Saturday, June 5, 2021

कोलकाता:बीजेपी दफ्तर के पास मिले 51 देसी बम, निष्क्रिय करने की कोशिशें जारी

बीकानेर बुलेटिन

Pic:-ANI



कोलकाता में हेस्टिंग क्रॉसिंग इलाके में बीजेपी दफ्तर के पास 51 देसी बम मिले हैं. बताया जा रहा है कि ये सभी देसी बम एक बोरे में बंद थे. बम को निष्क्रिय करने की कोशिश की जा रही है.

 खिदिरपुर चौराहे के पास एक बैग में 51 देसी बम पाए गए हैं. मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है. वहीं, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.


Labels:

देश में गैर ISI मार्क वाले हेलमेट की बिक्री पर लगा बैन, कानून तोड़ने पर देना पड़ेगा भारी जुर्माना

बीकानेर बुलेटिन





हेलमेट के पुराने नियमों को लेकर बड़ा बदलाव हुआ है। बता दें कि देश में 1 जून 2021 से केवल ब्रांडेड हेलमेट की बिक्री हो रही है। दरअसल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने मजबूत, हल्के और अच्छी गुणवत्ता वाले ब्रांडेड हेलमेट की बिक्री के लिए नया कानून लागू कर दिया है। यह नया कानून देश में एक जून 2021 से लागू हो गया है। 

इस नियम के लागू होने के बाद देश में उन सभी हेलमेट्स की बिक्री बंद हो गई है, जिनमें भारतीय मानक ब्यूरो या ISI चिह्न नहीं हैं। आसान भाषा में समझें तो खराब क्वालिटी वाले लोकल हेलमेट को बेचना अब अपराध माना जाएगा। वहीं, लोकल हेलमेट का प्रोडक्शन भी अब गैर कानूनी हो गया।

पिछले साल 26 नवंबर को सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने एक अधिसूचना में बताया था कि देश में वाहन चालकों की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार नए नियम लागू कर रही है। इनके तहत अब बगैर ISI मार्क वाले हेलमेट को बेचना या खरीदना गैर कानूनी होगा। इन नए नियमों को अब भारत में लागू कर दिया गया है।

अगर आप गैर ISI मार्क वाले हेलमेट की बिक्री करते हैं तो आपको कम से कम 2 साल की जेल और 2 लाख रुपए का जुर्माना हो सकता है। यह नियम गैर ISI मार्क हेलमेट के निर्माता, इम्पोर्टर और विक्रेता पर समान रूप से लागू होगा।

जानकारी के लिए बता दें कि हैलमेट्स को ISI सेफ्टी मार्क देने का काम ब्योरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स यानी BIS करती है। BIS द्वारा निर्धारित किए गए स्टैंडर्ड के अनुसार सभी हेलमेट बनाने वाली कंपनियों को सर्टिफिकेशन लेना पड़ता है।

Labels:

बीकानेर:खेजड़ी पूजन, पौधारोपण और 'ग्रीन वारियर' सम्मान कार्यक्रम आयोजित

बीकानेर बुलेटिन




ग्रीन संकल्प अभियान


ग्रीन संकल्प अभियान की ओर से शनिवार को शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव ग्रीन मंदिर परिसर में खेजड़ी पूजन, पौधारोपण और सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा 'पर्यावरण संरक्षण और हम' विषय पर वर्चुअल विचार गोष्ठी आयोजित की गई। अभियान संयोजक निमेष सुथार ने बताया कि शिवबाड़ी अधिष्ठाता विमर्शानंद महाराज के सान्निध्य में खेजड़ी का पूजन किया तथा नीम, पीपल, बरगद आदि के दस पौधे रोपित किए। इस दौरान संस्था द्वारा जेठमल बच्छ और उम्मेद सिंह राजपुरोहित को 'ग्रीन वारियर' सम्मान से विभूषित किया गया। सहायक निदेशक (जनसंपर्क ) हरि शंकर आचार्य ने ग्रीन संकल्प अभियान की संकल्पना और इसके तहत अब किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। संचालन गोपाल जोशी ने किया। इस दौरान हेमाराम जोशी, ओमप्रकाश जोशी, शिवदयाल बच्छ, रविन्द्र जाजड़ा, रामेश्वर पाणेचा, शिवदयाल जाजड़ा, शिवराज पंचारिया, रवीन्द्र जाजड़ा, गोपाल सोनी और अमित जांगिड़ आदि मौजूद रहे।

Labels:

एक पेड़, 100 पुत्र समान,वृक्ष मित्र मंडली,युवाओं का पर्यावरण दिवस पर खास संदेश

बीकानेर बुलेटिन






विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2021 के उपलक्ष पर आज कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें कलेक्टर सहित नगर निगम बीकानेर,गंगाशहर के कई जगहों पर पौधे लगा कर विश्व पर्यावरण दिवस पर आम जनता को जागरूक किया ताकि भविष्य में अभी  कोरोना काल मे ऑक्सीजन की जो कमी दिखी ऐसी प्रस्ति दुबारा ना। आये एक पेड़ गोद ले के साथ गंगाशहर में आज सम्पन्न हुआ।

नगर निगम क्षेत्र अधिकार के पार्क को व अन्य स्थानों पर पेड़ लगाने का आज अभियान व शुभारंभ  महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, आयुक्त ए एच गौरी, उपायुक्त पूर्व / पश्चिम पंकज शर्मा द्वारा किया गया। सर्किट हाउस के सामने स्थित गांधी पार्क में शुरू हुए इस अभियान को पूरे वर्ष जारी रखा जाएगा। ग्रीन संकल्प बीकानेर आज शिवबाड़ी लालेशवेर महादेव मंदिर मे महंत श्री द्वारा पाधारोंहण व खेजड़ी पूजन किया गया। 

राजस्थान प्राकृतिक चिकित्सा केंद व मित्र मंडली गंगाशहर बीकानेर,बीकानेर नगर निगम  महापौर  श्रीमती सुशीला कुमार राजपुरोहित विक्रम सिंह राजपुरोहित गौतम सेवा ट्रस्ट व टीम और शहर के गणमान्य प्रबुधजनो दवार पंच पेड़ पूजन करके पौधा रोहंन करके मित्र मंडली टीम दवारा महापोर बीकानेर का स्वागत सन्मान व ग्रीन वोरिवर, कोरोना योद्धाओ,भामाशाहो का भी सम्मान किया गया।

गत वर्ष नगर निगम द्वारा पूरे बीकानेर के सार्वजनिक उद्यानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर 12000 वृक्ष लगवाए गए थे। 
महापौर ने बताया की विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी शहरवासियों को कोरोना महामारी के अनुभव से सीख लेकर पर्याप्त ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु पर्यावरण संरक्षण तथा पुनर्रक्षण करने की आवश्यकता है। सिर्फ वृक्ष लगाना ही पर्याप्त नहीं है अपितु इसकी देखभाल कर इसे तने पर खड़ा करना भी आवश्यक है। 

आयुक्त ए एच गौरी ने बताया की आज विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रतीकात्मक रूप से वृक्षारोपण की शुरुआत की गई है। पूरे वर्ष हमारा लक्ष्य रहेगा की हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण तथा पुनर्रक्षण में अपना योगदान दे सकें।

ग्रीन संकल्प अभियान


ग्रीन संकल्प अभियान की ओर से शनिवार को शिवबाड़ी स्थित लालेश्वर महादेव ग्रीन मंदिर परिसर में खेजड़ी पूजन, पौधारोपण और सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा 'पर्यावरण संरक्षण और हम' विषय पर वर्चुअल विचार गोष्ठी आयोजित की गई। अभियान संयोजक निमेष सुथार ने बताया कि शिवबाड़ी अधिष्ठाता विमर्शानंद महाराज के सान्निध्य में खेजड़ी का पूजन किया तथा नीम, पीपल, बरगद आदि के दस पौधे रोपित किए। इस दौरान संस्था द्वारा जेठमल बच्छ और उम्मेद सिंह राजपुरोहित को 'ग्रीन वारियर' सम्मान से विभूषित किया गया। सहायक निदेशक (जनसंपर्क ) हरि शंकर आचार्य ने ग्रीन संकल्प अभियान की संकल्पना और इसके तहत अब किए गए कार्यों के बारे में जानकारी दी। संचालन गोपाल जोशी ने किया। इस दौरान हेमाराम जोशी, ओमप्रकाश जोशी, शिवदयाल बच्छ, रविन्द्र जाजड़ा, रामेश्वर पाणेचा, शिवदयाल जाजड़ा, शिवराज पंचारिया, रवीन्द्र जाजड़ा, गोपाल सोनी और अमित जांगिड़ आदि मौजूद रहे।

पर्यावरण दिवस पर वृक्ष पूजन कार्यक्रम

राजस्थान प्राकतिक चिकित्सा केंद्र एवम वृक्ष मित्र मंडली गंगाशहर,बिकानेर के संयुक्त  तत्वावधान में दिनाक 5 जून 2021 को पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में प्राकतिक चिकित्सा केंद्र में बड़, पीपल, तुलसी, नीम, खेजडी,पूजन किया।

जिसमे मुख्य अतिथि नगर निगम की महापौर सुशीला कंवर एवम पार्षद सुमन छाजेड़ , गोतम नारायण सेना 108 टीम समाजिक कार्यकर्ता पुण्य कार्य मे उपस्थित होकर पेड़ लगाने का संकल्प लिया।

