Tuesday, February 16, 2021

बीकानेर:- चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन



घर के सामने खड़े ट्रक के रात्रि के समय में टायर चोरी करने वाले तीन चोर बीछवाल पुलिस के हाथ चढ़े है। पुलिस के अनुसार ये तीनों चोर टायर चोरी करने के बाद बीकानेर से फरार होने की फिराक में थे। जिनको पुलिस ने मुखबिर की सूचना से जयपुर बाइपास पर नाबाबंदी कर चोरी किए गए टायरों सहित पकड़ लिया। थानाधिकारी मनोज शर्मा के अनुसार पंजाब के रंगिया निवासी मक्खनसिंह पुत्र अजायब सिंह, हरमेशसिंह पुत्र दर्शनसिंह व निर्मलसिंह उर्फ निर्मल पुत्र दर्शन सिंह को गिरफ्तार किया है जिनसे चोरी किये 4 टायर भी बरामद किये है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है जिसमें चोरी की अन्य वारदातों का भी राज उगल सकते है। शर्मा के अनुसार 2 फरवरी तिलकनगर निवासी सूरजाराम पुत्र पेमाराम रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि वह 31 जनवरी की रात 11 बजे घर गया था तब उसकी गाड़ी आरजे 07 जीए 7193 को ट्रांसपोर्ट नगर में जयपुर गोल्डन के सामने मेहदानी के गैराज में खड़ी की थी। उसी रात को कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी खड़ी गाड़ी के चार टायर खोलकर ले गया। इस परिवादी ने थाने पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जिसकी जांच एसआई अनूप सिंह द्वारा शुरू की गई।

Labels: ,

रोटरी क्लब, बीकानेर द्वारा टूर्नामेंट का आयोजन, रैकेट व शटल के साथ कोर्ट में खिलाड़ियों में प्रेरणा का संचार किया

बीकानेर बुलेटिन


रोटरी क्लब, बीकानेर द्वारा उक्त टूर्नामेंट का आयोजन दिनांक 13 व 14 फरवरी, 2021 को डॉ करणी सिंह स्टेडियम के इंडोर हॉल में किया गया।



टूर्नामेंट का उदघाटन 13 फ़रवरी को शाम 7 बजे पूर्व प्रान्तपाल अरुण प्रकाश गुप्ता द्वारा किया गया। उदघाटन करते हुए पूर्व प्रान्तपाल महोदय के साथ प्रायोजक पदम् जी बोथरा, अध्यक्ष विनोद दम्माणी व पूर्व अध्यक्ष शशि मोहन मूंधड़ा ने रैकेट व शटल के साथ कोर्ट में खिलाड़ियों में प्रेरणा का संचार किया।

टूर्नामेंट में  बीकानेर के सभी रोटरी, रोट्रेक्ट व इनरव्हील क्लब के खिलाड़ियों ने भाग लिया। 15 वर्ष से छोटे बच्चों की व्यक्तिगत व 15 वर्ष से ऊपर के खिलाड़ियों के लिए टीम प्रतियोगिता रखी गयी थी। सभी टीमों के नाम रोटरी के दस आयामों के अनुरूप रखे गए।  टूर्नामेंट में इस नए आयाम के कारण इस बार खिलाड़ियों में आपसी समन्वय की भावना जागृत हुई, व योजना बनाकर काम करने का कौशल भी दिखा। 14 फ़रवरी की शाम तक चले इस टूर्नामेंट में टीम फ़्रेंडशिप ( विनय हर्ष, राहुल माहेश्वरी, विनोद दम्माणी, पुनीत हर्ष, पवन व्यास, जितेंद्र सोनी,तुषार दम्माणी, नवराज सोलंकी, केशव चांडक व अनन्या तापड़िया) विजेता व टीम लिट्रेसी ( आनन्द पेड़ीवाल, अरविंद व्यास, प्रदीप गुप्ता,नारायण कल्याणी, अमित नुवाल, शेखर पेड़ीवाल,पवन राठी, मृदुल दम्माणी व मीनाक्षी दाधीच)उप विजेता रही। 11 से 15 वर्ष में अनुश्री चांडक व रुद्र दीक्षित विजेता एवं हिमांशी कल्याणी व ईशान व्यास उप विजेता रहे। 11 वर्ष से छोटे बच्चों में आरव तापड़िया विजेता व रणवीर विजय उपविजेता रहे। इसके बाद "स्मैशर्स 2021" नाम से एक मैच विजेता व उपविजेता  टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के बीच समापन समारोह(14 फरवरी शाम 5.30 बजे) हेतु खेल गया जिसमें नवराज सोलंकी व तुषार दम्माणी विजेता एवं मृदुल दम्माणी व अमित नवाल उपविजेता रहे।

समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सुनील रिणवा, सहायक आयुक्त, एस जी एस टी ( राज्य ), विशिष्ट अतिथि प्रान्तपाल निर्वाचित राजेश चूरा, मेजर जनरल ( रिटा ) अभय कुमार गुप्ता, प्रायोजक पदम् चन्द बोथरा, आमन्त्रित अतिथि श्री वीरेंद्र सिंह राठौड़, सचिव, करणी सिंह प्रतिभा खोज संस्थान, थे।

Labels: ,

बीकानेर:-12480 पव्वे अवैध देशी शराब बरामद, एक पिकअप सहित दो आरोपी हिरासत में

बीकानेर बुलेटिन



अवैध देशी शराब के खिलाफ नाल पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की हैं। एसपी प्रीति चंद्रा के निर्देशों पर नाल थानाधिकारी विक्रम चौहान ने यह कार्रवाई की हैं। पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली थी कि अवैध देशी शराब का बड़े स्तर पर परिवहन किया जा रहा हैं। जिस पर पुलिस ने एक्शन में आते हुए बीती रात बाइपास के पास नाकाबंदी की। इस दौरान एक पिकअप गाड़ी आती हुई दिखायी पड़ी।

जिसको रोककर तलाशी ली तो पिकअप अवैध देशी शराब से भरी हुई थी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिकअप को जप्त कर लिया हैं और अवैध देशी शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने गाड़ी से करीब 260 पेटी देशी शराब की बरामद की हैं। थानाधिकारी विक्रम सिंह चारण ने बताया कि आरोपी चरकड़ा निवासी पृथ्वी सिंह व गोविंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं गाड़ी व शराब जब्त कर ली गई है। आरोपी ये शराब खारा स्थित गोडाउन से लेकर आए थे। इसका कोई परमिट आदि भी नहीं था।

Labels: ,

राम मंदिर के लिए बीकानेर में 23 करोड़ रुपए एकत्र हुए, फिलहाल बंद हुआ संग्रहण

बीकानेर बुलेटिन





अयोध्या में प्रस्तावित राम मंदिर के लिए बीकानेर से 23 करोड़ रुपए का संग्रहण हुआ है। यह राशि पिछले एक महीने के प्रयासों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से एकत्र की गई है। संघ ने मंगलवार को श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण कार्यक्रम के समापन की घोषणा कर दी। अब कोई भी व्यक्ति कहीं भी धन संग्रहण करता है तो इसकी सूचना आरएसएस को दी जा सकती है।

इस कार्यक्रम से जुड़े देवारामस कक्कड़ ने बताया कि बीकानेर में शहर और ग्रामीण क्षेत्र में 23 करोड़ रुपए का संग्रह हुआ है, जो संघ की उम्मीदों के अनुरूप है। इस काम में निस्वार्थ भाव से संघ कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर काम किया।



पिता ने दिए एक लाख तो बेटी ने गुल्लक फोड़ा

राम मंदिर के लिए पिछले दिनों सुनील कुमार पंचारिया ने एक लाख एक हजार 111 रुपए भेंट किए थे। इससे प्रेरित होकर उनकी बेटी नियति ने भी अपना गुल्लक फोड़कर 1251 रुपए मंदिर के लिए दिए। ऐसे कई उदाहरण सामने आए जब बच्चों ने अपने गुल्लक से राशि मंदिर के लिए दी।

इन्होंने दिए करोड़ों रुपए

बीकानेर में सबसे बड़ी राशि नोखा के व्यवसायी नरसी कुलरिया ने दिया। कुलरिया परिवार ने पिछले दिनों बीकानेर में आयोजित एक कार्यक्रम में सवा दो करोड़ रुपए की राशि राम मंदिर के लिए भेंट की। इसके अलावा श्रीडूंगरगढ़ के दम्माणी परिवार ने सवा करोड़ रुपए दिए। इस तरह साढ़े तीन करोड़ रुपए तो महज दो परिवारों ने ही दिए हैं। इसके अलावा शेष करीब बीस करोड़ रुपए बीकानेर में जगह-जगह से एकत्र किए गए।

तीन सौ टोलियों का काम

बीकानेर में सातों नगरों में 74 से अधिक बस्तियों में तीन सौ से अधिक टोलियों ने हर घर तक पहुंचकर राशि एकत्र की। इसके बाद भी अनेक क्षेत्रों में लोग इन टोलियों का इंतजार करते रहे। अब जो लोग धन राशि देना चाहते हैं, उसके लिए संघ की ओर से फिर कार्यक्रम घोषित हो सकता है।

Labels: ,

राज रतन बिहारी जी मंदिर में बसंत महोत्सव एवं चंग पर धमाल आयोजित

बीकानेर बुलेटिन





श्री राज रतन बिहारी जी मंदिर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर फागोत्सव मनाया गया मंदिर अधिकारी श्री चिरंजीलाल पारीक, गोकुल विट्ठल दास जी महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित हुआ विट्ठल जी महाराज ने ठाकुर जी को फाग खिलाई राजकुमार भाटिया ने बताया कि खंजर क्लब द्वारा चंग पर धमाल एवं बांसुरी वादन का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से हुआ कार्यक्रम मे शिवचंद चांडक, कमल कसेरा, नरेश खत्री, कौशल कसेरा, सत्यनारायण सारस्वत, श्यामसुंदर कसेरा, मोरारजी पुरोहित, गंगाराम, गौरव व्यास, रमेश व्यास, नरेश अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में गणमान्य वैष्णव भक्तजन उपस्थित हुए।  कोरोना को ध्यान में रखते हुए भाटिया जी की अपील अनुसार सामाजिक दूरी का ख्याल रखा गया सभी भक्तजनों ने कोविड-19 की पालना की

Labels: ,

पेनचाक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप जयपुर में सम्पन्न.... 15 गोल्ड, 01 सिल्वर तथा 06 ब्रोंज मैडल जीतकर बीकानेर टीम रही प्रदेश में तीसरे स्थान पर...

