Saturday, April 15, 2023

बड़ी खबर: अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या

बीकानेर बुलेटिन



बड़ी खबर: अतीक अहमद और अशरफ की गोली मारकर हत्या






हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल







माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात प्रयागराज में हत्या कर दी गई है। पुलिस उन्हें अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए ले जा रही थी । पत्रकार साथ-साथ चलते हुए अतीक से सवाल कर रहे थे। इसी बीच तीन युवक मीडियाकर्मी बनकर पुलिस का सुरक्षा घेरा तोड़ते हुए आए और अतीक के सिर में गोली मार दी। इसके बाद अशरफ पर फायरिंग की। दोनों वहीं ढेर हो गए।


इस हमले के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस हमले में कॉन्स्टेबल मानसिंह को भी गोली लगी है, जिसे अस्पताल ले जाया गया है। तीनों हमलावरों ने सरेंडर कर दिया है। हमलावरों की पहचान लवलेश, सनी और अरुण मौर्य के नाम से हुई है। उनके पास से मीडिया कार्ड, कैमरा और माइक भी मिला है।


यूपी पुलिस अभी इस मामले पर कुछ भी कह नहीं रही है। हमले के तुरंत बाद, यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार CM योगी से मिलने पहुंचे हैं। सीएम योगी ने सभी बड़े अधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया है।




अतीक के बेटे को सुबह ही दफनाया गया था शनिवार सुबह 10 बजे माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को प्रयागराज के कब्रिस्तान में दफनाया गया। असद के नाना हामिद अली समेत 20-25 रिश्तेदारों को ही कब्रिस्तान में पुलिस ने जाने दिया। अतीक बेटे के जनाजे में शामिल नहीं हो पाया था । सुपुर्द-ए-खाक की रस्म के दौरान कसारी-मसारी कब्रिस्तान की ड्रोन से निगरानी की गई। पुलिस की सुरक्षा की भी सख्त थी। उधर, मामले में मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट ने नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव को जांच अधिकारी बनाया है। आदेश में बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति एनकाउंटर से जुड़ा सबूत 3 दिन तक दे सकता है।




हम इस खबर को लगातार अपडेट कर रहे हैं..

Labels:

Monday, February 27, 2023

‘मिट्टी में मिला’ अतीक अहमद का गुर्गा अरबाज: माफिया-गुंडई पर UP पुलिस का एक्शन जारी, CM योगी ने विधानसभा में दो टूक कही थी बात

बीकानेर बुलेटिन




उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में यूपी पुलिस की अरबाज़ नाम के आरोपित से मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में अरबाज़ गंभीर रूप से घायल हो गया जिसने अस्पताल ले जाने के दौरान दम तोड़ दिया। यह मुठभेड़ सोमवार (27 फरवरी 2023) को हुई। अरबाज़ पर आरोप था कि वो हमले के दौरान उस क्रेटा गाडी को चला रहा था जिससे शूटर आए थे। 1 दिन पहले यह क्रेटा गाड़ी अतीक अहमद के घर से बरामद हुई थी।

भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने इस मुठभेड़ पर लिखा, “मिट्टी में मिलाने का अभियान शुरू। उमेश पाल का एक हत्यारा अरबाज़ पुलिस मुठभेड़ में ढेर, जय हो।” अपने ट्वीट में शलभमणि ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें पुलिस एक घायल व्यक्ति को सरकारी वाहन से उतार कर स्वरूप रानी अस्पताल ले जा रही है। घायल व्यक्ति अरबाज़ बताया जा रहा है जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरबाज़ अतीक के बेटे का ड्राइवर था। घटना की जाँच कर रही पुलिस टीम ने अरबाज़ के चेहरे को भी CCTV फुटेज में चिन्हित किया था। अरबाज़ ने न सिर्फ गाड़ी चलाई थी बल्कि उसके द्वारा उमेश पर हमले का भी आरोप है। मृतक अरबाज़ का अब्बा भी अतीक अहमद की गाड़ी चलाता था। अरबाज़ मूल रूप से प्रयागराज के पुरामुफ्ती इलाके के सल्लाहपुर का रहने वाला था। अरबाज़ की तलाश कर रही पुलिस को सोमवार सुबह उसकी लोकेशन प्रयागराज में ही धूमनगंज के पास नेहरू पार्क के पास मिली थी।

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की तो सूचना सही निकली। अरबाज़ पुलिस को देख कर भागने लगा। पुलिस ने उसे रुकने के लिए कहा पर वो गोलियाँ चलाने लगा। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोलियाँ चलाईं। पुलिस की गोली अरबाज़ के सीने और पैर में लगी जिस से वो बुरी तरह घायल हो गया। अरबाज़ को अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि इस समय प्रयागराज में हुआ उमेश पाल हत्याकांड काफी गरमाया हुआ है। सीएम योगी खुद कह चुके हैं,”माफियाओं को मिट्टी में मिला दूँगा। प्रयागराज की घटना पर सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति के आधार पर काम कर रही है।” वहीं उप-मुख्यमंत्री ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस कांड की जाँच की जा रही है। जाँच के बाद आप देखेंगे कि अपराधियों को ऐसी सजा दी जाएगी कि आने वाली पीढ़ियाँ भी याद रखेंगी। मामला फास्टट्रैक कोर्ट तक जाएगा।




Labels:

Saturday, June 19, 2021

पहले से शादीशुदा-गर्लफ्रेंड के साथ कराई गई दूसरी शादी,अब तीन तीन दिन...

बीकानेर बुलेटिन



यूपी के रामपुर से बहुत ही दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां पहले से शादीशुदा युवक की दूसरी शादी कराई गई है. अब उसे तीन-तीन दिन अपनी दोनों पत्नियों के साथ रहना होगा. पूरा मामला सोशल मीडिया के जरिए प्यार का है.


 सोशल मीडिया पर प्यार के बाद युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन रिलेशन में रहने लगा था. इस दौरान लड़की प्रेग्नेंट हो गई और उसने एक बच्चे को जन्म दिया.

वहीं पहले से शादीशुदा युवक उसे छोड़कर अपने गांव भाग गया. उसकी गर्लफ्रेंड उसे ढूंढते-ढूंढते आखिरकार उसके गांव पहुंच गई. युवती के वहां पहुंचते ही काफी हंगामा हुआ. मामला सामने आने के बाद उसकी पत्नी को भी पति की दूसरी शादी के लिए राजी होना पड़ा.जिसके बाद उसने अपनी गर्लफ्रेंड से भी शादी कर ली. इतना ही नहीं दोनों पत्नियों के बीच पति का बंटवारा भी हो गया है.

तीन-तीन दिन दोनों पत्नियों के साथ रहेगा

युवक अब अपनी दोनों पत्नियों और माता-पिता के साथ भी रहेगा. युवक को अब अपनी दोनों पत्नियों के साथ ही उनके बच्चों का भी ख्याल रखना होगा. बंटवारे के हिसाब से वह सोमवार, मंगलवार और बुधवार को अपनी पहली पत्नी के साथ रहेगा. तो वहीं प्रेमिका के साथ गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार रहेगा. रविवार को उसे अपने माता-पिता के साथ समय बिताना होगा.

यह अजीबोगरीब घटना रामपुर के ढोंकपुरी टांडा इलाके की है. डेढ़ साल पहले युवक की मुलाकात असम की रहने वाली एक लड़की के साथ फेसबुक पर हुई थी. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर दोनों चंडीगढ़ में लिव इन रिलेशन में रहने लगे. इस दौरान लड़की प्रेग्नेंट हो गई. वहीं लड़की नहीं जानती थी कि वह पहले से शादीशुदा है.



Labels: ,

Sunday, May 30, 2021

आदित्य बनकर कई बार दूल्हा बना आबिद, हुआ अरेस्ट

बीकानेर बुलेटिन




उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लव जिहाद का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी आबिद अपना धर्म छिपाकर कई लड़कियों से शादी कर चुका है. पहली पत्नी से उसके चार बच्चे भी है. लखनऊ की लड़की को इसकी भनक लगी तो उसने थाने में एफआईआर दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी आबिद मूल रूप से आजमगढ़ के हवारा का रहने वाला है. आबिद आदित्य के नाम से कई बाद शादी कर चुका है. आजमगढ़ में उसकी पहली पत्नी से चार बच्चे हैं. मध्य प्रदेश में भी उसने एक हिन्दू लड़की से छिपकर शादी की है. आबिद ने धर्म छिपाकर लखनऊ के इंदिरानगर की लड़की को प्रेमजाल में फंसाया. 

आबिद खुद को क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर आदित्य बताता था. लड़की को जब इसके बारे में पता चला तो उसने इंदिरानगर थाने में एफआईआर दर्ज करायी. लड़की ने आबिद पर रेप करने और 15 लाख रुपए ठगने का आरोप लगाया. लड़की की शिकायत के बाद पुलिस ने लव जिहाद के मामले में एक्शन लिया और आरोपी आबिद को गिरफ्तार कर लिया है.

Labels: ,

Wednesday, April 21, 2021

इस राज्य सरकार ने लिया बड़ा फैसला- फ्री लगाई जाएगी 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन

बीकानेर बुलेटिन




लखनऊ: यूपी की योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा फैसला किया है. भाजपा सरकार प्रदेश में एक मई से शुरू होने जा रहे 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के कोरोना टीकाकरण को फ्री मुहैया कराएगी. 

आपको बता दें की 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 18 साल से अधिक के लोगों को यूपी की योगी सरकार फ्री में वैक्सीन लगाएगी. इसका फैसला योगी आदित्यनाथ सरकार की कैबिनेट में मंगलवार की शाम को किया गया.

Labels:

Friday, February 12, 2021

हलवाई से हुआ प्यार, तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर...

बीकानेर बुलेटिन



आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या  कर दी. इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है. कहा जा रहा है कि पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, मामला आगरा थाना क्षेत्र डौकी के गांव पवावली का है. यहां पर रविवार रात पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला घोंट दिया. सुबह उठकर हल्ला मचा दिया कि पति ने फांसी लगा ली. दरअसल, पवावली निवासी 28 वर्षीय राकेश की शादी 8 वर्ष पहले पूनम से हुई थी. उसके दो बेटे और एक बेटी हैं. सोमवार सुबह पूनम ने हल्ला मचाया कि रात को पति ने फांसी लगा ली. हल्ला सुनकर गांव वाले मौके पर पहुंच गए. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए गांव वाले शव को श्मशान घाट लेकर पहुंचे. इसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी.

