Sunday, December 4, 2022

शादी समारोह में पहुंचे बदमाश, युवक पर किया हमला, बचाने आए तो की फायरिंग

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। एक युवक ने खुद पर पाइप, सरिया, तलवार और हथियार से लैस होकर हमला करने का आरोप लगाते हुए नोखा थाने में मामला दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज कराने वाले सलमान ने बताया कि उसके दोस्त सीताराम जाट और मुकेश बिश्नोई के बीच दो-ढाई महीने से आपसी रंजिश चल रही है। दोस्त के साथ रहने कारण मुकेश बिश्नोई उससे भी रंजिश रखने लगा। उसके पीछे मुकेश बिश्नोई ने जान से मारने के लिए 10-15 दिन पहले अपनी कैम्पर दौड़ाई मगर वो मोटरसाइकिल से गलियों में भाग कर जान बचाई।

इस प्रकार मुकेश बिश्नोई उसे जान से मारने के लिए कई दिनों से पीछा करता आ रहा है। 2 दिसंबर 22 को परिवार की शादी में आया और खाना खाकर डान्स का प्रोग्राम घर के सामने टेन्ट में देखने लग गए। रात में 2 बजे के करीब मुकेश बिश्नोई, अनिल बिश्नोई, मूलाराम, विराठ शर्मा, विजय गोदारा, रामचन्द्र डूडी, रमेश बिश्नोई और 5-6 अन्य व्यक्ति मुंह पर कपड़ा बांधकर हाथों में लोहे के पाइप, सरिया और हथियार लेकर आए और उसकी गर्दन पकड़कर ले जाने लगे तो उसने शोर मचाया। जिस पर परिवारवालों ने बीच बचाव की कोशिश की तो हमलावरों ने फायर कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने उससे मारपीट की, जिसमें उसका पैर फ्रैक्चर हो गया। इस दौरान आरोपी बहन और मौसी के गहने छीनकर ले गए। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि परिवादी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home