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर/जयपुर@ युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार से मान्यता प्राप्त मार्शल आर्ट पेनचाक सिलाट की तीसरी राजस्थान स्टेट चैम्पियनशिप 2020-21 का आयोजन जयपुर में किया गया।

पेनचाक सिलाट एसोसिएशन बीकानेर जिला सचिव देवेन्द्र सारस्वत ने बताया कि तीन दिवसीय पेनचाक सिलाट स्टेट चैम्पियनशिप 13 फरवरी से 15 फरवरी तक जयपुर स्थित माऊंट कारमेल कोनवेंट स्कूल बगराना में आयोजन की गई। जिसमें किड्स, सब जुनियर, जुनियर, केडेट्स, सीनियर, सीनियर मास्टर के विभिन्न भार वर्ग में महिला पुरुषों ने भाग लिया। स्टेट चैम्पियनशिप के सफल खिलाड़ियों को सोनिपत हरियाणा में आयोजित नेशनल चैम्पियनशीप में भाग लेने का मौका मिलेगा। 




डिस्ट्रिक्ट जोइंट सेक्रेटरी धनंजय सारस्वत ने बताया कि स्टेट चैम्पियनशिप में सफल रहे विभिन्न आयु एवं भार वर्ग के महिला पुरुषों का नेशनल चैम्पियनशीप के लिए चयन किया गया। प्रीटीन वर्ग के 06 से 12 वर्ष में वान्या शर्मा ने गोल्ड मेडल, प्रांजल औझा ने गोल्ड एवं कृष्णा शर्मा ने ब्रोंज मेडल, सब जुनियर वर्ग 12 से 14 वर्ष में आदित्य औझा ने गोल्ड मेडल, जुनियर वर्ग 14 से 17 वर्ष में आदित्य औझा ने सिल्वर तथा यशवर्धन सारस्वत ने गोल्ड मेडल, सीनियर वर्ग 17 से 35 वर्ष में ममता औझा ने गोल्ड, मनमोहन सिंह ने गोल्ड, हिमांशु सारस्वत ने ब्रोंज, प्रशांत डांगी ने ब्रोंज, धनंजय सारस्वत ने ब्रोंज, हिमांशु डांगी ने गोल्ड, तुषार औझा ने गोल्ड, कपिल सारस्वत ने ब्रोंज सेकण्ड तथा सीनियर मास्टर 35 वर्ष से अधिक की कैटेगरी में देवेन्द्र कुमार सारस्वत ने गोल्ड, भैरुं रतन शर्मा ने गोल्ड, पवन शर्मा ने गोल्ड, शोभा सारस्वत ने गोल्ड तथा पुरुषोत्तम औझा ने ब्रोंज मेडल जीतकर बीकानेर जिले का मान बढ़ाया।  इसीप्रकार से पेनचाक सिलाट की टंगल सिंगल कैटेगरी में हिमांशु सारस्वत तथा धनंजय सारस्वत ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। ओवर ओल प्रदर्शन करने पर बीकानेर टीम को 15 गोल्ड, एक सिल्वर तथा छह ब्रोंज मेडल सहित 22 मेडल का स्कोर करने के लिए द्वितीय रनर ट्राफी प्रदान की गई। 


चैम्पियनशिप की मैडल सेरेमनी में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के पुर्व खेल मंत्री डॉ. मांगीलाल गरासिया, पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के चैयरमैन गोपाल सोनी, सेक्रेटरी जनरल विष्णु शर्मा तथा पीसीसी सदस्य रोहित जोशी द्वारा विजेता खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये गये। विभिन्न जिलों के सचिव, ओफिशियल तथा रेफरीज अमित कुमार अलवर, देवेन्द्र सारस्वत बीकानेर, मोहम्मद इकबाल जोधपुर, मधुसूदन सीकर, मोइनुद्दीन पाली, प्रीती लाठी भीलवाड़ा, भुवनेश झुन्झुनू, मनीराम श्रीगंगानगर, विनोद कुमार शर्मा भरतपुर तथा विनय गोपाल मेहरा अजमेर का प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर विभिन्न जिलों से पधारे पेनचाक सिलाट के कोच, ओफिशियल और खिलाड़ियों का पेनचाक सिलाट एसोसिएशन ओफ राजस्थान के स्टेट डायरेक्टर दिनेश बांगड़ द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 

Labels: , ,

स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा बुधवार को गोकुल सर्किल पर चलेगा स्वच्छता कैम्पेन

