Friday, September 16, 2022

दुकान से उठा ले गए, पिस्तौल तानी हवाई फायरिंग कर 3 लाख लुटे, 24 घँटे में पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर सदर पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही करते हुवे जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने वाले चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस 15 घंटे में ही आरोपियों को धर दबोचा है। बीकानेर बुलेटिन से बातचीत में सदर थाना अधिकारी विकास बिशनोई ने बताया कि 15 घंटे में ही चारों आरोपियों जयदेव सिंह, काशीराम, जेठूसिंह, श्याम उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे फ़िलहाल पूछताछ की जा रही है। यह है पूरा मामला सदर पुलिस थाने में लूणकरणसर निवासी निम्बाराम जाट ने जयदेवसिंह, श्यामलाल चौधरी, हरीबन्ना, काशी गहलोत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। यह घटना कल यानी 15 सितम्बर की शाम को साढ़े पांच बजे के आसपास की है।मनाराम ने बताया था कि आरोपियों ने उसको अपनी दुकान जो रोशनी घर चोराहे पर है वहा आये और बे नंबरी बोलेरो गाड़ी में जबर्दस्ती उठा ले गए उसके साथ मारपीट की और जबरदस्ती गाड़ी में डालकर सूनसान जगह गए। जहां पर आरोपियों ने प्रार्थी के साथ मारपीट कर हवाई फायरिंग की और जान से मारने की धमकी देकर मुझ से  265000 रूपए छीने जिसके बाद आरोपियों ने उसके खाते से फोन पे पर 35 हजार रुपए भी हथियारों के दम पर डरवाकर ट्रांसफर करवा लिए । मनाराम ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने उसे सूनसान जगह छोड़ दिया।

Labels:

चार लाख नगदी सहित जेवरात पार करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, कार जब्त

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। आईजी ओर एसपी के निर्देश पर नोखा पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 2 सितम्बर को प्रार्थी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। पुलिस ने सूने मकान के ताले तोड़कर माल पार करने के मामले में जांच करते हुए हनुमानगढ़ निवासी 24 वर्षीय रविकुमार सोनी पुत्र दौलतराम को गिरफ्तार किया है। जिससे पुछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पंजाब के अबोहर से कार भी बरामद की है।


आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज और उसने एक गैंग बना रखी है। पुलिस के अनुसार आरोपी गैंग के जरिये पहले सूने मकानों की रैकी करता है और फिर वारदात को अंजाम देता है। बता दे कि प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपने परिजनों के साथ ढाणी में गया था। जिसके बाद पडौसी ने फोन करके बताया कि आपके घर के ताले टूटे हुए है। प्रार्थी जब सूचना के बाद अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर में रखे सोने चांदी के आभूषण गायब है साथ ही लाखों की नकदी भी नहीं मिली।


Labels:

घर पर सरकारी डॉक्टर निर्धारित से ज्यादा शुल्क नहीं ले सकेंगे, संभागीय आयुक्त ने दिए निर्देश

बीकानेर बुलेटिन



सेवारत चिकित्सक घर में मरीज देखने के लिए निर्धारित से ज्यादा शुल्क नहीं ले सकेंगे, संभागीय आयुक्त ने दिए निर्देश

बीकानेर, 16 सितंबर। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन ने सेवारत चिकित्सकों को घर पर मरीज देखने के लिए राज्य सरकार द्वारा निर्देशित नॉर्म्स के अनुसार शुल्क लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को पत्र प्रेषित करते हुए निर्देशित किया है।
 संभागीय आयुक्त ने बताया कि प्राइवेट प्रैक्टिस के तहत राज्य सरकार द्वारा निर्धारित नॉर्म्स के अनुसार सहायक प्राचार्य घर पर मरीज देखने के 125 रुपये ले सकता है। इसी प्रकार सह प्राचार्य द्वारा 150 रुपये तथा वरिष्ठ प्राचार्य द्वारा 200 रुपये शुल्क के रूप में लिए जाना निर्धारित किया गया है।
उन्होंने कहा कि सेवारत चिकित्सकों द्वारा राज्य सरकार द्वारा निर्धारित से अधिक शुल्क लिए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Labels:

पूर्व सरपंच के विरूद्ध की गई शिकायत जांच के दौरान निकली झूठी, संभागीय आयुक्त ने प्रकरण को किया समाप्त

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर, 16 सितम्बर। चूरू जिले की सुजानगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सालासर की पूर्व सरपंच चंपा देवी के विरूद्ध की गई शिकायत जांच के दर्शन झूठी पाई गई है। इसके बाद संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के.पवन ने राजस्थान पंचायती राज अधिनियम 1994 की धारा 38 के तहत जैरकार प्रकरण समाप्त कर, पत्रावली को दाखिल दफ्तर के आदेश जारी किए है।

वर्ष 2015 से 2020 तक ग्राम पंचायत सालासर क्षेत्र में कराए गए सीसी सड़क निर्माण कार्यों में अनियमितता की शिकायत की गई थी, विभिन्न स्तरों इस प्रकरण की जांच करने पर शिकायत सही नहीं पाई गई। संभागीय आयुक्त ने जांच के आधार पर प्रकरण को समाप्त कर, पत्रावली को दाखिल दफ्तर करने के आदेश जारी किए हैं।

Labels:

एनपीए खाते के निपटारे को लेकर राजस्थान वित्त निगम ने शुरू की एक मुश्त ऋण निपटारा योजना

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 16 सितम्बर। राजस्थान वित्त निगम की ओर से एनपीए खाते के निपटारे के लिए एक मुश्त ऋण निपटारा योजना 2022-23 शुरू की गई है। 

राजस्थान वित्त निगम के प्रबंधक(शाखा) के. आर. मीना ने बताया कि राजस्थान वित्त निगम प्रशासन द्वारा गैर निष्पादित खाताधारकों का न्यूनतम 30 प्रतिशत एवं अधिकतम 85 प्रतिशत मूल धनराशि प्राप्त कर खातों के एकमुश्त निपटारा करने के लिए आकर्षक एवं लाभकारी योजना 1 जुलाई 2022 से चालू की गई है। इस योजना के तहत शत प्रतिशत ब्याज में छूट प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस योजना में 2360 रुपये पंजीयन शुल्क जीएसटी सहित एवं 5 प्रतिशत मूलधन बतौर अपफ्रंट राशि जमा करवाकर खातों का पंजीयन करवाया जा सकता है तथा इस योजना में एकमुश्त राशि 45 दिवस में जमा कराने की समय अवधि निर्धारित की गई है। जो उद्यमी एक मुश्त निपटारा राशि जमा कराने में कठिनाई महसूस रहें है वे 12 मासिक किश्तों में भुगतान करने की सुविधा में 10 प्रतिशत ब्याज सहित प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति, जनजाति, विकलांग, एक्स सर्विसमैन एवं बीपीएल कार्ड धारकों को पंजीयन शुल्क में शत प्रतिशत छूट प्रदान की जाएगी। यह योजना 31 मार्च 2023 तक प्रभावी रहेगी। 

गौरतलब है कि शाखा कार्यालय श्रीगंगानगर का विलय शाखा कार्यालय बीकानेर में 1 अक्टूबर 2021 को निगम प्रशासन के निर्देशों की पालना में किया जा चुका है। ऐसी स्थिति में उक्त योजना के लाभ प्राप्ति हेतु बीकानेर, हनुमानगढ़ एवं श्री गंगानगर जिलों के उद्यमियों को जिला उद्योग केंद्र परिसर चोपड़ा कटला रानी बाजार स्थित कार्यालय में संपर्क करना होगा।

Labels:

पहले लगाया एड़ी चोटी का जोड़, अब लिया ई मित्रा का सहारा, सेना भर्ती में निकल रहे गजब के मुन्ना भाई

बीकानेर बुलेटिन



सेना भर्ती में  गजब के मुन्ना भाई पकड़ में आ रहे है  दसवीं की फर्जी मार्कशीट का इस्तेमाल करने वाले एक को पकड़ा, सेना में भर्ती होने के लिये दसवीं की फर्जी मार्कशीट इस्तेमाल करने वाले एक युवक को पकड़ा गया है। । युवक का नाम मनोज डोई है जो उदयपुर वाटी का निवासी है। युवक ने अपना अपराध स्वीकार किया है।उसने बताया कि उसने फर्जी मार्कशीट 250 रुपये में बालाजी ईमित्र से (गोलयाणा) से निकलवाई थी।


सेना सुत्रों ने जो जानकारी दी है उसके अनुसार अभ्यर्थी मनोज 10वीं की फर्जी मार्कशीट के साथ पकड़ा गया, जिस पर कोई नंबर नहीं है और उसने स्वीकार किया कि उसने इसे 250/ रुपये में बनवाया था। सेना भर्ती रैली में गुरुवार 15 सितंबर को कुल 2545 युवा उपस्थित हुए। इनमें से 192 में दौड़ में पास हुए। जानकारी में रहे कि बीकानेर में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के स्टेडियम में रविवार 4 सितंबर से सेना भर्ती रैली अग्निवीर का आयोजन किया जा रहा है। यह भर्ती 26 सितंबर तक चलेगी। रैली में 70 हजार से अधिक युवा भाग ले रहे हैं।

पकड़े गए युवक का लिखा नोट




मैने यह मार्कशीट बालाजी ईमित्र से (गोलयाणा) से निकलवाई हुई है। मैं मनोज डोई पुत्र दानाराम डोई निवासी डोईयों की ढाणी देवीपुरा बणी तहसील नवलगढ पुलिस स्टेशन उदयपुर वाटी पोस्ट मोहनवाडी ई मित्र वाले ने 250 रुपये लिये थे। मैं अपनी गलती स्वीकार करता हूं। यह कागजात सेना भर्ती बीकानेर में पकडा गया हूं।

पहले भी पकड़ गए फर्जीवाड़े

जानकारी में रहे कि सेना भर्ती रैली में शामिल होकर नौकरी पाने की चाह में अनेक युवा पहले भी फर्जीवाडे का सहारा ले चुके हैं। एक युवक श्रीगंगानगर के सुनील कुमार ने फर्जी प्रवेश पत्र के जरिये भर्ती रैली में शामिल होने का प्रयास किया था।
जबकि एक अन्य युवक हनुमागढ जिले के भादरा क्षेत्र के निवासी मनीष ने पैरों के तलवों में सिक्के चिपकाकर लंबाई बढ़ाने का प्रयास किया था।


Labels:

फड़बाजार से फल-सब्जी वालों की शिफ्टिंग टली, भैंसाबाड़ा में कॉम्प्लेक्स बनाएंगे-महापौर

बीकानेर बुलेटिन





फड़बाजार में फल-सब्जी बेचने वालों के लिए स्थान तय नहीं होने के कारण उनकी शिफ्टिंग एक बार फिर टल गई है। फिलहाल वे सुबह सात से दिन में 12 बजे तक जमीन पर बैठकर बिक्री कर सकेंगे। प्रशासन ने फड़बाजार की रोड चौड़ी करने और वहां खरीदारी के लिए आने वालों की सुविधा के लिए फल-सब्जी बेचने वालों को राजीव गांधी मार्ग पर शिफ्ट करने की प्लानिंग की थी।

वहां थड़ी-गाड़े भी लगने शुरू हो गए थे। लेकिन, क्षेत्र के लोगों के विरोध और यूआईटी की ओर से पुरानी जेल की महंगी जमीन पर बड़े प्रोजेक्ट की योजना को देखते हुए फल-सब्जी वालों को राजीव गांधी मार्ग पर शिफ्ट करने का निर्णय बदलना पड़ा। प्रशासन ने उन्हें एकबारगी वापस फड़बाजार भेजकर सुबह सात से दिन में 12 बजे तक जमीन पर बैठकर बिक्री करने की छूट दी और नगर निगम की भैंसाबाड़ा स्थिति जमीन पर शिफ्ट करने निर्णय लिया। लेकिन, नगर निगम महापौर सुशीला कंवर ने आयुक्त को पत्र लिखकर इसका विरोध किया है।

महापौर का कहना है कि नगर निगम भंडार भैंसाबाड़ा की जमीन पट्टा भूमि है। इस पर किसी भी तरह का निर्णय लेने का अधिकार केवल बोर्ड को है। बजट बैठक में इस जमीन पर व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स बनाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया जा चुका है। महापौर के पत्र से फड़बाजार के फल-सब्जी वालों की शिफ्टिंग एक बार फिर टल गई है।

Labels: