Thursday, March 25, 2021

बीकानेर:शुक्रवार को इन इलाकों मे बत्ती गुल

बीकानेर बुलेटिन




विद्युत उपकरणों के रख-रखाव हेतु रहेगी विद्युत आपूर्ति बाधित


बीकानेर, 25 मार्च। विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव के मद्देनजर शुक्रवार को विभिन्न स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

बी.के.ईएस.एल. के सहायक अभियन्ता ने बताया कि विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु शुक्रवार को प्रातः 7 बजे से 10 बजे तक समता नगर, करणी नगर सेक्टर ए.,बी.,डी.,जी.एवं एच., करणीसिंह स्टेडियम, कृषि मण्डी, रोड़वेज, सागर होटल, उरमूल डेयरी, बसन्त विहार, लालगढ़ पैलेस एवं सेक्टर सी (समता नगर) में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।


इसी प्रकार प्रातः 10 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक रायसर गांव, पारीक चैक, कसाईयों की बारी, बिन्नाणी चैक, सोनगिरी कुंआ, दाऊजी मन्दिर रोड, चूनगरों का मोहल्ला, जोशीवाड़ा, दो पीर, डागा चैक, डूडी सिपाहियों का मोहल्ला, भाटियों का चैक, आसानियों का चैक, तेलीवाड़ा, रामपुरिया काॅलेज, बख्तावरों का कुंआ, शिवशक्ति नगर, आदर्श विद्या मन्दिर स्कूल, लोहार काॅलोनी, घड़सीसर गांव, नारायण काॅलोनी, श्रीराम काॅलोनी, बसंत कुंज, तुलसी विहार काॅलोनी में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home