Tuesday, September 27, 2022

बीकानेर के दो युवकाें के कब्जे से पुलिस ने 1.71 करोड़ रुपये किए बरामद

बीकानेर बुलेटिन



हवाला का लेनदेन करने वाले सरहदी बीकानेर जिले के दो युवकों को लखनऊ में पकड़ा गया है। लखनऊ की अमीनाबाद पुलिस ने दोनों के पास से एक करोड़ 71 लाख चार हजार रुपये नगदी, दस्तावेज व मोबाइल समेत अन्य सामग्री बरामद की है। आयकर विभाग की टीम दोनों से मिले दस्तावेजों के आधार पर इससे जुड़े लोगों के बारे में पता लगा रही है।दोनों को अमीनाबाद स्थित एक फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है। हवाला गिरोह का सरगना कानपुर का रहने वाला है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। लखनऊ डीसीपी पश्चिम एस. चिनप्पा ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर गणेशगंज ग्रेन मार्केट स्थित एक फ्लैट से राकेश पुरोहित पुत्र शीशपाल बीकानेर के कालू तथा मनाेज पुत्र शिवप्रसाद श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के कीतासर गांव का निवासी है। 



राकेश और मनोज को गिरफ्तार किया गया। यह दोनों बरामद 1.71 करोड़ रुपए का हिसाब नहीं दे पाए। इनके पास से दो हजार और पांच सौ के नोट मिले हैं। इस मामले की आयकर विभाग के अधिकारियों को सूचना देकर जांच शुरू की गई है। यह दोनों राजस्थान के बीकानेर जिले के रहने वाले हैं। इनकी कॉल डिटेल खंगाली जा रही है। जिससे इनसे जुड़े लोगों की धरपकड़ की जा सके।



Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home