Saturday, February 11, 2023

एक्सीडेंट नहीं, युवक की हत्या की, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जेएनवीसी थाने में एक युवक की हत्या के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है। यह मामला सींथल आगुणा बास निवासी पुरखाराम ने दर्ज कराया है।

हवलदार रोहिताश भारी के मुताबिक परिवादी ने बताया कि उसका भुआ का लड़का कुचौर आथुणी निवासी कोजूराम पुत्र सोहनराम मेघवाल मजदूरी का काम करता था। 14 दिसंबर 2022 को वह श्रवणराम, नानूराम व मनीराम के साथ काम पर गया। आरोपी कोजूराम का एक्सीडेंट होना बताकर शव को लेकर गांव पहुंचे। गांव में बिना पोस्टमार्टम के शव का अंतिम संस्कार करवा दिया।

एक्सीडेंट नहीं, हत्या की : परिवादी का आरोप है कि कोजूराम का एक्सीडेंट नहीं हुआ था बल्कि हत्या की गई थी। आरोपियों ने सबूत नष्ट कराने के उद्देश्य से ही गांव में शव का अंतिम संस्कार करवा दिया। अब परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। परिजन पुलिस के उच्चाधिकारियों से मिले और उन्हें परिवाद दिया। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home