Sunday, December 4, 2022

धोबी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, गंगाशहर में नोटों का बंडल वापस लौटाया

बीकानेर बुलेटिन






बीकानेर। कपड़ों के प्रेस करने वाले एक युवक ने ईमानदारी का परिचय देकर मिसाल पेश कर दी है। गंगाशहर गोपेस्वर बस्ती निवासी संजय बणिया पुत्र रामलाल बणिया की दुकान गाँधी चौक में है जो कपड़ों की प्रेस का कार्य करता है। रविवार को नोखा रोड में संपत पैलेस में शादी समारोह में कपड़े प्रेस करने के लिए अपनी स्टाल लगाई थी। कोट प्रेस करते समय उनको एक नोटों का बंडल दिखा तब उसके अंदर 50000 रुपये मिले।

समाजसेवी संजय खरखोडिया इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि संजय ने तुरंत विवाह समारोह के मालिक को फोन किया और रुपये की जानकारी दी आपके कपड़ों के अंदर 50000 रुपए मिले है तो कृपया आप इसे ले जाइए। मालिक तुरंत वहां पर पहुंचा। मालिक उसकी ईमानदारी से बहुत खुश हुआ और हर तरफ विवाह समारोह में इसकी चर्चा चल रही है।
ज्ञात रहे के धोबी समाज के ऐसे ईमानदारी के परीचय देने की जरूरत नही इस से पहले महीने भी धोबी मुकेश ने चैन, अंगूठी, 40 हजार की रकम भी लोटा कर धोबी समाज को अनूठी मिसाल कायम रख चुके है। संजय बणिया जैसे युवक पर धोबी समाज गर्व महसूस करता है।



Labels:

2 Comments:

At December 4, 2022 at 2:05 PM , Anonymous Anonymous said...

Like and share

 
At December 5, 2022 at 12:20 AM , Anonymous Anonymous said...

Givta r ho beta g

 

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home