Monday, March 27, 2023

पेंशन को लेकर गहलोत सरकार ने लिया नया फैसला

बीकानेर बुलेटिन




जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए सामाजिक सुरक्षा के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वर्तमान में देय 500-750 रुपए प्रतिमाह पेंशन राशि की जगह अब न्यूनतम 1 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे । इससे हजारों पेंशनधारियों को फायदा मिलेगा।


1 मई, 2023 से बढ़ी हुई पेंशन
गहलोत की स्वीकृति से पेंशनधारियों को आर्थिक सम्बल मिलेगा। वृद्धावस्था, एकलनारी, विशेष योग्यजन, लघु एवं सीमांत कृषक पेंशन में पात्र आवेदकों को बढ़ी हुई पेंशन राशि मई से मिलेगी, जो कि 1 जून 2023 को देय होगी।

2222 करोड़ रुपए का प्रतिवर्ष अतिरिक्त भार
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में पेंशन दरों में वृद्धि से अब राज्य सरकार पर प्रतिमाह 185 करोड़ रुपए और प्रतिवर्ष 2222.70 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। अभी प्रतिमाह लगभग 700 करोड़ रुपए व्यय होते हैं। गाैरतलब है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में न्यूनतम पेंशन राशि को बढ़ाकर 1 हजार रुपए प्रतिमाह किए जाने की घोषणा की थी।

Labels:

युवक पर लाठी से वार कर की मारपीट, मामला दर्ज

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। लाठी से वार कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में नाल पुलिस थाने में सोनगिरी कुंआ क्षेत्र के रहने वाले राहुल पारीक ने घनश्याम उर्फ भाणु व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 26 मार्च को नाल छोटी तलाई के पास की है। प्रार्थी ने बताया कि वह अपनी बंद फैक्ट्री को संभालने के लिए आया हुआ था। इसी दौरान पास के मकान में जोर-जोर से आवाज आ रही थी। इस पर प्रार्थी ने आवाज देकर कहा कि आप इतना शोर क्यों कर रहे है । जिस पर मकान से निकले आरोपितों ने प्रार्थी के लाठी से सिर पर जोरदार चोट मारी। जिससे प्रार्थी का सिर फट गया और अचेत होकर गिर गया। प्रार्थी ने बताया कि इसके बाद भी आरोपियों ने उसके शरीर पर वार किए और जेब से मोबाइल, सोने की चैन छीनकर ले गए। प्रार्थी ने बताया कि पास के ही पड़ौसी उसे ले गया और इलाज करवाया। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Labels: ,

बीकानेर में आज यहाँ से मिले दो कोरोना पॉजिटिव

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आ रहे है। आज फिर दो नए मामले सामने आए है हालांकि इनमें कोई खास लक्षण नहीं है ऐसा बताया गया है। आज मिले पॉजीटिव में एक पॉजीटिव रानीबाजार क्षेत्र से है वहीं दूसरी पॉजीटिव महिला है जो कि पीबीएम के यूरोलॉजी में भर्ती थी। बीकानेर में करीब एक दर्जन कोरोना के एक्टिव मामले है। हालांकि कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है। सामान्य लक्षण होने के चलते सभी होम आइसोलेट है। मिली जानकारी के अनुसार दोनो पॉजीटिव के दोनो डोज लगी हुई है।

Labels: ,

श्री सनाढ्य ब्राह्मण सभा समिति के चुनाव सम्पन्न, किशन कुमार पांडे पुनः अध्यक्ष निर्वाचित..

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर 27 मार्च। करनीनगर लालगढ़ स्थित दुर्गा माता मंदिर में श्री सनाढ्य ब्राह्मण समाज की आमसभा आयोजित की गई। जिसमें सर्वसम्मति से किशन कुमार पांडे को पुनः निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया। सर्व सम्मति से वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर राजेन्द्र शर्मा, महामंत्री राम किशोर शर्मा तथा कोषाध्यक्ष पद पर अक्षय पांडे को भी निर्विरोध चुना गया। नव निर्वाचित अध्यक्ष किशन कुमार पांडे ने बताया कि शेष पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का विस्तार आगामी मीटिंग में किये जाने का निर्णय लिया गया। महामंत्री रामकिशोर शर्मा ने बताया कि पौधारोपण, पक्षियों के लिए पलिंडे लगाने, भगवान परशुराम जयंती मनाने तथा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाने के निर्णय भी लिये गये।

आमसभा में देवीप्रकाश पुरोहित, देवेन्द्र पांडे, राकेश शर्मा, महेश पाराशर, अनिल पांडे, देवेन्द्र उपमन्यु, रमेश शर्मा, पंकज पांडे, रिषी कुमार शर्मा, संजुलता शर्मा, नीतु पांडे, सविता शर्मा तथा शशि शर्मा ने संबोधित किया।

Labels:

युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। देशनोक थाना क्षेत्र में 38 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना देशनोक वार्ड नं.04 की है। जहां शिशुपाल सिंह उर्फ बबलू (38) पुत्र अरूण सिंह ने पशुओं के बाड़े में छपरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस संबंध में मृतक के भाई नरेश सिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Labels:

देशी कट्टे के साथ 18 साल का युवक गिरफ्तार

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर में हथियार रखने का शौक युवाओं के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। बीकानेर के जसरासर में महज 18 साल के युवक को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। जसरासर थानाधिकारी जगदीश पंडार ने बताया कि अशोक मेघवाल नामक युवक को गिरफ्तार किया गया है। अशोक के पास देशी कट्‌टा होने की सूचना पुलिस काे मिली थी। गिरफ्तारी के बाद तलाशी में ये हथियार उसके कब्जे से बरामद भी हो गया। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पंडार ने बताया कि ये भी पता लगाया जा रहा है कि अशोक के पास हथियार कहां से आया? हथियार बेचने वाले गिरोह को पकड़ने के लिए भी पुलिस प्रयास कर रही है। अशोक को गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक व जसरासर थानाधिकारी जगदीश पंडार, कांस्टेबल सागर मल, सतीश कुमार, ओमप्रकाश व राहुल भी शामिल रहे।

Labels: ,

नामदेव समाज की हुई मीटिंग,बनी संस्था के गठन पर सहमति

बीकानेर बुलेटिन





बीकानेर। कल नामदेव समाज के प्रबुद्ध जनों की मीटिंग रानी बाजार में संपन्न हुई। मीटिंग में नामदेव समाज के उपस्थित सभी प्रभु जनों ने श्री नामदेव क्षत्रिय समाज बीकानेर के नाम से संस्था के गठन का सुझाव सर्वसम्मति से पारित किया और सभी उपस्थित प्रभु जनों ने प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए समिति के नाम का अनुमोदन किया । मीटिंग में नामदेव समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत समाज के प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया। यह संस्था नामदेव समाज के उत्थान के लिए विभिन्न उद्देश्यों को लेकर गठित की गई है और इस संस्था का कार्यक्षेत्र संपूर्ण बीकानेर जिला रहेगा। जिसमें नामदेव समाज के युवा महिला बुजुर्गों विशेष रूप से समाज के पिछले हिस्से को आगे बढ़ाने के लिए काम किया जाएगा, बैठक में मदन लाल पंवार किशन लाल छिंपा दुर्गा शंकर वर्मा, कानाराम पवार, महेश कुमार छिंपा, अनिल कुमार, मनोज कुमार वर्मा, सुरेंद्र कुमार वर्मा, सुंदर कुमार पवार, विजय कुमार बुल्ला, मुकेश वर्मा, मनोज छिंपा, संजय छिंपा, बजरंग छिंपा राकेश कुमार सांखला, गोपाल किशन पवार घनश्याम लाल पंवार, दीपक पवार, धर्मेंद्र वर्मा सहित समाज के प्रभु जन उपस्थित रहे।

Labels: