Friday, June 4, 2021

कोटगेट क्रॉसिंग,फड़ बाजार पर रैली जैसा माहौल,क्या ऐसे मे हम कोरोना से जंग जीत पायेंगे, देखे वीडियो

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर में अनलॉक के तीसरे दिन भी कहर बरपाने वाली भीड़ देखने को मिली। आज भीड़ पहले दिन से भी अधिक थी। कोटगेट क्रोसिंग, केईएम रोड़, फड़ बाजार व प्रेम जी पॉइंट के दायरे में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने की सारी सीमाएं पार करती नजर आई । दुकानों पर एक समय में  ग्राहक भीड़ देखने को मिली। दुकानें पास पास होने से भीड़ बड़ी होती गई। यही हाल ट्रैफिक का भी रहा।क्रोसिंग खुले होने पर भी जाम का माहौल बना रहा। इस कड़कड़आती धूप मे भी खाकी ,ट्रैफ़िक अपनी मुस्तेदी से डियुटी करती नजर आई ।

पुलिस-प्रशासन बराबर भीड़ नियंत्रित करता पाया। अधिकतर मोड़ पर पुलिस प्रसासन तैनात नजर आया भीड़ को तितर बितर कर रास्ते बनाकर निकाले रहे थे।


बीकानेर व्यापार मंडल व बीकानेर महापौर ने  व्यापारियों के हित में कोरोना संक्रमित से बचने के लिए बाजार खुलने का टाइम बढ़ाने के लिए राजस्थान मे मुख्यमंत्री व प्रशासन से लिखित पत्र देकर निवेदन किया है बाजार खोलने का समय बढ़ाया जाए,जिससे बाजार में भीड़ भाड़ कुछ कम हो सके। 
 
आमजन भी समझने को तैयार नहीं लग रहा। जबकि अभी दूसरी लहर शांत नहीं हुई है। प्रतिदिन इतने मामले आ रहे हैं, जो फिर से स्थितियां बिगाड़ने के लिए काफी है। अब भी भीड़ में कोरोना संक्रमितों के होने की आशंका बनी हुई है। इन सबके बीच बच्चों के लिए ख़तरनाक मानी जाने वाली तीसरी लहर भी डरा रही है। माना जा रहा है कि तीसरी लहर आ चुकी है। तीसरी लहर से संक्रमित बच्चों के मामले भी सामने आए हैं। सरकार ने भी हर सरकारी अस्पताल में बच्चों के इलाज की व्यवस्थाएं शुरू कर दी है। डर है कि आमजन की नासमझी तैयारियां कम साबित ना कर दे। 

बाजारों की यह भीड़ घर जाकर बच्चों को संक्रमित कर सकती है।

SFA हमारे कैमरा मे अनियंत्रित भीड़ को कैमरे में कैद किया। अगर ऐसे ही चला तो फिर से लॉकडाउन लगाने की नौबत भी आ सकती है।

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home