महिला को बंधक बनाकर की मारपीट, मां-बाप भाई पर लगे अपहरण के आरोप
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। महिला ने अपने माता-पिता, दो भाईयों व भाभियों के खिलाफ अपहरण व मारपीट का गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। मामला महाजन थाना क्षेत्र का है। महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसे बंधक बनाकर मारपीट की। उसके बाल खींचे। उसकी बकरियां भी बांध ली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 365, 323, 341 व 354 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।
बताया जा रहा है कि महिला अपनी बेटियों के साथ पीहर ही रहती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस आरोपों के पीछे की सत्यता की जांच कर रही है। क्या वाकई में पिता व भाईयों द्वारा ऐसा कुछ किया गया है या अंदर की बात कुछ और है, यह जांच का विषय है।
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home