Monday, February 15, 2021

भाई ने अपनी बहन की कुल्हाड़ी मारकर की हत्या

बीकानेर बुलेटिन



बीकानेर। संभाग के हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में एक भाई ने अपनी ही बहन की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। मृतका का नाम इंदिरा है। पुलिस ने फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है, लेकिन प्रारंभिक तौर पर बताया जा रहा है कि भाई अपनी बहन की गतिविधियों पर भरोसा नहीं था। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। वहीं, आरोपी भाई की तलाश की जा रही है। मामले में मृतक युवती के पिता मंगा सिंह ने अपने ही बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया गया कि बेटे गगनदीप ने घटना को अंजाम दिया है। मारपीट के दौरान कुल्हाड़ी से बेटी इंदिरा की गर्दन पर वार कर दिया। इंदिरा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना पीलीबंगा थाना क्षेत्र के बड़ोपल की है। फिलहाल पीलीबंगा पुलिस मामले की जांच में जुटी है। उप निरिक्षक राम प्रकाश पूरे मामले की जांच में जुटे हैं।

Labels: ,

0 Comments:

Post a Comment

Subscribe to Post Comments [Atom]

<< Home