Saturday, December 17, 2022

जिप्सम के अवैध खनन पर जेसीबी व दो ट्रैक्टर पकड़े, आरोपी मौके से फरार

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। खाजूवाला के दंतौर के चक 14 केएचएम में खाजूवाला उपखण्ड अधिकारी ने शुक्रवार को जिप्सम के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर व मशीन को पकड़ा है। इन्हें दंतौर पुलिस को सुपुर्द किया गया। वहीं उपखण्ड अधिकारी ने तहसीलदार खाजूवाला व खनिज अभियन्ता खान एवं भू-विज्ञान विभाग को पत्र भेजा है।

उपखण्ड अधिकारी श्योराम ने बताया कि शुक्रवार को रास्ता खोलो अभियान के मद्देनजर दंतौर क्षेत्र में दौरा किया गया। इस पर चक 15 केएचएम में पहुंचने पर देखा कि यहां जिप्सम का अवैध खनन किया जा रहा था। इस दौरान खनन माफिया एसडीएम की गाड़ी देखकर फरार हो गए। इस पर कार्रवाई कर मौके से एक जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर, एक छानने की मशीन को पकड़ा और दंतौर थाने के सुपुर्द किया गया। इसके बाद उपखंड अधिकारी ने खनिज अभियंता, खान एवं भूविज्ञान विभाग बीकानेर पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा। तहसीलदार खाजूवाला को राजस्थान काश्तकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर प्रकरण कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए। ताकि अवैध खनन की प्रभावी रोकथाम हो सके। इस बारे में जिला कलक्टर को अवगत करवाया गया है व सीओ खाजूवाला, नायब तहसीलदार दंतौर, पुलिस थाना दंतौर को अवैध जिप्सम खनन पर रोकथाम करने को कहा गया।

खाजूवाला क्षेत्र के चक 4 एनजीएम में वन-विभाग व अराजीराज जमीनों से इन दिनों जिप्सम माफिया अवैध रूप से जिप्सम निकाल रहे है। यहां वन-विभाग की भूमि से प्लांटेशन को नष्ट कर जिप्सम निकालने का काम किया जा रहा है। ये जिप्सम माफिया रात के अन्धेरे में अवैध रूप से ट्रकों में जिप्सम भरकर चोरी कर रहे हैं। इस संबन्ध में वन-विभाग के कार्मिकों ने उच्चाधिकारियों को दूरभाष व पत्र के द्वारा अवगत भी करवाया गया है, लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां से राजनीतिक पहुंच वाले लोग व कुछ स्थानीय नेता मिलकर जिप्सम निकाल रहे हैं। क्षेत्र में कई स्थानों पर लीज की आड़ में भी जिप्सम निकालने का काम जोरों पर चल रहा है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home