछ रुपए नगद और दो फिर हम इकरारनामा करवा देंगे। तब परिवादिया के पति ने अपने बैंक खाते से दिनांक 17/09/2020 को राशि 250000/- नकद निकलवाकर सुनील पांडिया व कानदास को दिए तथा परिवादिया के देवर गुलजार हसन ने इसी कृषि भूमि के एवज में सुनील पांडिया व कानदास को राशि 250000 रुपये कानदास के बैंक खाते मे और जमा कराये फिर भी सुनील पांडिया व कानदास ने परिवादिया को जमीन नहीं बेची और परिवादिया के रुपए धोखाधड़ी कर कपटपूर्ण तरीके से हड़प लिये। जब धोखाधड़ी से रुपए हड़पने की बात परिवादिया व उसके पति को पता चली तो परिवादिया के पति मानसिक तनाव में चले गए जिसके कारण उनके सीने में दर्द रहने लग गया कुछ दिनों बाद परिवादिया के पति की सदमे से हार्ट अटैक आने के कारण मृत्यु हो गई परिवादिया के पति की मृत्यु के पश्चात भी सुनील पांडिया कानदास के द्वारा परिवादिया को जमीन नहीं दी।

Labels:

बीकानेर में भीषण सड़क हादसा,इनोवा और कार में भिड़ंत , हादसे में 4 की मौत, एक गम्भीर घायल

बीकानेर बुलेटिन
 


बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ में कार और बोलेरो गाड़ी में जबर्दस्त टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में है। हादसा श्रीडूंगरगढ़ में पेट्रोल पंप के पास रविवार दोपहर करीब 4 बजे हुआ। हादसे के दौरान बोलेरो में सवार ड्राइवर व महिला दोनों की मौत हो गई। जबकि दूसरी कार में सवार पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल है। एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई।घटना बिग्गा पेट्रोल पंप के पास की है। दोनों गाडिय़ां आमने सामने टकराई। इनोवा कार के ड्राइवर विनोद पुत्र जीवाराम है। उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं, इसी कार में सवार सुलोचना पत्नी महिपाल सिंह की भी मौत हो गई है। सुलोचना ने पीबीएम अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया है।दूसरी कार में सवार संजय पुत्र ओमप्रकाश शर्मा ने बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस कार के ड्राइवर की मौत मौके पर ही हो गई। जिसके शव को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। इस मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। कार सवार शालिनी पत्नी संजय शर्मा पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में मौत से जंग लड़ रही है। दरअसल, दोनों गाडिय़ों में टक्कर के वक्त कुल पांच लोग सवार थे। इनमें से चार की मौत हो गई।

मृतक जयपुर और झुझुनूं के
मृतकों में एक कार के चालक की पहचान विनोद के रूप में हुई है। जो झुंझुनूं निवासी है। जबकि एक अन्य मृतक संजय जयपुर का रहने वाला है। दूसरी कार में सवार सुलोचना भी जयपुर की रहने वाली थी।

मृतक संजय बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष
मृतकों में संजय शर्मा बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष है। वो अपनी पत्नी शालिनी के साथ बीकानेर में साली के यहां किसी नामकरण समारोह में हिस्सा लेने आए हुए थे। हादसे की जानकारी मिलने के साथ ही बीकानेर के कई वरिष्ठ वकील भी पीबीएम अस्पताल पहुंच गए।

Labels:

गोवंश को महामारी से बचाने के लिए युवाओं ने की पहल, देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन



खारड़ा- गोवंश को महामारी से बचाने के लिए खारड़ा के युवाओं ने की पहल

जिले के समिपवर्ती गांव खारड़ा में गोवंश में फैली महामारी लंपी से बचाने के लिए सरकार की ओर से कोई दवाई नहीं मिल रही है पर आवारा गोवंश के लिए युवा कार्यकर्ता एवं छात्र भी आगे आ रहे हैं आपणी सेवा समिति के अध्यक्ष पीराराम ज्याणी ने एवं अन्य साथियों द्वारा रविवार को 200 के लगभग गायों पर छिड़काव किया गया एवं देसी इलाज काढ़ा बनाकर दिया गया बीमारी को रोकने के लिए जन जागरूकता की और सरकार से दवाई उपलब्ध करवाने की बात कही।

 


गांव में स्वस्थ आवारा पशुओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए शुरू की गई इस मुहिम में गांव के नौजवान युवा साथी भी शामिल हुए जो इस प्रकार है राकेश सारस्वत, तेजाराम गोदारा, नरपत सिंह राजपूत, वीकसा राजपूत, रामकिशन स्वामी, नोरंगलाल जाखड़, हनुमान गोदारा, अशोक गोदारा, रामनिवास सारण, अरुण सिंह डॉक्टर, भंवरलाल नायक, पप्पू राम नाई, रामनिवास नाई, लिछीराम सुथार, श्याम सारस्वत, महेंद्र सारस्वत, शंकर फौजी, अजीत सिंह, लीलाधर नायक,बनवासी सारस्वत, गोविंद सारस्वत, घनश्याम सारस्वत, कालूराम मुंड, मांगीलाल जाखड़, नरेंद्र सिंह, मुनीराम गोदारा एवं युवा शक्ति डॉक्टर टीम का सहयोग रहा, एवं आपणी सेवा समिति के सदस्य पवन सारस्वत ने इस कार्य के प्रति खुब प्रशंसा करते हुए सारस्वत ने कहा कि गांव में ऐसे जागरूक साथियों का होना जरूरी है।


Labels:

महिला के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने का मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में एक महिला के साथ मारपीट कर लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। पीडि़ता ने इस संदर्भ में जरिये इस्तगासा मामला दर्ज करवाया है। पीडि़ता ने बताया कि उसके पिताजी की मृत्यु के बाद दादी,माताजी व दो भाईयों के साथ रामपुरिया कॉलेज के पीछे रहती हूं। जहां उनके पडोस में रहने वाले रिश्तेदार रमीज व रईस समदानी ने मकान हड़पने की नियत से पुश्तैनी के मकान की मरम्मत के दौरान जान बुझकर झुठी शिकायतें की। जबकि अदालत में इसका मामला भी चल रहा है। जब मेरा भाई अदालती तारीख भुगत कर घर आया तो मेरे भाई के साथ मीज अहमद समदानी,रईस अहमद,अफ साना,यासमीन,सना,मोहिन खां,हैप्पी व दो अन्य जनों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। जब मेरी माता उनको छुडवाने गई तो उनके साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया। इसी दौरान डंडा उठाकर मेरे भाई वसीम व आमीर को डंडे से पीटा तथा रईस अहमद ने मेरी बहन की लज्जा भंग करने की नियत से मेरे सिर पर रखी चुन्नी खींचकर मेरे बाल पकडकर नीचे गिरा दिया। वहीं महिलाओं ने मेरी माताजी के साथ भी मारपीट कर उनके कपड़े फाड दिए। रमीज अहमद समदानी,रईस अहमद ,अफसाना ,यासमीन ,सना ,मोहिन खां,हैप्पी व दो अन्य जनों के खिलाफ अपराधिक धाराओं 354,323,341,506,143 के तहत मामला दर्ज कर जांच सउनि राकेश को दी गई है।

Labels:

बीकानेर शहर में आज आंशिक बाधित रहेगी जलापूर्ति

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर । शोभासर जलाशय पर पिछले 3 दिनों से विद्युत व्यवधान एवम ट्रिपिंग के कारण मोटर जल जाने के कारण मोटर मरम्मत का कार्य चल रहा है । जिसके कारण 7 अगस्त रविवार को बीकानेर शहर के अंदरूनी क्षेत्रों में जलापूर्ति आशिक बाधित रहेगी । यह जानकारी जन स्वा अभी विभाग , नगर उविरा खंड द्वितीय अधिशाषी अभियंता विजय शर्मा ने दी ।

Labels: