Tuesday, March 30, 2021

गंगाशहर: 50 हजार का मोबाइल लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

बीकानेर बुलेटिन







जयपुर से बीकानेर आने वाली बस में यात्री रघुवीर सिंह भाटी निवासी गोपेश्वर बस्ती गंगाशहर को वनप्लस का पचास हजार रुपये का मोबाइल मिला फोन का मालिक न मिलने की स्थिती  में भाटी ने ईमानदारी का परिचय देते हुए  बीकानेर के गंगाशहर थाने में तैनात पुलिसकर्मी हरेन्द्र सिंह को मोबाइल देकर उसके  वास्तविक मालिक तक पहुचाने का निवेदन किया।
मंगलवार को फोन के मालिक की पहचान कर सीकर निवासी अध्यापक नरेश को हरेंद्र सिंह ने गुलाल लगाकर  फोन सुपुर्द किया । नरेश ने भाटी व हरेन्द्र सिंह  का ईमानदारी व कर्तव्यपरायणता के लिए आभार प्रकट किया और कहा कि ऐसे लोगो से आज भी ईमानदारी ज़िंदा है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home