Friday, February 3, 2023

कैंसर दिवस पर शनिवार को आयोजित होगा निःशुल्क शिविर

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर, 3 फरवरी। राजकीय जिला चिकित्सालय में विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला एनसीडी इकाई एवं जिला चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरूकता एवं कैंसर स्क्रीनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा।

राजकीय जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ प्रवीण चतुर्वेदी ने बताया कि कैंसर रोग के बचाव के प्रति लोगों मे जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संपूर्ण विश्व में 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि शिविर में एनसीडी शिविर प्रभारी डॉ संजय खत्री के निर्देशन में विषय विशेषज्ञों की टीम द्वारा रोगियों की जांच की जाएगी तथा डायबिटीज, हाइपरटेंशन, सामान्य पुरुष एवं महिलाओं के कैंसर संबंधित मरीजों की स्क्रीनिंग कर आवश्यक बचाव तथा उपचार उपलब्ध करवाएं जाएंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में डॉ अनीता सिंह, डॉ इशीका वशिष्ठ, डॉ इंदु दायमा चि.अ.दन्त, डॉ अमिक हसन सहित अन्य चिकित्सक एवं जिला एनसीडी इकाई के उमेश पुरोहित, सुमन आचार्य, पुनीत रंगा, गिरधर गोपाल किराडू एवं इंद्रजीत ढ़ाका सेवाएं प्रदान करेंगे।

Labels: , ,

Monday, July 11, 2022

स्वास्थ्य विभाग ने मनाया विश्व जनसँख्या दिवस, पीएचसी बरसलपुर व सीएचसी खाजूवाला सहित 5 को 50-50 हजार रूपए के नकद पुरस्कार

बीकानेर बुलेटिन



जनसँख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का हुआ आगाज

बीकानेर, 11 जुलाई। स्वास्थ्य विभाग ने विश्व जनसँख्या दिवस को समारोहपूर्वक मनाया। सोमवार को पीबीएम अस्पताल के आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय मुख्य समारोह में परिवार कल्याण के लिए वर्ष पर्यंत श्रेष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों व संस्थानों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसी के साथ जनसँख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का आगाज गो गया जो 24 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान परिवार कल्याण हेतु सघन नियत सेवा दिवस आयोजित किए जाएँगे।   

मुख्य अतिथि के रुप में संयुक्त निदेशक बीकानेर जोन डॉ देवेंद्र चौधरी ने सीमित प्राकृतिक संसाधनों के परिपेक्ष में सीमित जनसंख्या की श्रेष्ठता प्रतिपादित की। उन्होंने परिवार कल्याण साधन व सेवाओं की पहुँच को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों तक बढ़ाने का आह्वान किया। उप निदेशक डॉ राहुल देव हर्ष ने बताया कि विश्व जनसंख्या दिवस 1987 में तब मनाना शुरू किया गया जब विश्व की जनसंख्या 5 अरब हो चुकी थी और आज 2022 में यह बढ़कर 8 अरब पहुंच गई है यह परिवार कल्याण कार्यक्रम की आवश्यकता को दर्शाती है। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सीएमएचओ डॉ बी एल मीणा ने आगामी 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान अधिकाधिक योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण सेवाएं सुलभ करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने नवीन साधनों जैसे अंतरा इंजेक्शन व छाया गोली के साथ पीपीआईयूसीडी को भी प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण व आयोजन के नोडल अधिकारी डॉ. योगेन्द्र तनेजा ने अतिथियों व आमजन का आभार प्रकट करते हुए कार्मिकों से इस साल परिवार कल्याण में और अच्छे प्रदर्शन का आह्वान किया। डीटीओ डॉ. सी. एस. मोदी, आरसीएचओ डॉ. राजेश कुमार गुप्ता, डॉ नवल गुप्ता व सर्जन डॉ आर. एल. बिश्नोई ने भी आरसीएच व परिवार कल्याण के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। एएनएम मधु श्रीवास्तव द्वारा परिवार कल्याण साधनों की सलाह से सम्बंधित अनुभव साझा किए गए।  कार्यक्रम का सञ्चालन जिला आईईसी समन्वयक मालकोश आचार्य ने किया। इस अवसर पर सहायक लेखाधिकारी अनिल आचार्य, सहायक सांख्यिकी अधिकारी नवनीत आचार्य, विपुल गोस्वामी व सहित नर्सिंगकर्मी, आशा सहयोगिनियां व आमजन उपस्थित रहे। 

