बीकानेर:- चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार
बीकानेर बुलेटिन
Live news,बीकानेर का लोकल चैनल, हर पल की खबरें आप तक
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
Labels: #बीकानेर
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
अखिल राजस्थान संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी ने अवगत कराया कि गहलोत सरकार से नाराज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जिला कलेक्ट्रेट के आगे किया जमकर विरोध प्रदर्शन कर पीडब्ल्यूडी के अध्यक्ष केके व्यास के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बलदेव राम धोजक को सोपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मांगे नहीं माने जाने पर दी पेन डाउन की चेतावनी।।जब-जब बाबू बोला है राज सिंहासन डोला है कि नारे से गूंज उठा कलेक्ट्रेट परिसर, विधानी ने ज्ञापन में मुख्यमंत्री को लिखा कि मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगे मैं एक चुनावी जुमला बनकर रह गई। प भली-भांति जानते हैं कि प्रदेश का मंत्रालय कर्मचारी शासन की रीड होता है क्योंकि सभी विभागों के प्रशासनिक दायित्व को भली-भांति त्याग, तपस्या और बलिदान का गुण अपनाकर अपना राज्य कार्य पूर्ण निष्ठा से संपादित करता है। आज संघ पुणे आपको अवगत कराना चाहेगा कि प्रदेश के मंत्रालयिक कर्मचारियों आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होती जा रही है, क्योंकि वर्ष 2013 में आप की सरकार द्वारा दिए गए आर्थिक लाभ को पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में वित्त विभाग राजस्थान सरकार के दिनांक 30.10. 2017 के द्वारा वेतन कटौती का रूप लाभ को छीन लिया गया, एवं इसके पश्चात सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलने पर भी प्रदेश का मंत्रालयिक कर्मचारी को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। संग आपको पुनः अवगत करवाना चाहता है कि किस प्रकार से प्रदेश के मंत्रालय कर्मचारियों के साथ सदैव ही आर्थिक दुर्व्यवहार/भेदभाव पूर्व की सरकार द्वारा किया गया , सन 1950 में कनिष्ठ लिपिक व अध्यापक संवर्ग का वेतन बराबर था, जबकि आयुर्वेद कंपाउंडर, पशुपालन कंपाउंडर पुस्तकालय अध्यक्ष व कई अन्य कैडेट्स का वेतन मंत्रालयिक कर्मचारियों से कम हुआ करता था। सन 1976 में कनिष्ठ लिपिक व अन्य कैडेरस को बराबर कर दिया गया , सन 1989 मैं कनिष्ठ लिपिक को छोड़कर अन्य कैडर जैसे पुस्तकालय अध्यक्ष , पशुपालन कंपाउंडर इत्यादि प्राथमिकता बढ़ाया गया। सन 1998 में मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों पर तत्कालीन सरकार व मंत्रालयिक कर्मचारियों के मध्य एक समझौता हुआ जो कि आज दिनांक तक लागू नहीं हुआ। सन 2006 में कनिष्ठ लिपिक को छोड़कर अन्य कई वर्गो ग्रेड पे 3600कर दी गई
वर्ष 2013 में वर्तमान सरकार व मंत्रालयिक कर्मचारियों के मध्य फिर समझौता हुआ लेकिन वह भी आज दिनांक तक लागू होने की प्रतीक्षा में है। वर्ष 2017 में वित्त विभाग राजस्थान सरकार ने दिनांक 30.10.17 को शेड्यूल 5 के अंतर्गत आदेश निकालकर सभी अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों की वेतन कटौती कर दी, ग्रेड पे 2400 के 3 लेवल और ग्रेड 28 00 दो लेवल कर दिए। वर्तमान मैं भी इस कोविड-19 के काल में देश का अल्प वेतनभोगी मंत्रालयिक कर्मचारी लोकतांत्रिक ढंग से अपनी जायज मांगों के लिए प्रयास कर रहा है,हाल ही में प्रदेश के लगभग सभी जनप्रतिनिधियों ने मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों पर आदेश किए जाने की अभीशंशा की है , ।वर्तमान में मंत्रालयिक कर्मचारियों की स्थिति यह है कि कोई भी विभाग्य जॉब चार्ट निर्धारित नहीं होने से मंत्रालय कर्मचारी ना तो तृतीय श्रेणी सेवाओं में आ रहा है, ना ही चतुर्थ श्रेणी , एवं काम दोनों ही करता है। हाल ही में इस कोविड-19 काल में मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा मांगों के विषय मैं सोशल मीडिया की सहायता लेकर विशाल ट्विटर अभियान चलाया, जिसमें बड़ी संख्या में 11 लाख ट्वीट किए गए। इसके अतिरिक्त भी प्रदेश के मंत्रालयिक कर्मचारियों अलग-अलग तरीके अपना कर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। अल्प वेतनभोगी मंत्रालयिक कर्मचारीयों हमेशा ही राज्य सरकार द्वारा शोषण किया गया है, आर्थिक शोषण किया गया।यही नहीं राज्य सरकार ने सातवें वेतनमान में वेतन कटौती कर कर पे मैट्रिक्स लैब में उलझा कर इस अंतर को और भी गहरा कर दिया है,जिसके कारण सरकार की रीड की हड्डी समझे जाने वाला यह सब अपने आप को ठगा सा अति पिछड़ा मानने को मजबूर है प्रदेश के मंत्रालय के संगठनों के बार-बार सरकार को मांगों पर ज्ञापन भिजवाने के पश्चात भी सरकार मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों को दरकिनार कर रही है जिससे प्रदेश के मंत्रालयिक कर्मचारियों में भारी असंतोष व्याप्त हो गया है। शासन की रीड कहे जाने वाले इस संवर्ग के साथ ऐसा व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। अतः संघ के प्रदेश व्यापी वाहन पर पुनः आपका ध्यान आकर्षित कर मंत्रालयिक कर्मचारी की इन मांगों पर जल्द ही आदेश फरमावे।
Labels: #बीकानेर
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
Labels: #बीकानेर
बीकानेर बुलेटिन
Labels: #बीकानेर
बीकानेर बुलेटिन
Labels: #बीकानेर
बीकानेर बुलेटिन
Labels: #बीकानेर
बीकानेर बुलेटिन
Labels: #बीकानेर
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर बुलेटिन
Labels: #बीकानेर