Friday, February 10, 2023

Rajasthan Budget 2023: मुख्यमंत्री गहलोत पहुंचे विधानसभा, जिले में विभिन्न स्थानों पर दिखाया जाएगा लाइव, देखे लाइव

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर, 10 फरवरी।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार का आखिरी बजट पेश करने विधानसभा पहुंच गए हैं। वे 11 बजे से भाषण की शुरुआत करेंगे। वहीं, विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी सहित सभी मंत्री-विधायकों के भी पहुंचने का सिलसिला जारी है।

आज पेश होने वाला बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों और सामाजिक सेक्टर पर फोकस ज्यादा होगा। बजट में नियमित और संविदा को मिलाकर एक लाख नई भर्तियों की घोषणा होने के आसार हैं। बजट में फ्री स्कीम्स पर भी खासा फोकस रहने की संभावना है।

जिले में विभिन्न स्थानों पर इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा। जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि ईमित्र प्लस के माध्यम से जिले की समस्त ग्राम पंचायतों के अलावा नगर निगम, पंचायत समिति, राजकीय डूंगर महाविद्यालय तथा स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर लाइव प्रसारण होगा।

उन्होंने बताया कि फेसबुक पेज, टि्वटर और यूट्यूब लिंक के माध्यम से युवाओं, किसानों और महिलाओं द्वारा ऑनलाइन अवलोकन किया जाएगा। इसी प्रकार कलेक्ट्रेट सहित अन्य डिजिटल वॉल के माध्यम से भी लाइव प्रसारण होगा।











Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home