 स्थानीय संघ, गंगाशहर में किया पौधरोपण

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के स्थानीय संघ, गंगाशहर के तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय संघ, गंगाशहर के सचिव प्रभुदयाल गहलोत ने बताया कि इस अवसर पर पीपल, बड़, ईमली, नींबू इत्यादि पौधे रोपे गए। राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष व समाजसेवी अनिल कल्ला, गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान उज्ज्वल, वार्ड पार्षद सुशील कुमार सुथार, समाजसेवी शिखरचंद डागा इत्यादि ने इस अवसर पर अतिथियों के रूप में शिरकत की। सी ओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित ने स्काउट व गाइड की गतिविधियों के बारे में बताया। स्थानीय संघ के अध्यक्ष भवानीशंकर जोशी ने स्वागत किया तथा स्थानीय संघ के सचिव प्रभुदयाल गहलोत ने आभार प्रकट किया। संयोजन स्थानीय संघ के उप प्रधान गिरिराज खैरीवाल ने किया। इस अवसर पर भगतसिंह यूथ क्लब के योगेश पुरोहित, जिला टैंट व्यवसाय संघ के किशनलाल गेधर, नरेश मारू, भवानी बाणिया, रघुवीर प्रजापत इत्यादि भी उपस्थित हुए।

बीकानेर के युवाओं का पर्यावरण दिवस पर खास संदेश


विश्व पर्यावरण दिवस पर जनता को जागरूक करने के लिए बीकानेर के युवाओं का अंदाज खास रहा। इस अवसर पर हाथों में पौधों लेकर तथा चेहरे पर ऑक्सीजन मास्क लगाकर बीकानेरी कलाकार की टीम ने हमारे जीवन में पौधों के महत्व को समझाया। इस माध्यम से उनका प्रयास रहा कि वक्त रहते यदि हम नहीं संभले तो एक समय ऐसा भी आएगा जब हमें पढ़ते-घूमते और मोबाइल चलाते वक्त भी ऑक्सीजन मास्क जीवन में अनिवार्य रूप से हिस्सा बनाना पड़ेगा। टीम ने बताया कि इन स्थितियों से बचने हेतु हमें सतर्क रहते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। वनोन्मूलन को बचाना और जैव विविधता को बढ़ाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। अभी वर्तमान में पर्यावरण के बदल रहे स्वरूप अनुसार यदि हम न संभले तो उसके दुष्परिणाम आने वाली पीढिय़ां भुगतेगी। इस दौरान दीपिका बोथरा, विनय हर्ष, फतेह मोहम्मद, जैन इमाम सहित टीम सदस्य शामिल रहे।





Labels:

बीकानेर:पार्षद सुमन छाजेड़ शहर भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष बनी

बीकानेर बुलेटिन




भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के निर्देशानुसार भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अल्का मूंदड़ा ने जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह की अनुशंसा पर पार्षद श्रीमती सुमन छाजेड को शहर भाजपा महिला मोर्चा का अध्यक्ष मनोनीत किया है।


नगर निगम वार्ड नम्बर 47 से भाजपा पार्षद और सक्रिय सामाजिक-राजनैतिक कार्यकर्ता श्रीमती सुमन छाजेड के महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष बनने पर भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ.सत्यप्रकाश आचार्य, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत, जिला महामंत्री मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, नरेश नायक, जिला कोषाध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल, जिला मंत्री अरुण जैन, जिला मंत्री और मीडिया प्रभारी मनीष आचार्य, कौशल शर्मा, असद रजा भाटी, इंद्रा व्यास, मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा,अजय खत्री, विनोद करोल, नरसिंह सेवग,मुकेश ओझा,चंद्रप्रकाश गहलोत, कमल आचार्य, दिनेश महात्मा इत्यादि पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्रदेश नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है।

Labels:

बीकानेर:18+वालो के साथ 45+ का टीकाकरण से जुड़ी खबर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में 45 आयु वर्ग के लिए डोज बची हुई है। रविवार को बीकानेर शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों पर होगा 45 प्लस आयु वर्ग (45 वर्ष से अधिक आयु के सभी) का कोविड टीकाकरण। अधिकांश केन्द्रों पर कोविशील्ड व कुछ पर को-वैक्सीन रहेगी उपलब्ध।इस कारण कल बीकानेर सहित 18+ का टीकाकरण नही होगा।

Labels:

बीकानेर:फायरिंग मामले में 6 जने गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन





नयाशहर पुलिस ने शांतिभंग करने के आरोप में छह जनों को पकड़ा। गिरफ्तार व्यक्तियों में शुक्रवार को रामपुरा बस्ती में हुई फायरिंग का एक नामजद आरोपी भी है शामिल। नयाशहर सीआइ गोविंदसिंह चारण ने बताया कि फायरिंग के मामले में नामजद आरोपी दीपक अरोड़ा समेत छह जनों को शांतिभंग के आरोप में पकड़ा है। फायरिंग में इसकी क्या भूमिका है, इसकी पड़ताल कर रहे हैं।

Labels: ,

गंगाशहर:पति को भेजी विवाहिता की अश्‍लील तस्‍वीरें,तलाक के बाद पीड़िता को किया प्रताड़ित

बीकानेर बुलेटिन




विवाहिता की अश्‍लील तस्‍वीरें खींच कर विवाहिता के पति को भेजने, पति-पत्‍नी का विवाह विच्‍छेद करवाने तथा बाद में पीडिता को अपने साथ रखकर मारपीट करने के आरोप में सुजानदेसर में विनय कॉलोनी निवासी गोरधनराम डाकोत पुत्र पेमाराम के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

परिवादिया ने शनिवार दोपहर बाद पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी गोरधन ने उसकी अश्‍लील फोटो खींच कर उसके पति गोपालराम को भेज दी। अश्‍लील फोटो पाने के बाद से विवाद के बाद उसके पति ने परिवादिया को तलाक दे दिया।

पीडिता ने बताया तलाक के बाद व आरोपी गोरधनराम के साथ रहने लगी। आरोपी उससे आये दिन मारपीट करने लगा। शुक्रवार 4 जून को आरोपी गोरधन ने अपने घर पर पीडिता को अपनी मां के सामने पीटा। इससे पीडिता काफी हताश हो गई।

पीडिता ने पुलिस से गुहार की है कि उसे आरोपी से जान व माल का खतरा है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी व एससी एक्‍ट की विभिन्‍न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीओ सदर पवन कुमार भदोरिया मामले की जांच कर रहे हैं।

Labels: ,

बीकानेर:अश्लील फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी किया दुष्कर्म

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। बज्जू थाना क्षेत्र में एक महिला की अश्लील अवस्था में फोटो व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीडि़ता ने नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। यह घटना बज्जू के चक 09 सीडब्लूबी फूलासर बड़ा गांव की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परिवादिया का आरोप है कि फूलासर बड़ा निवासी श्यामसुंदर पुत्र शिवनारायण बिश्रोई ने मेरी अश्लील फोटो व वीडियो बना ली और इसे वायरल करने की धमकी देकर लम्बे समय से दुष्कर्म कर रहा है। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस मामले की जांच थानाधिकारी नरेश कुमार निर्वाण कर रहे है।

Labels: ,

कोरोना अपडेट:दूसरी रिपोर्ट में आये आज इतने पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन





Total samples 1504
Morning positive 23
Evening positive 20
Today total positive 43

शनिवार सुबह की पहली रिपोर्ट में 23 पॉजिटिव के बाद अभी शाम को आई दूसरी रिपोर्ट में 20 नए संक्रमित रिपोर्ट हुए है । बता दे आज कुल 1504 सेंपल में से पूरे दिन में 43 पॉजिटिव सामने आए है ।

Labels: ,

नए कानून नहीं माने तो Twitter को भुगतने होंगे परिणाम!

बीकानेर बुलेटिन




देश का कानून मानने को लेकर ट्विटर के बार-बार इनकार के बाद आज ट्विटर को सरकार की ओर से आखिरी कानूनी नोटिस भेजा गया है. सरकार ने साफ कह दिया है कि अगर ट्विटर ने भारत का कानून नहीं माना तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तौर पर उसको मिली प्रतिरोधक छूट समाप्त हो जाएगी.


ट्विटर और सरकार के बीच अब ये साफ हो गया है कि सरकार ट्विटर पर बड़ी करवाई करने के मूड में आ गई है. सरकार की ओर से ट्विटर को लिखे गए आखिरी नोटिस में लिखा है---

यह पत्र इस मंत्रालय के दिनांक 26 मई 2021 और 28 मई 2021 के पत्रों के संदर्भ में है, जो विषय नियमों के पालन और 28 मई 2021 और 2 जून 2021 के आपके संबंधित प्रतिक्रियाओं के संबंध में हैं. मंत्रालय ये कहते हुए बेहद निराश है कि मंत्रालय के पत्रों पर आपकी प्रतिक्रिया न तो विषय को संबोधित करती है और ना ही इस मंत्रालय द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण, नियमों के पूर्ण पालन का संकेत का देती हैं.'

आपकी प्रतिक्रियाओं से स्पष्ट है कि ट्विटर ने आज तक नियमों के तहत आवश्यक मुख्य अनुपालन अधिकारी के विवरण के बारे में सूचित नहीं किया है. इसके अलावा, आपके जरिए नामित देश के निवासी शिकायत अधिकारी और नोडल संपर्क व्यक्ति भारत में ट्विटर के कर्मचारी नहीं है जैसा कि नियमों में साफ निर्धारित किया गया है. ट्विटर के  कार्यालय का पता भारत में एक कानूनी फर्म का है, जो कि नियमों के अनुसार नहीं है.'

नियमों के तहत महत्वपूर्ण सोशल मीडिया बिचौलियों के प्रावधान 26 मई 2021 को लागू हो चुके हैं और एक सप्ताह से अधिक समय हो गया है लेकिन ट्विटर ने इन नियमों के प्रावधानों का पालन करने के लिए जरूरी करवाई नहीं की है. यहां यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि इस तरह के गैर-अनुपालन से अनपेक्षित परिणाम होंगे, जिसमें ट्विटर को सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम की धारा 79 के तहत मध्यस्थ के रूप में तमाम छूट समाप्त की जा सकती हैं.