मौके पर पहुंची पुलिस को राकेश की मौत पर संदेह हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पत्नी पूनम को हिरासत में लिया गया. छानबीन में पता चला कि तीन साल से उसकी दोस्ती मनसुखपुरा निवासी सोनू से है. वह हलवाई है. एक रिश्तेदार की शादी में खाना बनाने आया था. पूनम से वहां पर मुलाकात हुई थी. दोनों में प्रेम हो गया. राकेश को इसकी जानकारी थी. वह आए दिन क्लेश किया करता था. रविवार को सोनू घर पर आया था. राकेश समय से पहले लौट आया. उसे घर पर देखकर उसने बवाल किया. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मार डाला और सुबह होने पर हल्ला कर दिया फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

Labels: ,

Wednesday, January 6, 2021

महिला के साथ निर्भया जैसी हैवानियत, गैंगरेप के बाद गुप्तांग में रॉड डाली

 


बदायू में महिला के साथ निर्भया जैसी हैवानियत का मामला सामने आया है। पूजा करने गई 50 वर्षीय आंगनबाड़ी सहायिका की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला के गुप्तांग में रॉड जैसी कोई चीज डालने का मामला सामने आया है। उसकी बाईं पसली, बायां पैर और बायां फेफड़ा भी वजनदार प्रहार से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। महिला की मौत की वजह अधिक रक्तस्राव व सदमा लगने से होना सामने आई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी महंत समेत उसके एक चेले व ड्राइवर के खिलाफ गैंगरेप के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। 


मानवीयता को झकझोरने वाली यह सनसनीखेज वारदात उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव की है। यहां की महिला पास के गांव स्थित एक मंदिर पर रोजाना की तरह रविवार को भी गई थी। मुकदमे के मुताबिक देर रात मंदिर का महंत अपनी बोलेरो से उसका शव घर के दरवाजे पर फेंककर चला गया। बताया जाता है कि इससे पहले आरोपी महंत उसे अपनी गाड़ी से इलाज के लिए चंदौसी भी ले गया था। 


परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया लेकिन उघैती के थानेदार रावेंद्र प्रताप सिंह ने परिजनों की फरियाद सुनना तो दूर घटनास्थल का मौका मुआयना तक नहीं किया। सोमवार की दोपहर 18 घंटे बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई। महिला डॉक्टर समेत तीन डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया।


शाम को रिपोर्ट आई तो पता चला कि महिला के प्राइवेट पार्ट में गंभीर घाव थे। काफी खून भी निकल गया था। रिपोर्ट में कोई लोहे की रॉड या सब्बल गुप्तांग में ठूंसे जाने की बात भी सामने आई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट देख अफसर हैरत में हैं। आरोपी बाबा सत्यनारायण, उसका चेला वेदराम व ड्राइवर जसपाल को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। 


एसएसपी संकल्प शर्मा ने कहा कि उघैती थाना क्षेत्र में लगभग 50 वर्षीय महिला का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ हत्या व दुष्कर्म का मुकदमा लिखा गया है। नामजदों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गयीं हैं।

Labels: ,

Monday, December 14, 2020

अनोखी शादी:- मंडप में मां और बेटी ने एक साथ रचाया ब्याह

 


गोरखपुर: उत्तर प्रदेश से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है. गोरखपुर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह में 53 वर्षीय मां और उनकी 27 वर्षीय बेटी ने एक साथ ब्याह रचाया. महिला का नाम बेली देवी है, जिनके पति को गुजरे हुए 25 साल हो चुके हैं. उन्होंने अपने ही पति के छोटे भाई जगदीश (55 वर्षीय) से शादी की है. जगदीश पेशे से एक किसान हैं और अब तक उनकी शादी नहीं हुई थी. इस समारोह में करीब 63 युगल आपस में शादी के बंधन में बंधे, जिसमें एक मुस्लिम जोड़ा भी शामिल रहा.


बेली देवी की सबसे छोटी बेटी का नाम इंदू है. पिछले हफ्ते आयोजित किए गए विवाह समारोह में इंदू ने भी शादी रचाई. बेली देवी ने बताया, "मेरे दो बेटों और दो बेटियों की पहले ही शादी हो चुकी है इसलिए जब मेरी छोटी बेटी की शादी होनी वाली थी, तो मैंने भी अपने देवर संग शादी करने का मन बना लिया. मेरे सभी बच्चे खुश हैं."


इंदू की शादी 29 वर्षीय राहुल से हुई है. उन्होंने कहा, "मेरी मां और मेरे चाचा ने हमारा ख्याल रखा है और मैं बहुत खुश हूं कि अब ये दोनों आपस में एक-दूसरे का ख्याल रखेंगे." इस सामूहिक विवाह समारोह में जिला के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.


Labels: