Sunday, January 29, 2023

बीकानेर में यहां से अतिक्रमण चिह्नित कर हटाने के संभगीय आयुक्त ने दिए निर्देश

बीकानेर बुलेटिन




बीकानेर। शहर में अतिक्रमण के विरुद्ध नगर निगम की कार्रवाई लगातार जारी है। सड़कों और फुटपाथ तथा दुकानों के आगे कर रखे अतिक्रमण के विरुद्ध नियमित रुप से कार्रवाई की जा रही है। संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने मॉर्डन मार्केट क्षेत्र में पिछले दिनों हुई कार्रवाई का निरीक्षण किया। कई दुकानों के आगे सीढि़यां और रैम्प के रुप में हो रखे अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। वहीं संभागीय आयुक्त ने चौपड़ा कटला से गोगागेट सर्कल की ओर मार्ग का निरीक्षण किया। मार्ग पर हो रखे अतिक्रमण चिह्नित कर हटाने के निर्देश दिए। निगम दल की ओर से यहां सौ से अधिक अतिक्रमण पर लाल क्रॉस लगाए गए। इस दौरान निगम होमगार्ड प्रभारी ऋषिराज आचार्य सहित होमगार्ड के जवान मौजूद रहे।

Labels:

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home