बीकानेर बुलेटिन



 ‘स्वच्छ बीकाणा, स्वस्थ बीकाणा’ अभियान के तहत बुधवार को प्रातः 8 बजे गोकुल सर्किल पर स्वच्छता कैम्पेन चलाया जाएगा। इस दौरान नगर निगम और नगर विकास न्यास के अधिकारी मय संसाधन मौजूद रहेंगे। वहीं एनसीसी एवं स्काउट गाइड, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ आमजन की भागीदारी भी रहेगी। इसी श्रृंखला में बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, शिवबाड़ी में पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसमंे आसपास की स्कूलों के विद्यार्थी भी भागीदारी निभाएंगे। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरुक करने के उद्देश्य से यह अभियान चलाया जा रहा है। इसमें अधिक से अधिक लोग भागीदारी निभाएं तथा स्वच्छता का महत्व समझें। उन्होंने कहा कि मार्च में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण के मद्देनजर यह अभियान लाभदायक सिद्ध होगा।

 अभियान के तहत 20 फरवरी को जयनारायण व्यास काॅलोनी के मूर्ति सर्किल, 24 को मुरलीधर व्यास काॅलोनी तथा 27 को मेडिकल काॅलेज चैराहा क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलेगा। वहीं 22 फरवरी को कोटगेट और 28 को उरमूल सर्किल में रात्रि कालीन सत्र में स्वच्छता का कैम्पेन चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे अभियान के लिए अलग-अलग अधिकारियों को दायित्व दिया गया है। सभी टीम भावना के साथ कार्य करें तथा शहर को साफ-सुथरा रखना अपनी जिम्मेदारी समझें। अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने बताया कि शिक्षण संस्थाओं पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में 19 फरवरी को नुक्कड़ नाटक, 22 को निबंध प्रतियोगिता, 24 को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन होगा जबकि 26 फरवरी को स्कूली विद्यार्थी स्वच्छता का संकल्प लेंगे।

अधिकारियों ने लिया जायजा

बुधवार को आयोजित होने वाले केम्पैन की पूर्व तैयारियों का जायजा प्रशिक्षु आईएएस कनिष्क कटारिया, निगम उपायुक्त पंकज शर्मा और अभियान समन्वयक राजेन्द्र जोशी ने लिया। इस दौरान पार्षद विजय सिंह और पूर्व पार्षद नरेश जोशी सहित स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने गोकुल सर्किल एवं आसपास के क्षेत्र में आमजन से स्वच्छता रखने की समझाइश की। साथ ही अभियान के दौरान टीमों के गठन एवं इन्हें क्षेत्र के अनुसार सफाई के लिए तैनात करने की रूपरेखा निर्धारित की।



Labels:

पीबीएम में स्थापित होगी 400 बेड की मेडिसिन यूनिट जिला कलेक्टर ने किया जमीन का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर 16 फरवरी। राज्य सरकार व सीएम मूंदड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज से सम्बद्ध 400 बेड की मेडिसिन यूनिट स्थापित की जाएगी। इस यूनिट के लिए सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज द्वारा पीबीएम अस्पताल परिसर में जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी।
जिला कलेक्टर नमित मेहता ने मंगलवार को इसके लिए चिन्हित भूमि का अवलोकन किया और निर्देश दिए। 

मेहता ने कहा कि मेडिकल आउटडोर के पास इसके लिए चिन्हित भूमि पर मेडिसिन यूनिट का निर्माण करते समय बिल्डिंग का नक्शा इस प्रकार बने की जमीन का अधिकतम उपयोग हो सके। साथ ही यह भी सुनिश्चित हो कि बिल्डिंग फाउंडेशन मजबूत हो तथा पार्किंग के लिए पहले ही प्रावधान कर लिए जाएं। इस संबंध में सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ एसएस राठौड से चर्चा करते हुए जिला कलेक्टर ने कहा कि निर्माण से पूर्व तकनीकी पक्षों पर बारीकी से ध्यान दिया जाए और इसके पश्चात ही नक्शा फाइनल करें।

तुरंत प्रभाव से हटे अतिक्रमण

जिला कलक्टर ने कहा कि मेडिसिन आउटडोर के पास मुख्य मार्ग के आसपास लगे सभी प्रकार के ठेले इत्यादि का अतिक्रमण तुरंत प्रभाव से हट जाएं। इस सम्बंध में अस्पताल प्रशासन शीघ्र कार्यवाही करें।

जिला कलक्टर ने कहा कि इस यूनिट के निर्माण के लिए राज्य सरकार का ट्रस्ट के साथ एमओयू हो चुका है। इस भवन का निर्माण कार्य जल्द प्रारंभ हो सके इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था पहले कर लें। ताकि लोगों को मेडिसिन यूनिट का लाभ जल्द मिल सके।

ऑनलाइन पर्ची सिस्टम चालू हो

निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि अस्पताल में आने वाले लोगों की सहूलियत के मद्देनजर ऑनलाइन पैसा जमा करवाने की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाए । इसके लिए नकद व्यवस्था के साथ-साथ फास्टेग, ई मित्र फोन, आॅनलाइन बैकिंग के जरिए भुगतान का प्रावधान भी रखा जाए। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन पर्ची सिस्टम चालू होने से अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को कतार में लगने जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी साथ ही समय और संसाधनों की बचत भी हो सकेगी।

जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य सरकार और और सीएम मूंदड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट के बीच इस मेडिसिन यूनिट की स्थापना के लिए एक एमओयू हो चुका है जिसके तहत शीघ्र ही इस अस्पताल के निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा। इस अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ एसएस राठौड़, पीबीएम के कार्यवाहक अधीक्षक डॉ एसके वर्मा, डॉ संजय कोचर उपस्थित रहे।



Labels: , ,

गहलोत सरकार से नाराज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जिला कलेक्ट्रेट के आगे किया जमकर विरोध प्रदर्शन

बीकानेर बुलेटिन



अतिरिक्त जिला कलेक्टर बलदेव राम धोजक को सोपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मांगे नहीं माने जाने पर दी पेन डाउन की चेतावनी।।जब-जब बाबू बोला है राज सिंहासन डोला है कि नारे से गूंज उठा कलेक्ट्रेट परिसर।

अखिल राजस्थान संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी ने अवगत कराया कि गहलोत सरकार से नाराज मंत्रालयिक कर्मचारियों ने जिला कलेक्ट्रेट के आगे किया जमकर विरोध प्रदर्शन कर पीडब्ल्यूडी के अध्यक्ष केके व्यास के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलेक्टर बलदेव राम धोजक को सोपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन मांगे नहीं माने जाने पर दी पेन डाउन की चेतावनी।।जब-जब बाबू बोला है राज सिंहासन डोला है कि नारे से गूंज उठा कलेक्ट्रेट परिसर, विधानी ने ज्ञापन में मुख्यमंत्री को लिखा कि मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगे मैं एक चुनावी जुमला बनकर रह गई। प भली-भांति जानते हैं कि प्रदेश का मंत्रालय कर्मचारी शासन की रीड होता है क्योंकि सभी विभागों के प्रशासनिक दायित्व को भली-भांति त्याग, तपस्या और बलिदान का गुण अपनाकर अपना राज्य कार्य पूर्ण निष्ठा से संपादित करता है। आज संघ पुणे आपको अवगत कराना चाहेगा कि प्रदेश के मंत्रालयिक कर्मचारियों आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होती जा रही है, ‌क्योंकि वर्ष 2013 में आप की सरकार द्वारा दिए गए आर्थिक लाभ को पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल में वित्त विभाग राजस्थान सरकार के दिनांक 30.10. 2017 के द्वारा वेतन कटौती का रूप लाभ को छीन लिया गया, एवं इसके पश्चात सातवें वेतन आयोग का लाभ मिलने पर भी प्रदेश का मंत्रालयिक कर्मचारी को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। संग आपको पुनः अवगत करवाना चाहता है कि किस प्रकार से प्रदेश के मंत्रालय कर्मचारियों के साथ सदैव ही आर्थिक दुर्व्यवहार/भेदभाव पूर्व की सरकार द्वारा किया गया , सन 1950 में कनिष्ठ लिपिक व अध्यापक संवर्ग का वेतन बराबर था, जबकि आयुर्वेद कंपाउंडर, पशुपालन कंपाउंडर पुस्तकालय अध्यक्ष व कई अन्य कैडेट्स का वेतन मंत्रालयिक कर्मचारियों से कम हुआ करता था। सन 1976 में कनिष्ठ लिपिक व अन्य कैडेरस को बराबर कर दिया गया , सन 1989 मैं कनिष्ठ लिपिक को छोड़कर अन्य कैडर जैसे पुस्तकालय अध्यक्ष , पशुपालन कंपाउंडर इत्यादि प्राथमिकता बढ़ाया गया। सन 1998 में मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों पर तत्कालीन सरकार व मंत्रालयिक कर्मचारियों के मध्य एक समझौता हुआ जो कि आज दिनांक तक लागू नहीं हुआ। सन 2006 में कनिष्ठ लिपिक को छोड़कर अन्य कई वर्गो ग्रेड पे 3600कर दी गई
वर्ष 2013 में वर्तमान सरकार व मंत्रालयिक कर्मचारियों के मध्य फिर समझौता हुआ लेकिन वह भी आज दिनांक तक लागू होने की प्रतीक्षा में है। वर्ष 2017 में वित्त विभाग राजस्थान सरकार ने दिनांक 30.10.17 को शेड्यूल 5 के अंतर्गत आदेश निकालकर सभी अल्प वेतनभोगी कर्मचारियों की वेतन कटौती कर दी, ग्रेड पे 2400 के 3 लेवल और ग्रेड 28 00 दो लेवल कर दिए। वर्तमान मैं भी इस कोविड-19 के काल में देश का अल्प वेतनभोगी मंत्रालयिक कर्मचारी लोकतांत्रिक ढंग से अपनी जायज मांगों के लिए प्रयास कर रहा है,हाल ही में प्रदेश के लगभग सभी जनप्रतिनिधियों ने मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों पर आदेश किए जाने की अभीशंशा की है , ।वर्तमान में मंत्रालयिक कर्मचारियों की स्थिति यह है कि कोई भी विभाग्य जॉब चार्ट निर्धारित नहीं होने से मंत्रालय कर्मचारी ना तो तृतीय श्रेणी सेवाओं में आ रहा है, ना ही चतुर्थ श्रेणी , एवं काम दोनों ही करता है। हाल ही में इस कोविड-19 काल में मंत्रालयिक कर्मचारियों द्वारा मांगों के विषय मैं सोशल मीडिया की सहायता लेकर विशाल ट्विटर अभियान चलाया, जिसमें बड़ी संख्या में 11 लाख ट्वीट किए गए। इसके अतिरिक्त भी प्रदेश के मंत्रालयिक कर्मचारियों अलग-अलग तरीके अपना कर सरकार का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास कर रहे हैं। अल्प वेतनभोगी मंत्रालयिक कर्मचारीयों हमेशा ही राज्य सरकार द्वारा शोषण किया गया है, आर्थिक शोषण किया गया।यही नहीं राज्य सरकार ने सातवें वेतनमान में वेतन कटौती कर कर पे मैट्रिक्स लैब में उलझा कर इस अंतर को और भी गहरा कर दिया है,जिसके कारण सरकार की रीड की हड्डी समझे जाने वाला यह सब अपने आप को ठगा सा अति पिछड़ा मानने को मजबूर है प्रदेश के मंत्रालय के संगठनों के बार-बार सरकार को मांगों पर ज्ञापन भिजवाने के पश्चात भी सरकार मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों को दरकिनार कर रही है जिससे प्रदेश के मंत्रालयिक कर्मचारियों में भारी असंतोष व्याप्त हो गया है। शासन की रीड कहे जाने वाले इस संवर्ग के साथ ऐसा व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है। अतः संघ के प्रदेश व्यापी वाहन पर पुनः आपका ध्यान आकर्षित कर मंत्रालयिक कर्मचारी की इन मांगों पर जल्द ही आदेश फरमावे।

  1. कनिष्ठ साहयको को विशेष वर्ग दर्जा देकर ग्रेड पे 3600 किया जावे।
  2. वित्त विभाग राजस्थान सरकार के दिनांक 30.10.2017 के शेड्यूल 5 के तहत हुई वेतन कटौती को निरस्त कर सातवें वेतनमान का लाभ दिया जावे।
  3. प्रदेश के मंत्रालय कर्मचारियों के हित में पृथक से निदेशालय का गठन कर प्रदेश के समस्त विभागों में स्टेट के आधार पर मंत्रालयिक के उच्च पदों में सर्जन किया जावे।
  4. सभी विभागों के नवनियुक्त मंत्रालयिक कर्मचारियों/ कनिष्ठ साहयको की परिवेदना निस्तारण कर, गृह जिलों में पदस्थापित किया जावे।
  5. सभी विभागों के राजकीय कार्यालयों में मंत्रालयिक कर्मचारियों के अतिरिक्त अन्य संवर्ग जैसे शिक्षक, इंजीनियर, कर्मचारियों की प्रति नियुक्तियां निरस्त कर , उन्हें उनके मूल पदस्थापन स्थान पर भेजा जावे, शिक्षा विभाग के कार्यालयों में कार्यरत शिक्षकों ,का पदस्थापन तत्काल प्रभाव से विद्यालय में किया जावे , उनके स्थान पर मंत्रालयिक कर्मचारियों के पदों में बढ़ोतरी की जावे।
  6. नई पेंशन योजना , वापस लेकर पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए
    इन सभी मांगों पर सरकार शीघ्र आदेश नहीं होने की स्थिति में अब मजबूरन प्रदेश के मंत्रालयिक कर्मचारियों को आंदोलन का रास्ता अपनाना ही पढ़ रहा है । तत्पश्चात भी हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया जाता है तो हमें मजबूरन पेन डाउन करना पड़ेगा। मांगे नहीं मानने की स्थिति में, संघ द्वारा कभी भी पेन डाउन की घोषणा की जा सकती है। आयोजित हुई मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन में , प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी के साथ, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गहलोत,, प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री मधुसूदन सिंह, प्रदेश परामर्श लक्ष्मी नारायण बाबा, बीकानेर संभाग अध्यक्ष रसपाल सिंह, बीकानेर जिला अध्यक्ष शिव छंगाणी, बीकानेर
    शायद कर्मचारी जिला अध्यक्ष लक्ष्मण पुरोहित , कमल प्रजापत, कमल नयन सिंह, रवि सिंह डाय, विक्रम जोशी, प्रभु दयाल , लक्ष्मी नारायण , संजय भाटी, महेंद्र सिंह, विजय कुमार पारीक, जगवीर बेनीवाल, राज कुमार जोशी , पुरुषोत्तम जोशी, विद्यासागर रंगा , सहायक कर्मचारी संघ , शिव प्रकाश चंगानी , तरुण मोदी, रामनिवास, राजेंद्र आचार्य , संजय भाटी, कुशाल सिंह, युसूफ समेजा , उपेंद्र कुमार आचार्य, फारूक अहमद, हरिमोहन छगानी, मनीष राजवंशी , दिनेश मेहतानी, राजेश कुंज , ओम प्रकाश गहलोत, सीताराम शर्मा मुरली किराडू , सीताराम जोशी , बद्री नारायण प्रजापत, घनश्याम वर्मा , गणेश सुथार, संतोष व्यास , मनीष कुमार , राजीव शर्मा, श्रीकांत, पंकज जोशी, महेंद्र कुमार अचार्य, महेश सिंह, आशीष, पन्नालाल , नवीन कुमार शर्मा, , सौरभ सिरोही , मोहम्मद यूसुफ, चंदन सिंह , ताराचंद सिरोही आदि शामिल रहे।




Labels:

पचीसिया प्याऊ का हुआ लोकार्पण

बीकानेर बुलेटिन




आज पचीसिया परिवार द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में एक और आयाम स्थापित करते हुए मानव सेवा समिति की प्रेरणा से स्वर्गीय शिवभगवान पचीसिया की स्मृति में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक पीबीएम अस्पताल बीकानेर में बसंत पंचमी के अवसर पर पचीसिया प्याऊ का लोकार्पण स्वामी रामेश्वरानंद महाराज, सरदार पटेल मेडिकल कोलेज प्राचार्य डॉ. एस.एस. राठौड़, सीनियर प्रोफेसर डॉ. धनपत कोचर, प्रोफेसर डॉ. मो. साबिर, कार्यवाह सुप्रिडेंट पीबीएम डॉ. सुरेंद्र वर्मा, सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक प्रभारी डॉ गिरीश प्रभाकर, ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ दीपचंद व ईएनटी सहायक आचार्य एम जी भट्टड़  के सान्निध्य में हुआ | पचीसिया परिवार के अग्रज द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश मोदी ने बताया कि अब गर्मी का मौसम शुरू हो रहा है और मरीजों के परिजनों को शीतल जल प्राप्त हो सके इसी उद्देश्य से मानव सेवा समिति के अध्यक्ष रतनलाल पुगलिया व सचिव जगदीश राठी की प्रेरणा से प्याऊ का निर्माण करवा गया है | रामेश्वरानंद महाराज ने बताया कि पचीसिया परिवार सदेव सेवा कार्यों में अग्रणी भूमिका में रहा है और आज इस पचीसिया प्याऊ का निर्माण करना मानवता के लिए सच्ची सेवा है | सरदार पटेल मेडिकल कोलेज प्राचार्य डॉ. एस.एस. राठौड़ ने बताया कि यह प्याऊ मरीजों के परिजनों को शीतल जल देने में सहायक होगी | इस अवसर पर डॉ. संजय कोचर, वीरेंद्र किराडू, नरेश मित्तल, ओमप्रकाश करनानी, रामगोपाल अग्रवाल, सलीम सोढा, रमेश अग्रवाल कालू, विनोद गोयल, जगमोहन मोदी, विजय थिरानी, आदर्श शर्मा, पार्षद पुनीत शर्मा, गोपीकिशन पेडिवाल, जे.के. अग्रवाल, डॉ. बी.सी. घीया, दिलीप रंगा, राजाराम सारडा, श्रीधर शर्मा, राजकुमार पचीसिया, बलवंत राय डोगरा, पारस डागा, कन्हैयालाल लखाणी, रवि आचार्य, मालचंद थिरानी, भंवरलाल चांडक, किशन मूंधड़ा, केदारनाथ अग्रवाल, तोलाराम तंवर, महेंद्र गट्टानी, अश्विनी पचीसिया, महेंद्र सोनावत, डॉ. आशीष सोलंकी, पियूष सिंघवी, रोहित पित्ती, विनय आचार्य, डूंगरमल प्रजापत, मनीष पचीसिया, संदीप बाहेती, मदन सारडा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित हुए |

Labels: ,

इन क्षेत्रों में कल रहेगी बत्ती गुल

बीकानेर बुलेटिन



विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख रखाव के चलते बुधवार को विद्युत आपूर्ति 10 बजे से तक शिव शक्ति नगर,आदर्श विद्या मंदिर स्कूल, लौहार एक बजे कॉलोनी,घरसीसर गांव,नारायण कॉलोनी,श्रीराम कॉलोनी,बसंत कुंज,तुलसी विहार कॉलोनी में बिजली गुल रहेगी।

Labels:

सरस्वती पूजा के साथ, चंग पर थाप और शहर की मस्ती का आगाज

बीकानेर बुलेटिन


बसंत पंचमी के अवसर पर शहर में स्थित किकाणी व्यासों के चौक में सरस्वती पूजन का कार्यक्रम आयोजन किया गया। गोपाल व्यास ने बताया यह परम्परा वर्षो से चलती आ रही है और मां सरस्वती से अराधना करते की हमारे ज्ञान एवं बु़िद्ध में वृद्धि हो, इसी उद्धेश्य से हम सभी मौहल्ले के परिवारजन एकत्रिक होकर मां सरस्वती का पूजन करते है। पूजन कार्यक्रम गुरूदेव पं. केदार दत्त औझा के सानिध्य में किशन व्यास ने करवाया। सरस्वती पूजन के पश्चात् चंग पूजन का कार्यक्रम भी किया गया जिसमें चंग पूजन के साथ आज से फागोत्सव का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम मे जे.पी. व्यास, कमल व्यास, सोम व्यास, श्याम व्यास, विजय कुमार, बल्भेष व्यास, नरेन्द्र एवं रितिक व्यास आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे। गिरिराज व्यास ने कार्यक्रम में पधारे सभी गणमान्य लोगों का आभार किया गया।

Labels:

घर में घुसकर मारपीट कर महिलाओं की लज्जाभंग

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र में एक युवक ने 3 लोगों पर घर में घुसकर मारपीट कर व महिलाओं की लज्जाभंग करने का आरोप लगाया है। नाल पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक ने भूराराम पुत्र चतराराम, बाबूलाल पुत्र भूराराम, संजय पुत्र भूराराम अकदाम मेघवाल निवासी नाल बड़ी पर मामला दर्ज करवाया कि ये लोग मेरे घर में घुसकर मेरे साथ मारपीट की तथा जब बीच-बचाव करने मेरी पत्नी व भतीजी आई तो उनके साथ मारपीट कर उनके कपड़े फाड कर उनकी लज्जा भंग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच विक्रम सिंह थानाधिकारी को दी गई है।

Labels:

ऑटो और बाइक में टक्कर, तीन घायल

बीकानेर बुलेटिन



सड़क हादसे में तीन लोगों के घायल होने की खबर सामने आयी हैं। घटना श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ की हैं। जहां पर 7 एसजीएम के पास ऑटो और बाइक में टक्कर हो गयी हैं। जिसमें तीन लोग घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया हैं। जहां पर चिकित्सकों द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा हैं। घटना की सूचना मिलते ही सूरतगढ़ सदर की पुलिस मौके पर पहुंच गयी हैं। हालांकि फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं।

Labels:

पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार आठवें दिन भी बढ़ोतरी

बीकानेर बुलेटिन



पेट्रोल डीजल की कीमतों में लगातार आठवें दिन भी बढ़ोतरी की गई है। क्योंकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों मैं बढ़ोतरी ने भारतीय खुरदरा दरों को नई ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। आज पेट्रोल की कीमतों में 26 पैसे और डीजल के भाव 33 पैसे की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक आपको RSP के साथ अपने शहर का कोड टाइप कर 9224992249 नंबर पर SMS भेजना होगा. हर शहर का कोड अलग होता है. ये आप आईओसीएल की वेबसाइट से देख सकते हैं. वहीं BPCL कस्टमर RSP लिखकर 9223112222 और एचपीसीएल कस्टमर HPPrice लिखकर 9222201122 मैसेज भेजकर अपने शहर में पेट्रोल डीजल की कीमत जान सकते हैं.

Labels:

पुलिस ऑन एक्टिव मोड, मात्र 24 घण्टे में किया चोरी की वारदात का पर्दाफाश

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर@ बीकानेर जिले के लूणकरणसर गांव में स्थित राजकीय आई टी आई कॉलेज से 10 नए कम्प्यूटर चुराने वाले मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 18 घण्टों में ही आरोपी को पकड़ कर मामलें का पर्दाफाश किया है। आपकों बता दे कि इससे पहले लूणकरणसर के आई टी आई कॉलेज से करीब 5 लाख मूल्यों के 10 कंप्यूटर चोरी हो गए थे। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच शुरू की जिसमे जाखडावली निवासी विक्रम सिंह को गिरफ्तार किया गया है। वही चोरी के आरोपी की निशानदेही पर चुराए गए कम्प्यूटर भी बरामद हुए है।

Labels: ,

मंत्रालय कर्मचारी आज करेंगे जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन

बीकानेर बुलेटिन



अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ स्वतंत्र स्वतंत्र के प्रदेश अध्यक्ष मनीष विधानी ने अवगत कराया कि मंत्रालियक कर्मचारी काफी लंबे समय से ग्रेड पर 3600 वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग कर रहे हैं इसको लेकर प्रदेश भर के मंत्रालय कर्मचारी 16 फरवरी मंगलवार को दोपहर 1:30 बजे जिला मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे।


इस प्रदर्शन में विभिन्न विभागों के मंत्रालय कर्मचारियों के साथ शिक्षक भी शामिल होंगे शिक्षकों ने भी मंत्रालय कर्मचारियों की मांग ग्रेड पर 3600 का पूर्ण रुप से समर्थन किया है। विधानी ने अवगत कराया कि दिनांक 3 2.2021 को प्रमुख शासन सचिव श्री हेमंत गेरा की अध्यक्षता में संगठन से प्रथम दौर की वार्ता हुई थी,जिसमें संगठन को वित्तीय ढांचा तैयार करने को लाने को कहा गया था।

Labels: