Friday, September 16, 2022

दुकान से उठा ले गए, पिस्तौल तानी हवाई फायरिंग कर 3 लाख लुटे, 24 घँटे में पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। बीकानेर सदर पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही करते हुवे जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने वाले चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस 15 घंटे में ही आरोपियों को धर दबोचा है। बीकानेर बुलेटिन से बातचीत में सदर थाना अधिकारी विकास बिशनोई ने बताया कि 15 घंटे में ही चारों आरोपियों जयदेव सिंह, काशीराम, जेठूसिंह, श्याम उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया है। जिनसे फ़िलहाल पूछताछ की जा रही है। यह है पूरा मामला सदर पुलिस थाने में लूणकरणसर निवासी निम्बाराम जाट ने जयदेवसिंह, श्यामलाल चौधरी, हरीबन्ना, काशी गहलोत के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। यह घटना कल यानी 15 सितम्बर की शाम को साढ़े पांच बजे के आसपास की है।मनाराम ने बताया था कि आरोपियों ने उसको अपनी दुकान जो रोशनी घर चोराहे पर है वहा आये और बे नंबरी बोलेरो गाड़ी में जबर्दस्ती उठा ले गए उसके साथ मारपीट की और जबरदस्ती गाड़ी में डालकर सूनसान जगह गए। जहां पर आरोपियों ने प्रार्थी के साथ मारपीट कर हवाई फायरिंग की और जान से मारने की धमकी देकर मुझ से  265000 रूपए छीने जिसके बाद आरोपियों ने उसके खाते से फोन पे पर 35 हजार रुपए भी हथियारों के दम पर डरवाकर ट्रांसफर करवा लिए । मनाराम ने बताया कि इसके बाद आरोपियों ने उसे सूनसान जगह छोड़ दिया।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home