Friday, October 7, 2022

Pre DElEd परीक्षा कल, जिन स्कूल्स में सेंटर होगा वहां अवकाश रहेगा

बीकानेर बुलेटिन




प्रदेश के 372 डीएलएड कॉलेज में एडमिशन के लिए शनिवार को Pre DElEd एग्जाम होंगे। शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय की ओर से हो रहे इस एग्जाम का रिजल्ट अगले एक महीने में घोषित करने का प्रयास होगा ताकि पढ़ाई शुरू हो सके। दरअसल, बीएसटीसी पाठ्यक्रम को ही अब DElEd कहा जाता है।परीक्षा के लिए शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है। वहीं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने एग्जाम सेंटर वाले स्कूल्स में शनिवार को छुट्‌टी की घोषणा कर दी है

प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए जरूरी दो वर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम DElEd में प्रवेश परीक्षा शनिवार को दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे होगी। अभ्यर्थियों को आधे घंटे पहले संबंधित केंद्र पर पहुंचना होगा। इस प्री एग्जाम के लिए 5.99 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि बीकानेर से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 18833 है। बीकानेर में डीएलएड के साथ कॉलेजों में 450 सीटें हैं। जिले के इन कॉलेजों में एडमिशन के लिए एक सीट पर करीब 40 से अधिक अभ्यर्थियों के बीच कंपटीशन होगा। इस परीक्षा में राज्य स्तरीय मेरिट के जरिए अभ्यर्थियों को कॉलेजों का आवंटन किया जाएगा। शिक्षा विभाग में परीक्षा के लिए सेंटर गठन का काम शुरू कर दिया है। प्रदेशभर में करीब 530 परीक्षा केंद्र गठित किए जाएंगे। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित सीबीईओ को सौंपी गई है।


शिक्षा विभागीय पंजीयक कार्यालय ने सभी जिलों में ऑब्जर्वर भी लगा दिए हैं। इनके निर्देशन में ही हर जिले में एग्जाम का आयोजन होगा। एग्जाम से एक सप्ताह पहले ही सभी केंडिडेट्स के लिए एडमिशन कार्ड जारी कर दिए गए हैं। ये एडमिशन कार्ड पंजीयक विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध कराए गए हैं। इस एग्जाम के आधार पर बनने वाली मेरिट से स्टूडेंट्स को 372 कॉलेज में एडमिशन दिया जाएगा। इनमें सरकारी व प्राइवेट दोनों तरह के कॉलेज है, जबकि प्राइवेट कॉलेज की संख्या ज्यादा है। बीकानेर के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने बताया कि जिले के सभी सेंटर्स के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।


Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home