दो दिनों से लापता व्यक्ति का मिला शव
बीकानेर बुलेटिन
बीकानेर। दो दिनों से लापता व्यक्ति का शव मिलने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में पांचू थाने में मृतक के चाचा महावीर सिंह ने मर्ग दर्ज करवायी है। घटना निम्ब का तालाब किशनासर में 6 अगस्त की है। इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया कि उसका 35 वर्षीय भतीजा पिटूसिंह जो कि दो दिनों से लापता था और घर पर नहीं आया था। प्रार्थी ने बताया कि उसको सूचना मिली की निम्ब का तालाब किसनासर में उसका शव पड़ा है। प्रार्थी ने मौके पर पहुंचकर पता लगाया तो शव उसके भतीजे का ही निकला। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Labels: #बीकानेर
0 Comments:
Post a Comment
Subscribe to Post Comments [Atom]
<< Home