ये हुए सम्मानित
जनसँख्या स्थायित्व प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अंतर्गत संसथान श्रेणी मे पीएचसी बरसलपुर के लिए डॉ यश मुद्गल को व  सीएचसी खाजूवाला के लिए डॉ भीमसेन गोदारा को 50-50 हजार का नकद पुरस्कार, प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत नापासर के लिए सरपंच सरला देवी तावणिया ने, ग्राम पंचायत पांचू के लिए एएनएम राजबाला व ग्राम पंचायत 1 के एम (पूगल) के लिए एएनएम अनिता चौधरी ने 50-50 हजार रूपए नकद पुरस्कार प्राप्त किए। 
व्यक्तिगत श्रेणी में एएनएम राजबाला, मधु श्रीवास्तव, कविता चौधरी, मुनेश कुमारी, मीरा देवी, अनिता रानी, सोना देवी, सुलोचना देवी, नर्सिंग ऑफिसर अनिल मोदी, सहस्त्रकरण उपाध्याय तथा आशा सहयोगिनी मधु चौधरी, विजय लक्ष्मी, संतोष देवी, पूनम कँवर, श्रावणी देवी, सीमा शर्मा व सुमित्रा को प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
नसबंदी शिविरों के संचालन के लिए सहयोगी गैर सरकारी संस्थान रुद्राक्ष फाउंडेशन से सर्जन डॉ आरएल बिश्नोई, एफआरएचएस इंडिया से प्रफुल्ला जोशी व परिवार सेवा संस्थान से सुपर्णा मेहता को सम्मानित किया गया।

Labels: ,

Monday, April 5, 2021

वैक्सीनेशन परवान पर एक दिन में 16,600 पहुंचे कोविड के विरुद्ध मंगल टीका लगवाने, अग्रवाल चेतना भवन में रिकॉर्ड 621 लाभार्थियों को किया प्रतिरक्षित

बीकानेर बुलेटिन







छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज का विकल्प फिर खुला 
सरकारी केंद्र पर आईकार्ड व नियोक्ता का प्रमाण-पत्र दिखा कर करा सकेंगे पंजीकरण

बीकानेर, 5 अप्रैल। जिले में कोविड 19 टीकाकरण के प्रति आमजन में जागृति बढ़ रही है। कोरोना के विरुद्ध सबसे बड़े हथियार के रूप में कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए आमजन नजदीकी बूथ पहुँच रहे हैं। सोमवार को 137 बूथों पर एक दिन की दूसरी सर्वाधिक संख्या यानिकी 16,600 व्यक्तियों का टीकाकरण हुआ। जिला कलक्टर नमित मेहता के नेतृत्व में प्रशासन व चिकित्सा विभाग के प्रयास रंग ला रहे हैं। साथ ही विभिन्न सामजिक संगठन भी आगे आकार वैक्सीनेशन शिविर लगवा रहे हैं। यूपीएचसी न. 5 द्वारा जेएनवी कॉलोनी के अग्रवाल चेतना भवन में लगाए गए आउटरीच शिविर ने कालू सीएचसी के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 621 का टीकाकरण कर दिया। सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप, आरसीएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता व संस्थान प्रभारी डॉ आर.के. गुप्ता पूरे दिन क्षेत्रवासियों को मोबिलाइज करते रहे। इसी बीच भारत सरकार ने पूर्व में दिए गए निर्देशों में संसोधन करते हुए छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मी व फ्रंटलाइन वर्कर को पहली डोज का विकल्प फिर खोल दिया है। ऐसे 18 से 44 वर्ष आयु के लाभार्थी सरकारी बूथ पर आईकार्ड व नियोक्ता द्वारा जारी प्रमाण-पत्र दिखा कर पंजीकरण करा सकेंगे। 

सीएमएचओ डॉ कश्यप ने बताया कि सोमवार को 12,982 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन की पहली डोज व 3,618 ने दूसरी डोज लगवाई। 45 से 59 वर्ष आयु के 7,737 को पहली व 839 व्यक्तियों को दूसरी डोज दी गई। 60 वर्ष या अधिक आयु के 5,241 बुजुर्गों को पहली व 2,591 को दूसरी डोज दी गई। कोविशील्ड वैक्सीन की 1,689 व कोवेक्सीन की 2 वाइल उपयोग में ली गई। आरसीएचओ डॉ गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को 6 निजी अस्पतालों सहित कुल 133 बूथों पर कोविड टीकाकरण होगा। इनमे मिलिट्री हॉस्पिटल, बीएसएफ हॉस्पिटल, रेलवे हॉस्पिटल, पीबीएम अस्पताल, एसडीएम जिला अस्पताल, सेटेलाइट अस्पताल गंगाशहर, समस्त शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चुनिंदा ग्रामीण सीएचसी-पीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्र शामिल रहेंगे। उन्होंने बताया कि बीकानेर शहर में जेएनवी कॉलोनी के ग्रामीण हाट, श्रीलक्ष्मी पैराडाइस, गंगाशहर, यशोदा भवन, गोकुल सर्किल, खैरपुर भवन, कमला कॉलोनी, हसनैन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट भवन, गजनेर रोड़ तथा आईजीएनपी डिस्पेंसरी में आउटरीच केम्प लगाकर टीकाकरण किया जाएगा।  

Labels: ,

Wednesday, January 6, 2021

कोरोना अपडेट:- आज आये संक्रमित इन इलाकों से

 


बीकानेर@ जिले में कोरोना का ग्राफ काफी नीचे आने के साथ ही पीबीएम अस्पताल पर दबाव भी अब खत्म हो गया है। अस्पताल के मेटरनिटी सेंटर पर अब सिर्फ दो रोगी भर्ती है, जिनकी स्थिति नियंत्रण में है और चौबीस घंटे उनके लिए वरिष्ठ चिकित्सकों की ड्यूटी है। वहीं डे केयर सेंटर पर कुछ लोग जरूर पहुंच रहे हैं। बुधवार की रिपोर्ट में चार नए पॉजीटिव केस आए हैं। चारों ही बीकानेर शहरी क्षेत्र के है। गांधी नगर क्षेत्र में पिछले दो दिन से लगातार पॉजीटिव केस आ रहे हैं। परकोटे से भी एक पॉजीटिव केस हैं। बुधवार गंगाशहर सेटेलाइट में हुई छह जांच में दो पॉजीटिव पाये गए। इनमें एक गांधी नगर पवनपुरी से है तो दूसरा संक्रमित नई लाइन गंगाशहर से है। पीबीएम अस्पताल के कोविड सेंटर के आउटडोर पर लिए गए सेंपल में 36 वर्षीय युवक पॉजीटिव है, वहीं बड़े बाजार से भी युवती पॉजीटिव है। मंगलवार को 671 लोगों ने अपनी कोविड जांच करवाई थी, जिसमें बुधवार को चार पॉजीटिव आए हैं। उधर, पीबीएम अस्पताल के मेटरनिटी सेंटर पर बने कोविड अस्पताल में महज दो रोगी भर्ती है। इनकी स्थिति भी नियंत्रण में है। अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक इनकी देखरेख कर रहे हैें। एमडी चिकित्सकों की चौबीस घंटे अस्पताल में अभी भी ड्यूटी चल रही है।

Labels: ,

Tuesday, December 29, 2020

देश में पिछले 24 घंटों में सामने आए 16432 मामले, अबतक एक लाख 48 हजार लोगों की मौत

 


कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटों में जानलेवा कोरोना वायरस के 16 हजार 432 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पिछले दिन 252 लोगों की मौत हुई है. इसी के साथ अब देश में अबतक कुल कोरोना के मामलों की संख्या एक करोड़ दो लाख 24 हजार 303 हो गई है. कल कुल 24 हजार 900 लोग ठीक हुए हैं. जिसके बाद इस महामारी से अबतक 98 लाख 7 हजार 569 लोग ठीक हो चुके हैं.


अबतक 16 करोड़ 98 लाख 1749 सैंपल टेस्ट हुए


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने जानकारी दी है कि भारत में कल (28 दिसंबर) तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16 करोड़ 98 लाख 1749 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 9 लाख 83 हजार 695 सैंपल कल टेस्ट किए गए.


इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर करीब 2.72 फीसदी हुई


स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में संक्रमण का इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या 2,68,581 हो गई है. इसी के साथ कुल मामलों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर करीब 2.72 फीसदी रह गई है. मंत्रालय ने बताया कि वैश्विक रूप से अगर तुलना की जाए, तो प्रति 10 लाख की आबादी पर देश में कोरोना के मामलों की संख्या करीब साढ़ें सात हजार है है जो दुनिया में सबसे कम में से है. वैश्विक तौर पर औसतन 10 लाख की आबादी पर करीब 10 हजार लोग संक्रमित हैं. रूस, इंग्लैंड, इटली, ब्राजील, फ्रांस और अमेरिका जैसे देशों में प्रति 10 लाख की आबादी पर कोरोना के मामलों की संख्या बहुत ज्यादा है.


72.99 फीसदी नए मरीज 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से संबंधित


मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण मुक्त हुए 72.99 फीसदी नए मरीज 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से संबंधित हैं. 79.61 फीसदी नए मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से हैं. वहीं, दैनिक मौत के 80.29 फीसदी मामले 10 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से सम्बन्धित हैं. मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में रोजाना होने वाली मरीजों की मौत में लगातार गिरावट हो रही है. भारत में प्रति 10 लाख की आबादी पर मृत्यु दर 107 है, जो दुनिया में सबसे कम में से है, जबकि वैश्विक औसत 224 है.

Labels: ,

Friday, December 18, 2020

ये काम की खबर' बीकानेर वासियों के लिए निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं

 


बीकानेर@बीकानेर में वर्तमान परिस्तिथियों के मध्यनजर helping hands…..chowki society , समाचार सेवा वाली गली, जोशीवाडा द्वारा समस्त बीकानेर वासियो हेतु निशुल्क चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है । संस्थान द्वारा शुगर जांच, ब्लड प्रेशर जांच, ऑक्सीमीटर, निम्बूलाइज़र, ऑक्सिजन एडजस्टमेंट वाल्व (सिलिंडर पर लगने वाली घड़ी), व्हीलचेयर,सेनिटाइजर करवाने हेतु मशीन एवं आपातकाल हेतु ऑक्सीजन सिलिंडर की व्यवस्था की गई है ।

सभी सेवाए निशुल्क है ।

कोई भी उपकरण ले जाने पर उपकरण का निर्धारित मूल्य धरोहर राशि के रूप में जमा करवाना होगा । उपकरण लौटने पर धरोहर राशि लौटा दी जाएगी ।
संस्थान द्वारा सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध करवाई जा रही है ।
कोई भी जरूरतमंद इन सेवाओं का लाभ ले सकता है ।
उक्त सेवाओ हेतु निम्न नंबरो पर सम्पर्क किया जा सकता है ।

संदीप जोशी – 7597510868
धीरज थानवी – 9414849704
रवि पुरोहित – 9438727675
अभय जोशी – 8302835363
बद्री विशाल पुरोहित – 7597039200




Labels: , ,