मुकदमों का करना पड़ सकता है सामना


मंत्रालय की ओर से इस अंतिम पत्र के बाद अब ये तय है कि अगर ट्विटर ने देश के कानून को मानने से इनकार किया तो उसके पास देश से बोरिया बिस्तर समेटने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा क्योंकि आइटी एक्ट के तहत मिली छूट के समाप्त होते ही ट्विटर के ऊपर मानहानि के दावे और हर्जाने की बाढ़ आ जाएगी. ऐसी सूरत में उसे हजारों मुकदमों का सामना करना पड़ सकता है जो उसे शायद ही गवारा हो.


Labels: ,

राजस्थान के विधायकों के लिए आलीशान फ्लैट बना रही गहलोत सरकार

बीकानेर बुलेटिन



जयपुर. राजस्थान सरकार विधायकों के लिए जयपुर में आलीशान फ्लैट तैयार करवा रही है. जयपुर में विधायकों के लिए 160 फ्लैट बनाए जा रहे हैं. जिसकी कुल लागत लगभग 265 करोड़ है. इस आलीशान इमारत को विधानसभा भवन के नजदीक ही बनाया जा रहा है. आठ मंजिले इस इमारत की ऊंचाई 28 मीटर होगी.

जानकारी के अनुसार यहां पर लगभग 176 फ्लैट बनने वाले थे लेकिन सेंट्रल लॉन के क्षेत्रफल पर कोई असर ना पड़े इस लिए यहां बनने वाले फ्लैट्स की संख्या को घटाकर 160 कर दिया गया. आलीशान इमारत के सामने सेंट्रल लॉन को बड़ी ही खूबसूरती से बनाया जाएगा जो 36 हजार वर्ग फीट एरिया में फैला होगा. 

विधायकों के लिए बनने वाला यह फ्लैट सभी आधुनिक सेवाओं से लैस होगा. यहां स्वीमिंग पुल, गेस्ट हाउस, क्लब हाउस, इंडोर और आउट डोर गेम्स, मीडिंग हाउस जैसी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

हर फ्लैट में चार बेडरूम एक ड्राइंग रूम, डाइनिंग हाल, किचन और घर में काम करने वाले स्टाफ के लिए एक कमरा मौजूद होगा. फिल्हाल इस जगह पर बने हुए पुराने आवास को तोड़ने जगह की सफाई और बेरिकेडिंग का काम किया जा रहा है.

इस प्रोजेक्ट के बनने में काफी समय लगेगा. बता दें कि इस प्रोजेक्ट को बनाने के लिए बोर्ड की तरफ से बिल्डिंग निर्माण के टेंडर को पास कर दिया गया है. जल्दी ही इस प्रोजेक्ट से जुड़े कार्यादेश फर्म को दे दिए जाएंगे जिसके बाद इस बिल्डिंग के निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.

दिल्ली में संसद भवन के निर्माण का काम शुरू होने वाला है. इस प्रोजेक्ट के लिए टेंडर पास करा दिया गया है. हैरत की बात यह है कि कांग्रेस पार्टी दिल्ली में बन रहे संसद भवन के निर्माण पर आपत्ति जता रही है. वहीं राजस्थान में 265 करोड़ की लागत पर विधायकों के लिए बनने वाले फ्लैट से इन्हें कोई मसला नहीं है.



Labels:

अब नीलाम होगी भगोड़े कारोबारी विजय माल्या की प्रॉपर्टी, कोर्ट ने बैंकों को दी इजाजत

बीकानेर बुलेटिन




काफी लम्बे समय से देश से फरार चल रहे शराब कारोबारी विजय माल्या की संपत्ति को बेचेन की अनुमति प्रीवेंशन ऑफ मनी लाॅन्ड्रिग एक्ट (PMLA) कोर्ट ने दे दी है। कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय को संपत्तियां बैंक को सौंपने का आदेश दे दिया है। पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर मल्लिकार्जुन राव ने बताया, '5,600 करोड़ के बकाया कर्ज को वसूलने के लिए बैंक ने विजय माल्या की कुछ रियल एस्टेट की संपत्ति और सिक्योरिटी को बेचेन की अनुमति दे दी है। देश के प्रमुख बैंक ये संपत्ति बेचेंगे।' उन्होंने कहा, 'किंगफिशर में पीएनबी का बहुत कर्ज नहीं है। लेकिन जब प्रमुख बैंक इस संपत्ति को बेचेंगे तब पीएनबी को भी अपना शेयर मिल जाएगा।'

एसबीआई की अगुवाई में 11 बैंकों के समूह ने माल्या को कर्ज दिया था। समूह ने मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) से जुड़े मामलों को देखने वाली विशेष अदालत से संपर्क कर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त संपत्ति उसे लौटाने का आग्रह किया था।

किंगफिशर एयरलाइन को दिए गए 6,900 करोड़ रुपए के मूल कर्ज में सर्वाधिक 1,600 करोड़ रुपये स्टेट बैंक ने दिए हैं। इसके अलावा, जिन अन्य बैंकों ने एयरलाइन को कर्ज दे रखा है, उनमें पंजाब नेशनल बैंक (800 करोड़ रुपए), आईडीबीआई बैंक (800 करोड़ रुपए), बैंक ऑफ इंडिया (650 करोड़ रुपए), बैंक ऑफ बड़ौदा (550 करोड़ रुपए), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (410 करोड़ रुपए) शामिल हैं।

Labels: ,

बीकानेर:पत्नी को पीहर जाने पर टोका तो पत्नी और ससुरालवालों ने पति को...

बीकानेर बुलेटिन



पत्‍नी को पीहर जाने पर टोका तो पत्‍नी व ससुरालवालों ने पति रमेश को पीटा, नयाशहर थाना पुलिस ने बारहगुवाड़ क्षेत्र में महादेव मंदिर के पीछे के एक घर में घुसकर एक व्‍यक्ति की थाप मुक्‍कों से पिटाई करने के आरोप में पीडित व्‍यक्ति की पत्‍नी, ससुर, साले व साली के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
 
अदालती इस्‍तगासे से शुक्रवार को दर्ज इस मामले में बारहगुवाड निवासी रमेश ओझा पुत्र देवकिशन ओझा ने पुलिस को सौंपी रिपोर्ट में बताया है कि गत माह 9 मई को उसने जब अपनी पत्‍नी को पीहर जाने से रोका तो नाराज पत्‍नी ने फोन कर पीहर वालों को बुलवाया और पत्‍नी पूजा ओझा, बारहगुवाड में ही छंगाणियों की गली के निवासी ससुर उमाशंकर छंगाणी पुत्र सत्‍यनारायण छंगाणी, साला नवरत्‍न छंगाणी पुत्र उमाशंकर छंगाणी तथा साली पूनम पुत्री उमाशंकर छंगाणी ने उसके घर में घुसकर गंदी गालियां निकाली व उसे थाप मुक्‍कों से पीटा। पीडित ने न्‍यायालय एसीजेएम नंबर एक कोर्ट में दी अपनी रिपोर्ट में भी बताया है कि उसकी शादी एक फरवरी 2017 को छंगाणियों की गली निवासी पूजा पुत्री उमाशंकर छंगाणी के साथ हुई। परिवादी के अनुसार पूजा शादी के बाद से ही पत्‍नी पूजा उसे व उसके माता पिता को छोटी छोटी बात को लेकर तंग परेशान करती रही है। पूजा हिंसक होकर परिवादी से बेवजह झगडा करती है। 

बड़ो की समझाइश का भी पूजा पर कोई असर नहीं हुआ। परिवादी के अनुसार पत्‍नी पूजा के इसी व्‍यवहार के कारण उसके माता पिता केसरीसिंह पुरा में अलग से निवास करने लगे हैं। परिवादी ने बताया कि पूजा आये दिन अपने पीहर जाती रहती है। 9 मई को पूजा ने पीहर जाने की जिद की। तब पूजा से कहा कि थोडे दिन पहले ही तुम्‍हे दवा दिलाई है। अपना बच्‍चा गिरिराज भी अभी छोटा है। स्‍वास्‍थ्‍य को ध्‍यान रखते हुए बार बार बाहर निकलने से मना किया। इस पर पूजा भयंकर नाराज हो गई। पीहर वालों को फोन करके बुला लिया। थेाडी देर बाद ससुर उमाशंकर, साला नवरत्‍न साली पूनम हल्‍ला करते हुए परिवादी के घर में घुस गए। परिवादी को गंदी गालिया निकाली। मना किया तो उमाशंकर व सभी ने परिवादी से थापमुक्‍कों से पीटा। थानाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच एएसआई वेदपाल दवारा की जा रही है।

Labels: ,

बीकानेर:विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विफा युवा प्रकोष्ठ ने किया पौधारोपण

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर । विश्व पर्यावरण दिवस पर विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ बीकानेर शहर द्वारा आज गजनेर रोड़ स्थित हनुमान मठ मन्दिर परिसर (गोचर भूमि) पर शहर अध्यक्ष विजय पाईवाल के नेतृत्व में सभी विप्र बन्धुओ ने पीपल,मिठानिम,टाली, बीलपत्र सहित विभिन्न प्रकार के 21 पौधे रोपे कर पर्यावरण दिवस मनाया। शहर अध्यक्ष विजय पाईवाल ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करना परम कर्तव्य है। स्वास्थ्य का आधार स्वच्छ वातावरण पर निर्भर है। धरती पर पिछले कुछ सालों में भूकंप बाढ़ सुनामी जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। प्रकृति की इन आपदाओं में जानमाल का खूब नुकसान होता है। पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के लिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें सडक़ पर कूड़ा ना फेंके और ना ही कूड़े में आग लगाएं। कूड़ा रिसाइकल के लिए भेजे तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और जल बचाएं।

प्रदेश युवा उपाध्यक्ष शहर प्रभारी मुकेश सारस्वत ने कहा कि कार्यक्रम में विफा कार्यकर्ताओं ने पौधे लगाकर सभी साथियों से अपने क्षेत्रों में पौधे लगाने की तथा उनकी देखरेख करने की अपील की,विप्र फाउंडेशन ने गक्त दिनों में धरणीधर मैदान,गौतम आश्रम,महानंद मंदिर परिसर,मुरलीधर व्यास नगर पार्क सहित अनेक स्थानों पर पौधारोपण किया और उसकी देखरेख आज भी जारी है।

शहर महामंत्री हेमन्त शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर रमेश पाईवाल, रंगकर्मी सुरेश पाईवाल,पवन जोशी,मनोज जाजड़ा,विकास जोशी,समर्थ जोशी,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष महादेव शर्मा,मयंक जोशी,सुमित मिश्रा,अमनदीप सिंह,युवा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा आदि उपस्थित थे।

Labels:

बीकानेर:युवक ने ट्रेन के आगे आकर जान दी

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना में एक युवक ने ट्रेन के आगे आकर अपनी जान दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन फाटक से करीब 200 मीटर रतनगढ़ की ओर एक युवक ने वहां से गुजर रही मालगाड़ी के आगे आकर आत्महत्या कर ली। घटना को करीब आधा घंटा बीत चुका है और मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है। इस कारण रेलवे फाटक करीब 40 मिनिट से बन्द पड़ा है और रेलवे फाटक पर एकत्र हुए वाहनों से उतर उतर कर लोगो के मौके पर जाने के कारण भारी भीड़ जरूर जमा हो गई है। कई टुकड़ो में बंटा शव पटरियों पर पड़ा है ओर ट्रेन को अभी अभी रवाना किया गया है।

Labels: ,

मौसम सुहाना:बीकानेर सहित कई जिलों आंधी के बाद बारिश

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर मानसून को आने में अभी तीन हफ्ते से ज्यादा का समय बचा है, पर प्री मानसून से प्रदेश के अधिकांश हिस्से तरबतर हो रहे हैं। शुक्रवार सुबह हिल स्टेशन माउंट आबू की नक्की झील व आसपास के एरिया में बादलों की आवाजाही रही।

जैसलमेर में मचाई थी तबाही

इससे पहले राजस्थान में बीते दो-तीन दिनों से अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश और आंधी चलने का दौर जारी है। गुरुवार रात पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में आए अंधड़ ने जमकर तबाही मचाई। करीब 70KM की गति से आए इस अंधड़ से कई पेड़ धराशायी हो गए और कच्चे मकानों के टीन शेड-छप्पर उड़ गए। पूरे जिले में अलग-अलग क्षेत्रों में सैकड़ों बिजली के पोल गिरने व उन पर लगे तार टूटने की शिकायते आई हैं। बताया जा रहा है कि पिछले माह अरब सागर से आए ताऊ-ते तूफान में जितनी गति से आंधी चली थी, उससे भी ज्यादा तेज आंधी चली। पूरा शहर देर रात धूल के गुबार से ढंक गया। इस तूफान का असर बाड़मेर में भी देखने को मिला। बाड़मेर में भी गुरुवार को तेज गति से हवाएं चलीं।

बीकानेर में उमस से राहत

बीकानेर में सुबह से बादल छाए हुए हैं और हल्की गति से हवा चल रही है। बीकानेर में गुरुवार रात न्यूनतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। उमस से परेशान लोगों को हवा चलने के बाद राहत मिली। अभी 2 बजे से लगातार बारिश ने  हो रही है।कई इलाकों में पानी की जमावड़ा भी होगया है ।धूप नहीं निकलने से मौसम भी सुहावना हो गया। बीकानेर के अलावा आज पूर्वी राजस्थान के कोटा, झालावाड़ा, बारां, बूंदी, सवाई माधोपुर, टोंक, अलवर, भरतपुर, करौली, धौलपुर जिले में भी सुबह से बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने इन एरिया में आज बारिश होने की भी संभावना जताई है।
 

Labels:

नगर निगम का पर्यावरण संरक्षण की तरफ कदम,पूरे वर्ष होगा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण

बीकानेर बुलेटिन





विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 2021 के उपलक्ष पर नगर निगम बीकानेर, द्वारा नगर निगम क्षेत्र अधिकार के पार्क को व अन्य स्थानों पर पेड़ लगाने का आज अभियान व शुभारंभ  महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, आयुक्त ए एच गौरी, उपायुक्त पूर्व / पश्चिम पंकज शर्मा द्वारा किया गया। सर्किट हाउस के सामने स्थित गांधी पार्क में शुरू हुए इस अभियान को पूरे वर्ष जारी रखा जाएगा। ज्ञात रहे की गत वर्ष नगर निगम द्वारा पूरे बीकानेर के सार्वजनिक उद्यानों तथा सार्वजनिक स्थानों पर 12000 वृक्ष लगवाए गए थे। 


महापौर ने बताया की विश्व पर्यावरण दिवस पर हम सभी शहरवासियों को कोरोना महामारी के अनुभव से सीख लेकर पर्याप्त ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु पर्यावरण संरक्षण तथा पुनर्रक्षण करने की आवश्यकता है। सिर्फ वृक्ष लगाना ही पर्याप्त नहीं है अपितु इसकी देखभाल कर इसे तने पर खड़ा करना भी आवश्यक है। हम सभी अगर पर्यावरण के प्रति सजग हों तो आने वाले वर्षों में हमने अपने पर्यावरण को पुनः एक हरित और स्वच्छ वायु वातावरण बनाने में कामयाब हो सकेंगे।
आयुक्त ए एच गौरी ने बताया की आज विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रतीकात्मक रूप से वृक्षारोपण की शुरुआत की गई है। पूरे वर्ष हमारा लक्ष्य रहेगा की हम अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण तथा पुनर्रक्षण में अपना योगदान दे सकें।
इस अवसर पर नगर निगम उद्यान निरीक्षक सुनील जावा तथा निगम के अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे।इस अवसर पर उपस्थित मीडिया बंधुओं को भी वृक्ष भेंट कर वृक्षारोपण का संकल्प दिलवाया गया।

Labels:

राजस्थान अनलाॅक-2 की तैयारी,8 जून से नई गाइडलाइन!

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। जन अनुशासन वीकेंड लॉकडाउन के बीच अब सरकार नई गाइडलाइन लाने की तैयारी में है। नई गाइडलाइन को लेकर गृह विभाग में तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री स्तर पर भी नई गाइडलाइन को लेकर मंथन चल रहा है। माना जा रहा है कि नई गाइडलाइन के तहत छूट का दायरा और बढ़ सकता है।दरअसल हाल ही में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में भी विशेषज्ञों ने मुख्यमंत्री से छूट का दायरा बढ़ाने का सुझाव दिया था। प्रदेश में अभी 8 जून सुबह पांच बजे तक त्रिस्तरीय जन अनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन की गाइडलाइन लागू है।विश्वस्त सूत्रों की माने तो मिनी अनलॉक-2 को लेकर सरकार की नई गाइडलाइन जारी हो सकती है और 8 जून से नई गाइडलाइन प्रदेश में लागू हो जाएगी। वैसे भी मिनी अनलॉक-1 की गाइडलाइन केवल आठ जून सुबह 5 बजे तक ही के लिए ही जारी की गई है।विश्वस्त सूत्रों की माने तो मिनी अनलॉक-2 की नई गाइडलाइन में बाजार, किराना की दुकानें, फल-सब्जियों की दुकानें और अन्य प्रतिष्ठानों को खोलने का समय नई गाइडलाइन में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक किया जा सकता है। विशेषज्ञों ने भी मुख्यमंत्री को बाजारों को खोलने का समय सुबह 11से शाम 4 बजे का सुझाव दिया था। अभी बाजार और राशन की दुकान खुलने का समय सुबह 6 से 11 बजे तक का है। इसके अलावा दूध की डेयरियों का समय भी सुबह 6 से शाम 7 बजे तक किया जा जा सकता है।वहीं दूसरी और नई गाइडलाइन में में 10 जून से पब्लिक ट्रांसपोर्ट में शुरू करने की घोषणा हो सकती है। इनमें रोडवेज बसें, निजी वाहनों, बस, ट्रैक्टर, टेंपो को शर्तों के साथ शुरू करने की परमिशन दी जा सकती है। इसके साथ ही मनरेगा में कामकाज करने की छूट दी जा सकती है।नई गाइड लाइन में धार्मिक स्थलों, मंदिर-मस्जिदों, गुरुद्वारों और गिरिजाघरों में भी पूजा-पाठ और इबादत की की छूट मिल सकती है. हालांकि इसके लिए श्रद्धालुओं की संख्या सीमित करने के निर्देश जारी हो सकती है।जन अनुशासन पखवाड़े धार्मिक स्थलों पर पूजा पाठ और इबादत करने की मनाही है।

इन पर रहेगी रोक बरकरार

बताया जा रहा है कि मिनी अनलॉक 2.0 में तहत जहां कुछ कार्यों में राहत दी जाएगी, तो वहीं कई चीजें ऐसी भी हैं, जिनपर रोक बरकरार रहेगी

विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार के समारोह, डीजे, बारात और निकासी और प्रीतिभोज की अनुमति नहीं होगीसामाजिक, राजनैतिक, खेल-कूद संबंधी, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं धार्मिक समारोह, जुलूस, त्योहारों-मेलों की अनुमति नहीं होगीसिनेमा हॉल्स, थियेटर, स्विमिंग पूल्स/जिम, मनोरंजन पार्क/पिकनिक स्पॉट और खेल मैदान बंद रहेंगे।पूर्णतः वातानुकूलित शॉपिंग कॉम्पलेक्स/मॉल को फिलहाल खोलने की अनुमति नहीं होगी

Labels: