चार लाख नगदी सहित जेवरात पार करने वाला शातिर बदमाश गिरफ्तार, कार जब्त
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। आईजी ओर एसपी के निर्देश पर नोखा पुलिस ने चोरी की वारदात को अंजाम देने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 2 सितम्बर को प्रार्थी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में की है। पुलिस ने सूने मकान के ताले तोड़कर माल पार करने के मामले में जांच करते हुए हनुमानगढ़ निवासी 24 वर्षीय रविकुमार सोनी पुत्र दौलतराम को गिरफ्तार किया है। जिससे पुछताछ जारी है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर पंजाब के अबोहर से कार भी बरामद की है।
आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज और उसने एक गैंग बना रखी है। पुलिस के अनुसार आरोपी गैंग के जरिये पहले सूने मकानों की रैकी करता है और फिर वारदात को अंजाम देता है। बता दे कि प्रार्थी ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपने परिजनों के साथ ढाणी में गया था। जिसके बाद पडौसी ने फोन करके बताया कि आपके घर के ताले टूटे हुए है। प्रार्थी जब सूचना के बाद अपने घर पहुंचा तो देखा कि घर में रखे सोने चांदी के आभूषण गायब है साथ ही लाखों की नकदी भी नहीं मिली।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home