लाखो की तादाद में नशीली दवाओं के साथ दो चढ़े पुलिस के हत्थे
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर रेंज के आईजी प्रफुल्ल कुमार तथा एसपी प्रीति चंद्रा, पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ के निर्देश पर मेडिकेडेट नशा रोकने को लेकर चलाये जा रहे अभियान ऑपेरशन प्रहार और ऑपरेशन संजीवनी के तहत आज एक अहम कार्रवाई की गई।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जस्साराम, वृताधिकारी हनुमानगढ प्रशांत कौशिक के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ द्वारा गठित डी.एस.टी टीम की सूचना पर लक्ष्मण सिंह पुलिस निरीक्षक, हैड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल सरजीत सिंह, राकेश रमाणा, सुरेश कुमार, रोशन लाल, नंदराम द्वारा अमरपुरा थेहडी के पास नाकाबंदी की गई। इस दौरान हनुमानगढ टाउन की तरफ से एक सफेद पिकअप नंबर -आर.जे-31-जी.बी.-0495 आई, जिस पर दो जने सवार थे। जो अचानक पुलिस की नाकाबंदी देखकर अपनी पिकअप गाडी को भद्रकाली की तरफ भगाकर ले जाने लगे। जिनको मन थानाधिकारी मय स्टाफ ने पीछा किया जाकर रोका गया। गाडी चालक व गाडी में सवार ने अपना नाम संदीप पुत्र अमरलाल जाति अरोडा उम्र 38 साल निवासी वार्ड नंबर 17, सादुलशहर हाल निवासी हनुमानगढ टाउन तो दूसरे व्यक्ति ने खुद को नरेन्द्र सिंह पुत्र अर्जुन सिंह जाति भाट उम्र 25 साल निवासी लखुवाली होना बताया। उनसे भागने का कारण पूछा तो वे संतोषजनक जबाब नहीं दे पाए। पिकअप को चैक किया तो पिकअप गाडी में ट्रांसपोर्ट का सामान भरा हुआ था। सामान के नीचे तलाशी के दौरान 10 कार्टून में भरे 599 डिब्बों में कुल 2,99,350 नशीली टरोमाडोल एनडीपीएस घटक युक्त नशीली टेबलेटस मिली। बरामदशुदा गोलियां ट्रामाडोल साल्ट की है, जो न्यूटेक कम्पनी नई दिल्ली से निर्मित है। इस पर दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया गया है।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home