Monday, January 30, 2023

आले दर्जे का अन्तर्राज्य गैंग का शातिर चोर गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। सेंधमारी कर घर से लाखों का माल पार करने के मामले में पुलिस ने अंतर्राज्य गैंग के शातिर नकबजन को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस थाना टीम नोखा ने की है। पुलिस ने 2 सितम्बर को प्रार्थिया सुमन द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में यह कार्रवाई की है। प्रार्थिया ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया था कि वह अपने घर पर ताला लगाकर खेत चली गयी थी। अगले दिन आसपास के लोगों की सूचना पर जब वह घर पहुंची तो देखा की ताले टूटे हुए है और लाखों रूपए के आभूषण, नकदी चोरी कर ले गए। जिस पर पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी सहित अनेक तकनीकी संसाधनों से चोरी की गैंग का पर्दाफाश किया। पुलिस ने मामलें में जांच के दौरान रावला निवासी सुभाष मेघवाल और हनुमानगढ़ निवासी रवि कुमार सोनी को गिरफ्तार किया।
 
मामले में पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी किया गया माल बरामद किया और साथ ही घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया। मामले में राकेश कुमार शर्मा नाम का युवक फरार चल रहा था। जिसे पुलिस ने 4 माह की फरारी के बाद आज गिरफ्तार कर लिया। जिसे न्यायालय में पेश किया जहां से आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार आरोपी अंतर्राजीय स्तर का नकबजन है और प्रदेश के विभिन्न थानों में मुकदमें दर्ज है।

Labels: ,

हेडकांस्टेबल का हाथ तोड़ने वाला आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। हेलमेट के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सदर एसएचो लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि आरोपी साजनवासी हाल तिलकनगर निवासी रामचन्द्र 26 पुत्र राम जाट को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच एएसआइ अशोक कुमार कर रहे हैं। गौरतलब है कि शनिवार दोपहर सोफिया तिराहे पर हेडकांसटेबल यशवीर बुगालिया, गौतम, सुनील वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। तभी आरोपी बाइक सवार रामचन्द्र आया, जिसने हेलमेट नहीं लगा रखा था। हेलमेट का चालान बनाने से वह नाराज हो गया और हेडकांस्टेबल के साथ मारपीट कर हाथ तोड़ दिया। इस संबंध में हेडकांस्टेबल की रिपोर्ट पर आरोपी युवक के खिलाफ सदर थाने में राजकार्य में बाधा एवं मारपीट का मामला दर्ज कराया गया था।

Labels:

मशीन में आने से श्रमिक की मौत, शव मोर्चरी में रखवाया

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र के खारा िस्थत एक फैक्ट्री में मशीन में आने से श्रमिक की मौत हो गई। पुलिस ने शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।जामसर थाने के हेडकांस्टेबल आनंद कुमार ने बताया कि खारा िस्थत एमए पीपीएल दाल मील में बिहार के समस्तीपुर निवासी उमेश कुमार 50 काम करता है। रविवार दोपहर को मील में काम कर रहा था तभी मशीन की चपेट में पहना हुआ कपड़ा फंसने से वह चपेट में आ गया। उसका एक पैर कट गया। उसे गंभीरावस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाया है। मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है।

Labels:

जिले में 31 रिक्त एवं 3 नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन‌ आमंत्रित

बीकानेर बुलेटिन





 तीन मार्च तक जमा करवाए जा सकेंगे आवेदन

बीकानेर, 30 जनवरी। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जिले की 31 रिक्त व 3 नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

जिला रसद अधिकारी भागूराम महला ने बताया कि इच्छुक और पात्र व्यक्ति 3 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि आवेदन-पत्र 2 मार्च को सायं 5 बजे तक जिला रसद अधिकारी कार्यालय से प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए आवेदक को 100 रुपए का भारतीय पोस्टल आर्डर जिला रसद अधिकारी के पक्ष में प्रस्तुत करना होगा। उचित मूल्य दुकानों के आवंटन के संबंध में योग्यता, चयन, मापदंड व अन्य दिशा-निर्देश व रिक्त उचित मूल्य दुकान के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाइट अथवा जिला रसद कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

इन दुकानों के लिए आमंत्रित किए आवेदन
जिला रसद अधिकारी ने बताया कि जिले में रिक्त (नवसृजन सहित) उचित मूल्य दुकान नगरपालिका नोखा की वार्ड नं. 16 (पुराना)(महिला आरक्षित), वार्ड नं. 5 (पुराना), तहसील नोखा की ग्राम सारूण्डा-1, सारूण्डा-4, दावा (महिला आरक्षित), साजनवासी, चरकड़ा (महिला आरक्षित), पांचू, तहसील लूणकरनसर कीे उत्तमदेशर (महिला आरक्षित), पीपेरा, मोहकमपुरा, रोझा, तहसील छतरगढ़ के खारबारा, तहसील श्रीडूंगरगढ़ के गुसाईंसर बड़ा, धीरदेसर चोटियान, दुलचासर (महिला आरक्षित), लाखनसर, दुसारणा पण्डरीक(महिला आरक्षित), तहसील कोलायत कीे मण्डाल चारणान, नांदड़ा, खाखुसर (महिला आरक्षित), सुरजड़ा,  खजौड़ा(महिला आरक्षित), नाईयों की बस्ती, हदाँ, तहसील बज्जू कीे छीला कश्मीर(महिला आरक्षित), बिजेरी, जग्गासर(महिला आरक्षित), मोडायत, 21 सीडब्लयूबी, तहसील पूगल की बरजू, कुम्हारवाला, 10 डी.के.डी.(महिला आरक्षित) और 2 ए.डी. हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं।

Labels:

बीकानेर में दिनदहाड़े लूट की वारदात, दो बाइक सवार युवक ले उड़े डेढ़ लाख से भरा बैग

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर कोठारी मेडिकल हॉस्पिटल के पीछे वेद मगाराम कॉलोनी क्षेत्र की है भारत गैस एजेंसी के डिलीवरी वेन यानी लोड बॉडी खड़ी थी डिलीवरी करने वाले कर्मचारी के पास सारा पैसा वहां एक बैग में था लगभग डेढ़ लाख रुपया था दो लड़के पल्सर मोटरसाइकिल पर आए और पहले सिलेंडर का मूल्य पूछा जैसे ही कर्मचारी का ध्यान चुका दूसरे ने बैग छीना और रफूचक्कर हो गए बीकानेर क्षेत्र में लगातार चोर और डकैत बिना किसी डर के घूम रहे हैं यह समझ नहीं आ रहा कि प्रशासन और पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है घटना होने के 10 या 15 मिनट बाद पुलिस पुलिस को सूचना कर दी गई थी और मौके पर पुलिस मौजूद थी खबर लिखने तक कोई भी चोरों का सुराग नजर नहीं आया पुलिस प्रशासन छानमीन कर रही है और आसपास में खड़े लोगों से जानकारी ली।

Labels: ,

खाद्य सुरक्षा में अब हर महीने सदस्य काे दस की जगह मिलेगा पांच किलाे गेहूं

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर पीएम गरीब कल्याण याेजना बंद:खाद्य सुरक्षा में अब हर महीने सदस्य काे दस की जगह मिलेगा पांच किलाे गेहूं

खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित दाे लाख 84 हजार परिवार के सदस्याें काे जनवरी से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण याेजना का पांच किलाे प्रति व्यक्ति गेहूं नहीं मिलेगा।

केंद्र सरकार की ओर से काेविड के समय में शुरू की गई याेजना काे बंद करने से जिले के 12.50 लाख सदस्य प्रभावित हाेंगे। अब सदस्याें काे खाद्य सुरक्षा याेजना में दाे रुपए प्रति किलाे की दर से मिलने वाला पांच किलाे गेहूं निशुल्क उपलब्ध हाेगा। अभी तक दाेनाें याेजनाओं काे मिलाकर प्रति व्यक्ति काे दस किलाे गेहूं मिलता था। ऐसे में अब हर महीने 61 हजार क्विंटल गेहूं का ही वितरण हाेगा। केंद्र सरकार याेजना काे पहले दाे बार बढ़ा चुकी है। डीएसओ ग्रामीण भागूराम महला ने बताया कि वर्तमान में दिसंबर 22 के गेहूं का स्टाॅक वितरित किया जा रहा है।

वार्षिक आय एक लाख रुपए से ज्यादा है ताे नहीं बनेगा कार्ड 
नए आवेदनाें में भी अगर किसी परिवार की वार्षिक आय एक लाख रुपए वार्षिक से ज्यादा है ताे वह एनएफएसए चयन के लिए अपात्र हाेगा। सरकार ने अपात्रता के लिए छह श्रेणियां निर्धारित हैं। इसमें आवेदक परिवार का काेई भी सदस्य आयकर दाता हाेने, परिवार का सदस्य सरकारी, अद्सरकारी, स्वायत्तशासी संस्था में नियमित कर्मचारी हाेने, एक लाख रुपए वार्षिक से ज्यादा पेंशन, चोपहियां वाहन, नगर परिषद क्षेत्र में एक हजार वर्ग फुट और पालिका क्षेत्र में 1500 वर्ग फुट का पक्का आवासीय या व्यावसायिक परिसर एवं ग्रामीण क्षेत्र में 2000 वर्ग फुट से बड़ा पक्का मकान हाेने पर अपात्र माना जाएगा।

15 हजार नए आवेदकाें के नाम जाेड़े
खाद्य सुरक्षा याेजना में नाम जुड़वाने के लिए आए 75 हजार फार्माें की जांच चल रही है। 33 हजार का निस्तारण अभी किया जाना बाकी है। 15 हजार सदस्याें के नाम जाेड़ दिए गए हैं। 1400 आवेदकाें के फार्माें काे खारिज किया गया है। 27 हजार फार्म खामियाें के चलते ई-मित्रा काे भेजे हुए हैं। अप्रैल 22 में फार्म भरे गए थे। 12 दिन बाद पाेर्टल काे 28 मई तक के लिए फिर खाेला गया था। फिर और आवेदकाें के फार्म जमा हुए थे। इससे पहले राज्य सरकार ने मई 2020 में आवेदन लेने की प्रक्रिया राेक दी थी। गाैरतलब है कि राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2 अक्टूबर 2013 से लागू किया गया था। अधिनियम के प्रावधानों के तहत पात्र परिवारों का चयन राज्य सरकार करती है। राज्य में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत अधिसूचित मापदंडाें के अनुरूप पात्र परिवारों का चयन 32 समावेशन श्रेणियों और 7 निष्कासन श्रेणियों के मापदंडाें के आधार पर अपील प्रक्रिया से किया जाता है।

Labels:

पंखे के हुक से फंदा लगाकर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर जिले के महाजन थाना क्षेत्र में एक 55 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना चक असरासर की है। जहां हंसराज उर्फ हंसगर (55) ने कमरे में पंखे के हुक से रस्सी डालकर फंदा लगा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पुत्र दयाराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि 29 जनवरी को घर पर उसके माता- पिता अकेले थे। पिता हंसराज उर्फ हंसगर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिन्होंने कमरे में पखे के हुक में रस्सी डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Labels:

जानलेवा हमले मामले में एक आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। एक महीने पहले नयाशहर थाना क्षेत्र में युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को सोमवार को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

नयाशहर एसएचओ वेदपाल शिवरान ने बताया कि रामपुरा बस्ती गली नंबर 16 बी निवासी नीरज उर्फ मीठिया पुत्र सुरेश कुमार वाल्मीकि को पकड़ा गया है। आरोपी वारदात करने के बाद जोधपुर भाग गया था। जांच अधिकारी एएसआई अशोक अदनान को रविवार को आरोपी के बीकानेर आने की सूचना मिली। इस पर एएसआइ व उनकी टीम ने आरोपी को बीकानेर में घुसते ही आरोपी को गोगागेट पर दबोच लिया। गौरतलब है कि 20 दिसंबर, 22 को आबिद खान पर उक्त लोगों ने जानलेवा हमला कर सिर फोड़ दिया एवं हाथ-पैर तोड़ दिए थे। पीडि़त की रिपोर्ट पर नयाशहर थाने में जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में पुखराज कांगड़ा एवं विशाल बारासा को गिरफ्तार कर चुकी हैं।

Labels: ,

पुलिस कांस्टेबल की पहले चुराई बाइक,उसी बाइक से चोरी करने पहुंचे

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। चोरों के हौसले बुलंद है। चोरों में पुलिस व आमजन का जरा भी खौफ नहीं है। दो युवकों ने पहले बाइक चोरी की और बाद में चोरी की बाइक से पीबीएम अस्पताल में चोरी करने पहुंच गए। जब लोगों ने ललकारा तो वे बाइक छोड़कर भाग गए। घटना चार दिन पहले की है। पुलिस को अब तक उन चोरों को पता नहीं चला है।जानकारी के अनुसार गुरुवार को दो युवकों ने जेएनवीसी कॉलोनी से एक बाइक को चुराया था। यह बाइक लालेरा निवासी सोहनलाल झोरड़ की बाइक है जो पुलिस लाइन में बतौर कांस्टेबल के पद पर कार्यरत है। आरोपियों ने गुरुवार शाम करीब पौने चार बजे बाइक को चुराया और फिर पीबीएम अस्पताल पहुंच गए। यहां वे भोजनालय के सामने सड़क पर लगे सीवरलाइन के चैम्बर को उठाकर ले जाने का प्रयास कर रहे थे।


शक होने पर लोगों ने ललकारा तो भाग छोड़ेबाइक सवार युवकों में से एक युवक नीचे उतरा। दूसरा युवक बाइक पर ही बैठा रहा। नीचे उतरा युवक सड़क के बीचोंबीच सीवरलाइन के चैम्बर के ढक्कन को खोलने लगा। वह ढक्कन को उठाकर ले जाने लगा तब भोजनालय के पास खड़े लोगों को शक हुआ। तब उन्होंने युवकों को ललकारा। इससे युवक सहम गए। युवकों ने खुद का सीवरलाइन कार्य करने वाला बताया। इस पर उन्होंने युवकों से पूछताछ करनी शुरू की तो दोनों युवक बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग गए। वहां मौजूद लोगों ने पीबीएम पुलिस चौकी को सूचना दी।


हेडकांस्टेबल साहबराम डूडी ने बताया कि मौके से बाइक को जब्त कर लिया गया। बाद में पता चला कि बाइक पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल सोहनलाल की है। बाइक सिपाही को सौंप दी गई। इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया गया है। वहीं बाइक चोरी करने वालों का पुलिस पता लगा रही है।

Labels: ,

देर रात ट्रोले और कार की भीषण टक्कर, हादसे में 4 लोगों की हुई मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर-जयपुर रोड पर रायसर के पास ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। चारों मृतक बीकानेर के तिलक नगर के रहने वाले हैं। हाइवे पर एक होटल में खाना खाकर लौट रहे थे। सभी की बॉडी पीबीएम अस्पताल में रखी गई है।

दरअसल, नेशनल हाईवे पर रायसर के पास कुछ ढाबों पर बीकानेर से खाना खाने जाते हैं। तिलक नगर निवासी चार दोस्त शिवराज सिंह, किशन सिंह, रामकरण सिंह एवं रतन जांगिड़ रविवार रात इसी ढाबे पर गए थे। देर रात वापस लौटते समय इनकी कार एक ट्रक से जा टकराई। हादसा रायसर के बिजली बोर्ड ऑफिस के पास हुआ। राहगीरों ने इन्हें बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने चारों को मृत घोषित कर दिया था। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि इनकी कार पूरी तरह दब गई। अंदर बैठे चारों दोस्त भी फंस गए।

गाय को बचाने के चक्कर में हादसा

बताया जा रहा है कि एक गाय हाईवे पर कार के सामने आ गई थी। उसी को बचाने के चक्कर में कार और ट्रक ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया। दोनों टकरा गए। गाय की भी मौत हो गई है। इस मार्ग पर बड़ी संख्या में गायें रहती हैं। देर रात तक सड़क पर घूमती मिलती है। हाइवे पर ही सोती है।

हादसे के बाद नेशनल हाईवे पर जाम लग गया। एक तरफ ट्रक खड़ा रहा तो दूसरी तरफ कार थी। बड़ी संख्या में लोग भी यहां एकत्र हो गए। गाय भी सड़क पर ही मरी हुई थी। नापासर पुलिस ने मौके पर पहुंचने पर वाहनों को सड़क से हटवाया। तब तक दोनों तरफ भारी जाम लग गया। नापासर पुलिस और राहगीरों ने ही चारों दोस्तों को अस्पताल पहुंचाया लेकिन एक को भी बचाया नहीं जा सका।

Labels: ,