Saturday, February 6, 2021

मुरलीधर उपाध्याय को नोखा तहसील अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मनोनीत

बीकानेर बुलेटिन


परम मित्र मुरलीधर उपाध्याय को नोखा तहसील अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ मनोनीत होने पर हार्दिक शुभकामनाएँ




विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के देहात युवा अध्यक्ष इतिहास गौड्  की अनुशंसा व युवा प्रदेश महामंत्री संगठन दिनेश ओझा की स्वीकृति एवं युवा प्रदेशाध्यक्ष मुकेश रामपुरा के अनुमोदन से वर्ष 2020 - 2022 हेतु नोखा तहसील युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष तहसील अध्यक्ष के रूप में सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता श्री मुरली उपाध्याय का सर्वसम्मति से अध्यक्ष दायित्व हेतु मनोयन किया गया है !!" आप  निश्चित रूप से सभी समाजजन के साथ और सहयोग से,समाजहित में सक्रिय रहकर संगठन व समाज के लिए मजबूत और सशक्त कार्य करेंगे,शुभकामनाओ सहित गौतम सेवा ट्रस्ट गंगाशहर बीकानेर द्वारा पुनः हार्दिक बधाई शुभकामनाएं अभिनदंन।

विप्र फाउंडेशन बीकानेर जोन 1 बी.राज..( युवा प्रकोष्ठ ) 

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home