Saturday, February 11, 2023

पीहर रहने आई विवाहिता नगदी गहने ले कर प्रेमी संग फरार, मासूम बच्ची को घर पर....

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। एक भाई ने अपनी सगी बहन के खिलाफ लाखों के सोने-चांदी के आभूषण व एक लाख की नगदी चोरी कर भाग जाने का मुकदमा शुक्रवार की रात में पांचू थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार सारुंडा गांव निवासी हरिकिशन सोनी पुत्र भंवरलाल सोनी ने रिपोर्ट में बताया कि मेरी एक बहन तुलसी देवी का विवाह फलोदी के लक्ष्मीपुरा क्षेत्र निवासी डूंगरमल सोनी के साथ हुआ था। वह 27 जनवरी 2023 को अपनी नाबालिग बेटी व बेटे के साथ मेरे घर सारुंडा आई थी और दो-तीन दिन तक मेरे घर पर ही रही।

दो फरवरी को वो हमें बिना बताए अपने छोटे बेटे को साथ लेकर घर से चली गई। हमने आस-पड़ोस में पूछताछ की, लेकिन वह नहीं मिली। मुझे मेरे घर के सदस्यों से जानकारी मिली कि मेरी बहन तुलसी मेरे घर से सोने-चांदी के गहने व रुपए मेरे घर से चुरा कर ले गई। साथ ही अपनी नाबालिग लड़की को मेरे घर पर छोड़ गई। इसके बाद फलौदी में रहने वाले जीजा डूंगरमल को फोन किया तो जानकारी हुई कि तुलसी फलोदी निवासी उमेद थानवी के साथ चली गई है।

भाई ने आरोप लगाया कि बहन तुलसी साजिश के तहत मेरे घर आई थी। घर से सोनी-चांदी के गहने और रुपए चुराकर ले गई और बेटी को भी छोड़ गई। थानाधिकारी मनोज यादव ने बताया कि परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

Labels:

20 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। शहर के सदर थाना इलाके में एक बीस वर्षीय युवती फांसी के फंदे पर झूल गई। जिसके बाद घर में कोहराम सा मच गया। जिसकी सूचना मिलने के बाद सदर थाना के एएसआई नरेन्द्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को नीचे उतराकर पीबीएम की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। बताया जा रहा है कि कुचीलपुरा क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय आयशा पुत्री अख्तर अली ने शाम को अपने घर के कमरे में फांसी लगा ली। जिसकी इतला मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और असहाय सेवा संस्थान के सदस्यों को बुलाकर शव को एम्बूलेंस में डाल मोर्चरी भिजवाया। एएसआई के अनुसार शव के पास से किसी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल पुलिस ने आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Labels:

दुकान में हुई चोरी की वारदात, 24 घंटे में पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑप्टिकल दुकान में हुई चोरी की वारदात का 24 घंटे में पर्दाफाश किया है। पुलिस के अनुसार 10 फरवरी को अल्ताफ अली नामक परिवादी ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी दुकान से 08 फरवरी की रात को कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान के ताले तोडक़र नगदी रुपए, लेपटॉप, घडिय़ां, मोबाइल, फेन्सी चश्मे और फ्रेम चोरी कर ले गया था। इसका अनुसंधान उपनिरीक्षक मुकेश शुरू किया था। नकबजनी व चोरियों की घटनाओं की गम्भीरता को देखते हुए योगेश यादव आईपीएस जिला पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार अति. पुलिस अधीक्षक शहर ने घटनाओ को ट्रेस आउट करने व बढ़ती चोरी की वारदातों को रोकने के लिए विशेष निर्देश दिए थे।

इसके बाद शालीनी बजाज वृताधिकारी वृत नगर के निकट सुपरविजन में महावीर प्रसाद पुनि थानाधिकारी जेएनवीसी ने नकबजनी व चोरी के प्रकरणों को ट्रेस व मुल्जिमों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। साथ ही गोपनीय मुखबीर मामूर किए गए थे, सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थे। साथ ही साइबर तकनीकी का उपयोग कर बीटीएच के माध्यम से संदिग्ध मोबाइल धारकों से पूछताछ की गई। इस दौरान प्रकरण में वांछित विजय कुमार पुत्र लेबूराम वाल्मिकी व मजीद पुत्र गुड्डु मुसलमान पर लगातार सीसीटीवी फुटेज से मिलान कर इनकी हलचल पर निगरानी रखी गई। संदिग्ध पाए जाने पर थाने पर लाकर गहनता से पूछताछ की गई। इसमें दोनों कई चोरियों में संलिप्त होना स्वीकार किया है, जिस पर प्रकरण में गिरफतार किया गया। दोनों से अनुसंधान जारी है। इसमें चोरी की गई सामग्री, नगदी, मोबाइल, लेपटॉप व अन्य सामान बरामद के प्रयास जारी है। अन्य संदिग्धो की तलाश जारी है।

नशे के है आदी…

गिरफ्तार किए गए दोनों ही आरोपी नशे के आदी, दिन में कट्टे-फटे कपड़ों में दिन में रैकी करते है और रात को बंद मकान, दुकान के आगे पैदल घूमते है और यदि कोई देखता है तो वहीं बैठ जाते है। या पहचान छुपाने के लिए अपने आप को फट्टे कपड़ो में कचरा बीनने वालों की तरह दिखाने की कोशिश करते है, जिससे किसी को जल्दी से शक न हो, जैसे ही मौका मिलता है मकान, दुकान के ताले तोडक़र अन्दर घुस जाते है और गेट बंद कर उपलब्ध सामान,नगदी चोरी कर ले जाते है व जाते समय दुकान, मकान का मुख्य गेट बंद करके चले जाते है जिससे इलाके के सुरक्षाकर्मी व आस पडौसी को जल्द पता नहीं लगे और अपने सुरक्षित स्थान पहुंच जाते है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों में विजय कुमार बांद्रा बास निवासी है, वहीं दूसरा मजीद जूनागढ़ के आगे फुटपाथ निवासी बताया जा रहा है। पुलिस की पूछाता जारी है।

यह टीम रही सक्रिय…

नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वालों का पर्दाफाश करने में मुकेश उपनिरीक्षक थाना जेएनवीसी, ओमप्रकाश सउनि,सुभाषचन्द्र हैड कानि, विजयसिंह हैड कानि, रोहिताश भारी हैड कानि,दीपक यादव हैड कानि साईबर सैल, सूर्यप्रकाश कानि. डीएसटी टीम, धर्मेन्द्र कानि, राकेश कानि, रविकुमार कानि शामिल थे।



Labels: ,

दुल्हन ही बदल दी: दूसरी लडक़ी दिखा कर दी सगाई और अब शादी किसी ओर से…

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। धोखाधड़ी से किसी दूसरी लड़की से शादी करवा देने और अब पैसों की डिमांड करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में श्रीडूंगरगढ़ थाने में मोमासर बास निवासी इब्राहिम खां ने बशीर खां, समीम बानो, मुस्तफा, कासम निवासी चुरू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना मोमास बास श्रीडूंगरगढ़ में 16 जनवरी 2022 से 22 जनवरी 2023 के बीच की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि जब उसकी सगाई की गयी तो लड़की अलग दिखाकर सगाई करवायी गयी और शादी के समय दूसरी लड़की से शादी करवा दी गयी।

शादी के समय लड़की घूंघट में थी तो घर आने पर पता चला की लड़की तो दूसरी है। जिस पर प्रार्थी के परिजनों ने आरोपियों के परिजनों से संपर्क किया और शिकायत की लड़की ये वह नहीं है जिसके साथ सगाई की गयी थी। जिसके बाद आरोपी लड़की को ले गए और मानसिक रूप से बीमार लड़की का इलाज करवाने की बात कही। प्रार्थी ने बताया कि अब आरोपी पक्ष मानसिक रूप से बीमार लड़की को रखने का दबाव बना रहे है अन्यथा उसे छोड़ने पर 15 लाख रूपए की डिमांड कर रहे है। प्रार्थी ने बताया कि आरोपी दहेज से जुड़ा मुकदमा दर्ज करवाने की भी धमकी दे रहे है। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Labels:

पिस्टल से फायर और गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर । पिस्टल से फायर करने और गाड़ी में तोडफ़ोड़ करने का एक मामला सदर थाने में दर्ज किया गया है। रानी बाजार क्षेत्र में बाबा रामदेव टेन्ट हाउस के समाने रहने वाले सलमान पंवार पुत्र मंजूर अली और भुट्टों का बास निवासी सलमान पुत्र अनवर अली ने इस संबंध में मामला दर्ज कराया है

दोनों परिवादियों ने पुलिस को बताया कि आठ फरवरी को रात करीब साढ़े 11 बजे मेजर पूर्ण सिंह डेरे के समीप भुट्टा बास में अलताफ भुट्टा, पवन बिश्नोई, सीताराम कस्वा हाथ में पिस्टल और साजिद सिकंदर, आईदान हाथ में लोहे के सरिए और पाइप लेकर आए।

इस दौरान अलताफ , सीताराम और पवन बिश्नोई ने उन दोनों पर गोलियां चलाई। इस दौरान परिवादी जान बचाने के लिए अपनी गाड़ी छोडक़र भागे। आरोप है कि हथियार लेकर आए अभियुक्तों ने गाड़ी के शीशे तोड़ दिए और अपनी गाड़ी से टक्कर मारी।फिर बिना नम्बरों की गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच बैगराज उप निरीक्षक को सौंपी है।

Labels: ,

अपने ही घर में फांसी लगाकर एक व्यक्ति ने की आत्महत्या

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। अधेड़ द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना नोखा पुलिस थाना क्षेत्र के लाहोटी चौक की है। जहां पर लम्बे समय से बीमार चल रहे 48 वर्षीय जयकिशन जोशी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार जयकिशन लम्बे समय से बीमार चल रहा था और मानसिक स्थिति खराब होने के चलते आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर बागड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

Labels: ,

सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बीती रात हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। घटना जयपुर गंगानगर बाईपास की बताई जा रही है। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाने के हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी के अनुसार मृतक की पहचान 30 वर्षीय खुसाराम पुत्र इमीलाल के रूप में हुई है। वह वृंदावन कॉलोनी के पीछे झुग्गियों में रहने वाला बताया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक बीती रात अज्ञात लोग उसे कार में डालकर पीबीएम लाए थे। जहां उसका इलाज शुरू करवा दिया। युवक ने कुछ देर संघर्ष भी किया। बाद में उसने दम तोड़ दिया। दुर्घटना की पूरी जानकारी अभी तक किसी को नहीं है। संभवतया युवक किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही।

Labels:

भाई को बचाने कूदा डिग्गी में, डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात को खेत में पानी की सिंचाई के लिए बनी डिग्गी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। देर रात हुई इस घटना का पता चलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीण की मदद से शवों को डिग्गी से निकलवाकर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों भाइयों को मृत घोषित कर दिया। जामसर एसएचओ इन्द्र कुमार ने बताया कि हादसा मालासर गांव की रोही में हुआ। मालासर निवासी राजू पुत्र मांगीलाल जाट गांव रोही में स्थित खेत में ढाणी में रहता है। कल देर रात को उसका बड़ा भाई अनोपाराम देर व छोटा भाई राकेश कुमार खेत गए कर हुए थे। राकेश के मुताबिक वह पुलि अपने भाई अनोपाराम के साथ राम राजूराम की ढाणी गए थे। राजूराम खेत में पानी देने का काम कर रहा रहा था । अचानक राजूराम का पैर फिसलने से वह पानी की डिग्गी में गिर गया। उसे बचाने के लिए अनोपाराम भी डिग्गी में कूद गया, डिग्गी की गहराई अधिक होने से दोनों भाई गहरे पानी में डूब गए। राकेश की चीख पुकार सुनकर पास की ढाणियों से लोग मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी । फिलहाल दोनों के शवों को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और उनके पोस्ट मार्टम की प्रक्रिया चल रही है।

Labels:

एक्सीडेंट नहीं, युवक की हत्या की, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जेएनवीसी थाने में एक युवक की हत्या के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला सींथल आगुणा बास निवासी पुरखाराम ने दर्ज कराया है।

हवलदार रोहिताश भारी के मुताबिक परिवादी ने बताया कि उसका भुआ का लड़का कुचौर आथुणी निवासी कोजूराम पुत्र सोहनराम मेघवाल मजदूरी का काम करता था। 14 दिसंबर 2022 को वह श्रवणराम, नानूराम व मनीराम के साथ काम पर गया। आरोपी कोजूराम का एक्सीडेंट होना बताकर शव को लेकर गांव पहुंचे। गांव में बिना पोस्टमार्टम के शव का अंतिम संस्कार करवा दिया।

एक्सीडेंट नहीं, हत्या की : परिवादी का आरोप है कि कोजूराम का एक्सीडेंट नहीं हुआ था बल्कि हत्या की गई थी। आरोपियों ने सबूत नष्ट कराने के उद्देश्य से ही गांव में शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। अब परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजन पुलिस के उच्चाधिकारियों से मिले और उन्हें परिवाद दिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Labels: ,

सुजानदेसर निवासी सांखला की घोड़ी संक्रमित, आवागमन पर प्रतिबंध, पढ़े खबर

बीकानेर बुलेटिन



सुजानदेसर निवासी सांखला की घोड़ी में हुई ग्लेंडर्स की पुष्टि

आश्ववंशीय पशुओं के आवागमन, मेले, प्रदर्शनी और दौड़ पर लगाया प्रतिबंध

बीकानेर, 10 फरवरी। सुजानदेसर निवासी विकास सांखला की घोड़ी में ग्लैंडर्स रोग की पुष्टि हुई है।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. वीरेंद्र नेत्रा ने बताया कि सांखला की घोड़ी के बीमार होने पर ग्लैंडर्स रोग की जांच के लिए सैंपल राजूवास द्वारा राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र, हिसार भेजे गए। जहां जांच में इस रोग की पुष्टि हुई है।
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात जिला कलेक्टर द्वारा अश्व वंशीय पशुओं के आवागमन खरीद-फरोख्त, मेले प्रदर्शनी और दौड़ पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी है। साथ ही पुलिस अधीक्षक को समस्त थानों के लिए इस आदेश की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए लिखा गया है। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा समस्त पशु चिकित्सालयों के प्रभारियों को अपने क्षेत्र में अश्ववंशीय पशु मालिकों की सूचना क्षेत्रीय पशु रोग निदान केंद्र को भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे अधिक से अधिक सैंपल लिए जा सकें।

 डॉक्टर नेत्रा ने बताया कि ग्लैंडर्स रोग मुख्यतः अश्व वंशीय पशु जैसे घोड़ा, खच्चर और गधे में फैलने वाला जीवाणु जनित रोग होता है। इस बीमारी का फैलाव संपर्क में आने पर अन्य पशु जैसे बकरी और कुत्ते में भी होने की संभावना रहती है। साथ ही यह एक जुनेटिक बीमारी है, जो अश्व वंशीय पशु के संपर्क में आने से मनुष्य में भी हो सकती है। उन्होंने बताया कि यह घातक बीमारी है, जिसमें अधिकांशतः अश्ववंशीय पशुओं की मृत्यु तक हो जाती है।    इस बीमारी में पशु के फेफड़े खराब होने की स्थिति में नाक से स्त्राव होने लगता है। उन्होंने बताया कि पशुपालक को रोगग्रस्त पशु को अलग स्थान पर रखने के लिए पाबंद कर दिया गया है। साथ ही उसके चारा पानी देने वाले बर्तन आदि अलग करवा दिए गए हैं।

Labels: